Mauganj vlogger fans

Mauganj vlogger fans सुधरी हे तो बस मेरी आदते वरना।
मेरे शौक वो तो आज भी तेरी औकात से ऊँचे हैं।

जय श्री परशुराम🚩
04/05/2025

जय श्री परशुराम🚩

*पत्रकार प्रद्युम्न शुक्ला ने पेश की मानवता की मिशाल*  *दुर्घटना में घायल युवक को पहुंचाया अस्पताल*  *चारों तरफ हो रही त...
20/04/2025

*पत्रकार प्रद्युम्न शुक्ला ने पेश की मानवता की मिशाल*

*दुर्घटना में घायल युवक को पहुंचाया अस्पताल*

*चारों तरफ हो रही तारीफ*

एक ओर जहां दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक दुर्घटना के बाद घायल अवस्था में तड़पता रहा और व्यस्त मार्ग में राहगीर आते जाते रहे,लेकिन किसी ने मदद करना तो दूर घटना स्थल पर रुकना तक उचित नहीं समझा,वही दूसरी ओर एक यू ट्यूबर पत्रकार ने मानवता की मिशाल पेश की।दरअसल मऊगंज जिले के हनुमना तहसील के हनुमाना शाहपुर मार्ग पर दावा तिबारियान के पास तेज रफ्तार से आ रहा बाइक सवार एक युवक पुल के एंगल में टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गया।युवक की बाइक पुल के एंगल में फंस कर लटकती रही और गंभीर रूप से घायल दुर्घटना ग्रस्त युवक वही पड़ा रहा ।इस बीच आधे घंटे तक राहगीर आते जाते रहे लेकिन किसी ने वहां रुक घायल युवक की मदद करना उचित नहीं समझा।लगभग आधे घंटे बाद अपनी कार से गुजर रहे मऊगंज जिले के प्रतिष्ठित यू ट्यूबर पत्रकार प्रद्युम्न शुक्ला की नजर जैसे ही उस युवक पर पड़ी वे तुरंत घटना स्थल पर रुक कर गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े युवक को खुद उठाकर अपनी कार के पास ले आए और 108 एंबुलेंस को फोन लगाकर घटना की गंभीरता से अवगत कराए।इतना ही नहीं अकेले ही घायल युवक को अपनी कार में बैठकर अस्पताल ले जाने लगे ।इतने में 108 एंबुलेंस वहां पहुंच गई तब घायल युवक को प्राथमिक चिकित्सा दिलाकर एंबुलेंस में बैठाया।तब तक वहां भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हो चुकी थी।सभी ने पत्रकार प्रद्युम्न शुक्ला के इस साहस और मानवीयता की प्रशंसा की।इस प्रकार एक पत्रकार ने मानवीय धर्म का पालन करते हुए मानवता की मिशाल पेश की।एक ओर जहां वहां से निकल रहे यात्रियों ने वहां रुकना तक उचित नहीं समझा वही दूसरी ओर पत्रकार प्रद्युम्न शुक्ला ने साहस और मानवीयता का परिचय देते हुए साबित कर दिया कि पत्रकार सिर्फ प्रशासन की कमियों को नहीं उजागर करते बल्कि जरूरत पड़ने पर समाज के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाने में भी पीछे नहीं रहते।बताया गया है कि प्रद्दुम्न शुक्ला इसके पूर्व भी कई बार ऐसी परिस्थितियों में लोगों की मदद कर मानवता की मिशाल पेश कर चुके हैं।
बहरहाल रीवा मऊगंज जिले के यू ट्यूबर पत्रकार प्रद्युम्न शुक्ला के इस कार्य की पूरे जिले में सराहना हो रही है।

 ❤️
27/11/2024

❤️

😊
26/11/2024

😊

जय श्री राम🙏
19/11/2024

जय श्री राम🙏

हम जख्म गहरे देंगे,तुम थोड़ा सब्र तो करो।
18/11/2024

हम जख्म गहरे देंगे,
तुम थोड़ा सब्र तो करो।

❤
17/11/2024

💕
09/11/2024

💕

हम जख्म गहरे देंगे,तुम थोड़ा सब्र तो करो।
07/11/2024

हम जख्म गहरे देंगे,
तुम थोड़ा सब्र तो करो।

💕❤😊
04/11/2024

💕❤😊

🙏
03/11/2024

🙏

Address

Mauganj

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mauganj vlogger fans posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mauganj vlogger fans:

Share