Sagun Sathi

Sagun Sathi sagunsathi

16/05/2023

ra Katora 😭😂😂😂

बच्चा लाईन के अंत में बैठा है सिर्फ इसलिये कि उसका मजाक न उड़े,उसको पता है वो अपने माँ पिता का लाडला है पर वो चाहकर भी उ...
13/05/2023

बच्चा लाईन के अंत में बैठा है सिर्फ इसलिये कि उसका मजाक न उड़े,उसको पता है वो अपने माँ पिता का लाडला है पर वो चाहकर भी उसको नई शर्ट नहीं दिला सकते,पर इस बच्चे को नई शर्ट नहीं बल्कि नई जिंदगी जीने की जिद है और मुझे यकीन है ईश्वर इसकी मदद करेंगे।

07/05/2023

यह बात उन दिनों की है जब बाबासाहेब दिन-रात संविधान लिखने के काम में लगे हुए थे। चौधरी देवीदास जी इस रात अन्य लोगों के सा...
03/05/2023

यह बात उन दिनों की है जब बाबासाहेब दिन-रात संविधान लिखने के काम में लगे हुए थे। चौधरी देवीदास जी इस रात अन्य लोगों के साथ बाबासाहेब की कोठी पर ठहरे हुए थे। रात को जब उनकी आंखें खुली तो उन्होंने देखा की बाबासाहेब के अध्ययन कक्ष की लाइट जली हुई है , खिड़की से झांक कर देखा तो पता चला कि बाबासाहेब ने अपनी बाई टांग छत के पंखे से बांधकर लटका रखी है!

यह देखकर चौधरी साहब की समझ में कुछ नहीं आया, सुबह होने पर चौधरी साहब ने साहस जुटाकर अचरज भरे स्वर में बाबासाहेब से पूछा बाबासाहेब रात को हमने देखा कि आपने अपनी एक टांग पंखे से बांध कर लटका रखी है।

बाबासाहेब बीच में ही तुरंत हंस पड़े और बोले अरे हमारी टांग में बहुत दर्द होता था और हमको नींद भी बहुत जोर से आ रही थी टांग पंखे से बांधकर लटकाने से दर्द भी भाग गया और नींद भी।

अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो संविधान के जरिए आपको कुछ भी नहीं दे पाएंगे" वास्तव में बाबा साहेब प्राकृतिक नियमों को भी ताक पर रखकर संविधान का कार्य पूरा करते रहे। ना कभी दर्द की परवाह की ना नींद की ना भूख की और ना ही प्यास की संविधान बनाने जैसे कठिन काम के करने से बाबा साहेब का स्वास्थ्य दिन-ब-दिन और अधिक बिगड़ता चला गया।

यह सब बाबासाहेब को हमारे गौरव वर्धन के लिए ही सहना पड़ा।
ऐसे थे हमारे बाबा साहेब।🙏🙏

30/04/2023

Ye nahi krna tha yar

Address

Madurai

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sagun Sathi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sagun Sathi:

Share

Category