18/06/2025
बेजुबानों को कब मिलेगा इंसाफ गौ हत्या और जीवो की हत्या कब बंद होगी
मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम डिलहा 395 में मूक प्राणियों पर हुई बर्बरता ने समूचे ग्रामीण समाज को झकझोर कर रख दिया है। गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा अपने खेत में जानबूझकर फैलाए गए बिजली के करंट की चपेट में आकर एक गाय और एक भैंस की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा नहीं – पूर्व नियोजित जानलेवा जाल था, जो अब सवाल बनकर प्रशासन के सामने खड़ा है:
"अगर यह किसी इंसान के साथ होता, तब भी क्या इतनी ही शिथिलता होती?"
#गौरक्षक☣️💪🔱🚩 #गौहत्या_बंद_करो_सरकार
#बेजुबान