Surbhee Lavania

Surbhee Lavania कलम और काग़ज़ की मोहब्बत कराने का ज़िम्मा उठाया है इस हयात में उसी कोशिश के चलते आवाज़ भी देलेते हैं।

01/05/2025

उम्दा 🙌🙌🙌

कभी-कभी…अपने भीतर की शांति के लिए, कुछ बातों को भूल जाना जो आपको जीवन जीने के नियमों के रूप में सिखलायी गई हैं ज़रूरी हो...
13/04/2025

कभी-कभी…
अपने भीतर की शांति के लिए, कुछ बातों को भूल जाना जो आपको जीवन जीने के नियमों के रूप में सिखलायी गई हैं ज़रूरी हो जाता है…

मैं सही और ग़लत के बीच अपने आपको आज कहीं फँसा हुआ महसूस करती हूँ,

इसलिए नहीं क्योंकि मैं जानती हूँ सही और ग़लत के बीच का फर्क,

बल्कि इसलिए क्योंकि दोनों पहलुओं का अपना एक वज़न है।

दोनों में ऐसी निहित हैं कुछ आवाज़ें जिन्हें मैंने हमेशा महसूस किया है।

और फिर भी… खामोशी ज़्यादा सुरक्षित लगती है,
किसी भी दिशा में क़दम बढ़ाने से पहले।

क्या आप कभी उस जगह पर रहे हैं?

जहाँ दिल एक तरफ खींचता है, और दिमाग़ दूसरी ओर?

जहाँ “सही” करना, किसी के साथ धोखा जैसा लगता है…
और “ग़लत” करना… आज़ादी जैसा?

या जो मेरा सही है वो उसका ग़लत है और मेरा ग़लत उसका सही , अक्सर चेतना तो यही कहती है कि सबका अपना सही होता है ,,,,

ये उलझन, एक सच है या शायद… ये बस एक फेज़ है।

जब तक स्पष्टता नहीं आती,
तब तक… यहीं रुक जाती हूँ।
सोचती हूँ।

और एक गहरी साँस लेती हूँ।

और कुछ बातें कोशिश करती हूँ, कि भूल जाऊँ कि जिन्हें हमने संस्कार का नाम दिया है, और चली जाऊँ आज़ादी की राह ,,,

#उलझन #सही #ग़लत #ज़िंदगी #मूल्य

वो लड़की जो सबसे अलग थी, एक लड़की जो बस कुछ हटकर करना चाहती थी , वो जिसे समाजीकरन से एक अलग सी चिढ़ थी लेकिन फिर भी अपने...
28/02/2025

वो लड़की जो सबसे अलग थी, एक लड़की जो बस कुछ हटकर करना चाहती थी , वो जिसे समाजीकरन से एक अलग सी चिढ़ थी लेकिन फिर भी अपने पंखों को उतनी ही उड़ान देती थी जितनी माँ की आँखों को बर्दाश्त थीं, वो लड़की जो दूर किसी कोने से उन लम्हों को ढूँढ लेती थी जिनपर किसी की नज़र ना हो , उन चेहरों को पढ़ लेती थी जिनमे अरसों पुरानी उदासी की धूल एक मुस्कुराहट ने छुपा रखी हो |

#जानते हो इसके दोस्त वो होते हैं जिनमे कुछ छुपा हो , सरल से सुलझे लोगों से ये कभी हाल नहीं पूछती , ये लड़की जो एक पल में किसी को भी हंसा देने का हुनर रखा करती थी , ये लड़की जिसका दोस्त होता था स्कूल का वो बूढ़ा गार्ड, मोहल्लों की वो नाईंन ताई , बाबा की चार बजे वाली चाय के किस्से , और वो गली का सबसे बदमाश और छुपारुस्तम बच्चा जिसकी बातें सिर्फ इसे पता होती थीं |

यही लड़की जो सब कुछ ठीक कर देने का अपनी माँ से दावा करती थी , यही लड़की जो सपनों की दुनिया को असल बना देने का हुनर रखा करती थी , आज अपनी ही उलझनों को नहीं सुलझा पा रही है , अपने ही ख्यालों से डर लगने लगा है इसे , वो लड़की जिसकी आभा से हर कोई अपनी तौडी चढ़ा लेता था , आज वो ही लोगों से डरने लगी है , उसे इंसानों से चिढ़ मचती है , उसे कोई अच्छा नहीं लगता, थक गई है वो इस गुब्बारे से ।

ख़ुद की याद बहुत करती है लेकिन डरती है कि जैसी वो थी उससे फिर से मिलेगी तो क्या करेगी ?

#लड़की

जिस दिन मेरा जन्म हुआ उस दिन आगरा के लेडीलाइन हस्पताल से लाल रंग के PNT पर एक फ़ोन आया , उस तरफ़ से एक डरती सी आवाज़ ने ...
10/11/2024

जिस दिन मेरा जन्म हुआ उस दिन आगरा के लेडीलाइन हस्पताल से लाल रंग के PNT पर एक फ़ोन आया ,
उस तरफ़ से एक डरती सी आवाज़ ने कहा कि लड़की हुई है ।

इस बात का प्राकृतिक जवाब यही होना चाहिए था शायद चलो ठीक है , बहु की तबीयत ठीक है ? जच्चा बच्चा सब खैरियत ? लेकिन ऐसा हुआ नहीं , मेरी दादी रसोई में थी और ज़ोर ज़ोर से अपना मूड ( सर) उसने स्लैप पर पटका और उनकी ज़ुबान से शब्द निकल रहे थे , अरी मैया फिर छोरी जाई दई, मेरो छोरा तो ज़िन्दगी भर छोरीन को ब्याह ही करतो रहेगो, खैर ईश्वर की कृपा से हमारे घर में खाने पीने, ज़मीन, या धन के मामले में ख़ास कमी थी नहीं लेकिन हाँ दादी के हिसाब से घर में लड़कियों का पैदा होजाना जैसे घर में ग़रीबी का एक दौर आजाना था , तो वैचारिक ग़रीबी का दौर मेरे घर में काफ़ी पुराना चला आरहा था , जिसका शिकार मेरी माँ विवाह के बाद से अपनी आखरी साँस तक रहीं , और मेरी बहने पैदा होने से लेकर अपने विवाह तक, ख़ुश क़िस्मती से मेरा जन्म मेरी बड़ी बहन से १५ साल बाद और बड़ी के बाद की बहन से १० साल बाद हुआ तो मुझ पर ख़ास असर उन्होंने इस मानसिकता का पड़ने नहीं दिया , और मेरी तरबियत एक अलग ढंग से करी गई, मेरा सोचने समझने का तरीका बचपन से ही अलग था ,

जैसे - मम्मी को अक्सर गाँव की महिलायें दया के भाव से देखतीं , ना जाने क्यों लेकिन घर में एक लड़का होना एक विलासिता के रूप में देखा गया है शुरू से हमारे समाज में, और इसी विलासिता से अछूती मेरी माँ को अभागन, बेचारी और तीन बोझों की माँ जैसे विशेषण गाँव की महिलाएं देती रहतीं,

उस समय मुझे यह बातें समझ तो नहीं आई लेकिन जैसे ही में मम्मी के बगल में जाके वो लकड़ी के पटरे की छोटी से जगह में जाकर बैठी और मम्मी से चिपकती बात हमेशा मम्मी के पास लड़का ना होने पर आजाती, और मम्मी का वो उतरा हुआ सा चेहरा देखकर मेरी तौड़ी चढ़ जातीं और बिना कुछ बोले मैं वहाँ से भाग जाती ।

खैर यह सब सालों चला धीरे- धीरे घर, मोहल्ला , गाँव विकास की ओर अग्रसर हुआ लेकिन हमारे पास भाई या मेरी माँ के पास बेटा ना होने का ताना चलता रहा,

पापा और दादाजी हीरो थे तो उन्होंने हमें लड़की होने के बावजूद शिक्षा की ओर अग्रसर कराया और हम तीनों शिक्षित हुईं , और बढ़ती रहीं , फिर सबने इस बात को समझ लिया था कि इन्हें भाई या मेरे माता पिता को बेटे की ख़ास आवश्यकता है नहीं ।

अचानक मेरी माँ को एक भयावह बीमारी हो गई समाज को फिर एक बार मौक़ा मिला , कैसे होगा इसका ?

दादी बोली लो अब खटिया में पड़ी मेरे बेटे से सेवा भी करायेगी ।

बीमारी से मम्मी लड़ीं और बेहतरीन तरीके से लड़ीं हम सबने एक साथ यह लड़ाई लड़ी और मम्मी हमें बहुत कुछ सिखा कर एक जीवन समझाकर वीरगति को प्राप्त हुईं,,, लेकिन ये समाज उस आखरी सांस पर भी नहीं माना , मेरे पिता को भीतर के कचोटने दौड़ा और अब बात आई कौन देगा मुखाग्नि बेटा तो नहीं है ?

आज में फूट गई और जितनी ज़ोर से भीतर से आवाज़ निकल सकती थी उतनी ज़ोर से चिल्लायी , मैं दूँगी ,,, मैं करूँगी , मैं जाऊँगी ,, दूर करदो मेरी माँ से उन सब ढोंगियों को जो पूरे जीवन उसे रुलाते रहे ,,, मैंने देखा था मम्मी मुस्कुरा रहीं थी ,,,,

खैर लोग अभी भी कहते हैं कि देखेंगे कब तक रहेंगी साथ ।।

Hey Hey! Your Favourite Girl is here with a historical dose for your ears 🎙️The latest Hindi Audio Explainer under the b...
29/10/2024

Hey Hey! Your Favourite Girl is here with a historical dose for your ears 🎙️
The latest Hindi Audio Explainer under the banner of "Naree" is about Queen Avantibai - The Woman Warrior of Ramgarh 🎙️

In this episode, we explore the life and legacy of Queen Avantibai, the courageous warrior of Ramgarh who played a pivotal role in the 1857 rebellion.

This episode is for anyone inspired by the bravery and resilience of this remarkable woman in Indian history.

📌 Key Highlights:
hashtag to Queen Avantibai's Life
hashtag contributions to the 1857 rebellion
hashtag of her courageous acts and leadership

I invite you all to listen and share your feedback. Your thoughts and suggestions are incredibly valuable to your favorite girl for continuous growth and betterment.

🔗 https://www.jagran.com/podcast/queen-avantibai-a-rebellious-women-warrior-of-ramgarh-from-1857-fight/clip/a721dc97-92ac-4408-8aaa-b218008805b6

hashtag hashtag hashtag hashtag hashtag hashtag hashtag hashtag hashtag hashtag hashtag hashtag hashtag hashtag hashtag hashtag

वो तुमसे पूछेंगे कि तुम इतनी डरी हुई क्यूँ हो?  तुम्हारा यही उत्तर लाज़मी होगा कि आपने मेरे पास कोई विकल्प नहीं छोड़ा।चय...
18/09/2024

वो तुमसे पूछेंगे कि तुम इतनी डरी हुई क्यूँ हो? तुम्हारा यही उत्तर लाज़मी होगा कि आपने मेरे पास कोई विकल्प नहीं छोड़ा।

चयन जैसी एक मामूलन सी एक इच्छा एक ऐसी विलासिता है जो महिलाओं को सबसे कम दी जाती है,
उन्हें हर चीज़ के लिए प्रयास करना पड़ता है। चाहे वह उनकी वित्तीय स्वतंत्रता हो या बाहरी दुनिया में उनका अस्तित्व ।

उन्हें बस अपने दम पर सब कुछ जुगाड़ना पड़ता है और इन चुनौतियों के बीच, उसे वास्तव में जो गँवाना पड़ता है वो होती है उसकी अपनी स्वतंत्रता ।

क्यूँ कि मानवीय संरचित यह दुनियाँ जिसे आप सभी समाज कहते हैं यह एक जेल है तमाम ख़्वाब, ख़याल जिसमें कैद होकर, अपनी स्वतंत्रता मानते हुए, उसे दुनिया के उन तरीकों से और अधिक घुटन होती है जिसका वह विरोध कभी नहीं कर सकती... उसे वहां ले जाया जाता है जहां हवाएं उसे ले जाती हैं, जहां परम्परायें उसे ले जाती हैं उसका उड़ने या गिरने पर कोई नियंत्रण नहीं होता है।

कुछ यूँ बर्बाद करता है समाज महिलाओं को

अहिल्याबाई होलकर | काशी विश्वनाथ का पुनर्निर्माण करने वाली महान रानी |👇Tap the below mentioned link :)https://www.jagran...
30/08/2024

अहिल्याबाई होलकर | काशी विश्वनाथ का पुनर्निर्माण करने वाली महान रानी |
👇Tap the below mentioned link :)
https://www.jagran.com/podcast/historical-tales-of-rebellious-women-with-surbhee/9c8c3c88-7677-43ec-9cec-b08a00bf404e

जानिए उस महान रानी की कहानी, जिन्होंने न केवल अपने साहस और न्यायप्रिय शासन से इतिहास रचा, बल्कि काशी विश्वनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण कर उसे एक नई पहचान दी। इस ऑडियो में सुनें, कैसे अहिल्याबाई ने अपने अद्वितीय योगदान और अदम्य इच्छाशक्ति से देश को एक नई दिशा दिखाई। उनकी प्रेरणादायक गाथा हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है।

जानिए विश्व की पहली साम्राज्ञी रानी के बारे में जिसके नाम से जारी हुए थे दुनियाँ में सिक्के   As you already knew I took...
12/07/2024

जानिए विश्व की पहली साम्राज्ञी रानी के बारे में जिसके नाम से जारी हुए थे दुनियाँ में सिक्के

As you already knew I took a to deliver all the versatile, Rebellious and dynamic women of indian history.

Keep supporting your Girl 🫶



Ep2- विश्व की सबसे पहली साम्राज्ञी सातवाहन वंश की रानी “नागनिका”

काफ़ी वक्त से आप तक ये सीरीज़ पहुँचाने का मन था, आज फाइनली शुरुआत हुई 🫶 I pledge to deliver all the versatile, Rebelliou...
05/07/2024

काफ़ी वक्त से आप तक ये सीरीज़ पहुँचाने का मन था, आज फाइनली शुरुआत हुई 🫶

I pledge to deliver all the versatile, Rebellious and dynamic women of indian history.

नारी- भारत की ऐतिहासिक गाथाएँ, यहाँ मैं आप तक पहुँचाऊँगी प्रतिबंध की हर टूटती दीवार जिसे तोड़ा गया हौंसलों के हथौड़ों से .

supporting your Girl 🫶

Tap 👇🏻

https://omny.fm/shows/historical-tales-of-rebellious-women-with-surbhee/a-story-of-the-versatile-and-rebelious-queen-of-kashmir-didda

Ep-1: कश्मीर की रानी दिद्दा- जिसने 35000 सेना की टुकड़ी को 45 मिनट में ही हार चखा दी |

  ! After fighting with a whole universe of thoughts, words and an anxious phase. Here i am with one more attempt to lif...
04/07/2024

! After fighting with a whole universe of thoughts, words and an anxious phase.

Here i am with one more attempt to life and to chase the new better me.

So dear you if you are also facing that don’t want to do anything kind of phase,,, keep calm, everything will be alright, you will again be your old versions of better you.

You will soon be you, kehte hain na asal समझ तभी आती है जब आपको मरने के ख़याल आने लगें,,, तो हौंसला रखिए अगर आप भी एक बार मरने का ख़याल कर चुके हैं, मुबारक हो आपने समझ को पा लिया है और अब आप असल में जीने लगे हैं 🫶🙌

Address

New Delhi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Surbhee Lavania posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Surbhee Lavania:

Share