Raya is well connected to Delhi, Aligarh, Hathras, Mathura and Palwal, Noida and Greater Noida Ghaziabad raya has a peaceful and friendly environment. स्वागत है आप सभी का राया न्यूज के नाम से शुरू किये गए एक फेसबुक पेज पर या यूँ कह लें एक ऐसे प्रयास की ओर जो की कई दिनों से मेरे (मोहित गौड़) व नितिन दुबे भाई के मन में छुपा हुआ था जो आज हम एक पेज के रूप में आपके सामने प्रस्तुत कर रहे है. आपके समर्थ
न के बिना हमारा ये प्रयास पूरा नहीं होगा।
दोस्तों कोई भी व्यक्ति कितना भी आगे बढ़ जाये अपना जन्मस्थान जहाँ उसने अपना बचपन गुजारा हो वो गलियां जो उसके बचपन की शरारतों की गवाह बनी हों उन्हें वह कभी नहीं भुला सकता।
हम भी यहाँ उन्ही गलियों, मोहल्लों, सड़कों व यहाँ होने वाले आयोजनों और यहाँ होने वाली अन्य गतिविधियों के बारे में खुलकर चर्चा करेंगे।
हम यहाँ के जनप्रतिनिधियों, राया से जुड़े हुए हर व्यक्ति से निवेदन करते है की वो राया से जुडी हुई कोई भी भी बात इस पेज पर शेयर करें। ताकि कोई भी बात केवल एक जगह तक सीमित ना रहे। हम कोशिश करेंगे कि आपके सभी के सहयोग से हमारी बात ऊपर तक पहुंचे।
आशा है की आप सभी हमारे इस प्रयास को पसंद करते हुए हमारे इस पेज को लाइक करेंगे।
आपका मोहित गौड़