03/12/2025
संकट में उम्मीद का दूसरा नाम है—विराट कोहली। SA कोच की आलोचना को उन्होंने दिल पर नहीं, बल्ले पर लिया और योद्धा की तरह दो शतक पूरे किए—53वां वनडे, 84वां इंटरनेशनल। आज असली फैन वही हैं जो बुरे समय में भी किंग को आशीर्वाद देते रहें। बधाइयाँ रुकनी नहीं चाहिए।