News Sense India

News Sense India "Dohari Time TV था हमारी शुरुआत, News Sense India है हमारा भविष्य!"

01/11/2025

“चुनाव में हिंसा! दुलारचंद यादव केस ने हिला दी बिहार की सियासत |

31/10/2025

असमय बारिश ने किसानों की फसल को किया तहस नहस ।

31/10/2025

मऊ के
कोपागंज थाना क्षेत्र में पाच वर्षीय मासूम बच्ची के साथ रेप मुकदमा दर्ज

बिहार के पटना जिले की मोकामा विधानसभा सीट पर जन सुराज पार्टी का प्रचार कर रहे दुलारचंद यादव की गुरुवार को हत्या कर दी गई...
30/10/2025

बिहार के पटना जिले की मोकामा विधानसभा सीट पर जन सुराज पार्टी का प्रचार कर रहे दुलारचंद यादव की गुरुवार को हत्या कर दी गई। बसावनचक गांव में वे गुरुवार को जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्षी के साथ चुनाव प्रचार कर रहे थे। आरोप हैं कि अपराधियों ने गोली मारकर हत्या करने के बाद दुलारचंद यादव को गाड़ी से भी कुचला। दुलारचंद की गाड़ी पर गोलियों के निशान मिले हैं। वारदात के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया है।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति नियंत्रित करने में जुट गए। परिजन दुलारचंद की हत्या का आरोप मोकामा से बाहुबली पूर्व विधायक एवं जेडीयू के उम्मीदवार अनंत सिंह पर लगाया है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। रेंज आईजी जितेंद्र राणा ने बताया कि मौके पर अधिकारियों को भेजा गया है। पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुटी है।

30/10/2025

“चुनाव के बाद भाजपा नहीं बनाएगी नीतीश को सीएम: अखिलेश यादव












आज दिनांक: 30.10.2025 को सूचना मिली कि एक महिला अपने दो बच्चों के साथ नदी में कूद कर जान देने जा रही है सूचना के आधार पर...
30/10/2025

आज दिनांक: 30.10.2025 को सूचना मिली कि एक महिला अपने दो बच्चों के साथ नदी में कूद कर जान देने जा रही है सूचना के आधार पर महिला की तलाश करते हुए दोहरीघाट पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा महिला तथा उसके दोनो बच्चों को रेस्क्यू कर थाने पर लाया गया उसके परिजनों को बुलाया गया सभी की काउंसलिंग की गई तथा महिला व उसके दोनों बच्चों को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया महिला पारिवारिक कलह से उबकर नदी में कूद कर आत्महत्या करने की सोच रही थी आत्महत्या करने के लिए बीच पुल से चलांग लगाने वाली थी की समय रहते पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को रेस्क्यू कर थाने पर लाई दोहरीघाट पुलिस की इस कार्रवाई से महिला के परिजन अति प्रसन्न दिखे

28/10/2025

अब आपके मोबाइल पर कॉल आएगी तो सिर्फ नंबर नहीं, बल्कि सामने वाले कॉलर का असली नाम भी दिखेगा. दूरसंचार विभाग यानि DoT ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि वे अगले एक हफ्ते के भीतर कम से कम एक सर्किल में कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन सेवा शुरू करें. अब इस सुविधा के लागू होने के बाद फोन उठाने से पहले ही आपको यह पता चल जाएगा कि कॉल किसके नाम से आ रही है.

छठ महापर्व पर व्रती महिलाओं ने भगवान सूर्य को दिया अर्घ्य संपन्न हुआ  वहां पर का यह त्यौहार देखिए ।
28/10/2025

छठ महापर्व पर व्रती महिलाओं ने भगवान सूर्य को दिया अर्घ्य संपन्न हुआ वहां पर का यह त्यौहार देखिए ।

छठ पर्व की झलकियां।
28/10/2025

छठ पर्व की झलकियां।

28/10/2025

सरयू तट नईबाजार पर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के लिए व्रती महिलाएं जल मेें खड़े होकर भगवान सूर्य की उपासना कर रही है

27/10/2025

छठ महापर्व की लाइव कवरेज नईबाजार सरयू तट से

27/10/2025

नईबाजार सरयू तट पर छठ घाट का नजारा शाम के वक्त

Address

Maunath Bhanjan

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Sense India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Sense India:

Share