News Sense India

News Sense India "Dohari Time TV था हमारी शुरुआत, News Sense India है हमारा भविष्य!"
(1)

बलात्कार के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को जेल में लाइब्रेरियन क्लर्क का जिम्मा स...
08/09/2025

बलात्कार के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को जेल में लाइब्रेरियन क्लर्क का जिम्मा सौंपा गया है. प्रज्वल की जिम्मेदारी साथी कैदियों को किताबें देना और उधार ली गई किताबों का रिकॉर्ड रखना है. प्रज्वल रेवन्ना परप्पना अग्रहारा जेल में बंद हैं. एक जेल अधिकारी के मुताबिक, प्रज्वल रेवन्ना को अपनी दैनिक जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए हर दिन के 522 रुपये मिलेंगे. बता दें कि जेल के नियमों के मुताबिक, आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदियों को किसी न किसी प्रकार का श्रम करना पड़ता है.

08/09/2025

65 वर्षी बुजुर्ग ने किया 15 वर्षीय बालक के साथ रेप।
#बिजनौर

7 सितंबर के चंद्र ग्रहण से सामने आईं दुनियाभर से तस्वीरें... आपके शहर से नज़र आया था Red moon?
08/09/2025

7 सितंबर के चंद्र ग्रहण से सामने आईं दुनियाभर से तस्वीरें... आपके शहर से नज़र आया था Red moon?

योगी आदित्यनाथ ने BCCI से की खास मांग, बोले- यूपी में एक नहीं 4 रणजी टीमें बनाएंमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को इका...
07/09/2025

योगी आदित्यनाथ ने BCCI से की खास मांग, बोले- यूपी में एक नहीं 4 रणजी टीमें बनाएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को इकाना स्टेडियम में आयोजित UP T20 लीग के फाइनल मुकाबले में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने क्रिकेट से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय रखते हुए बीसीसीआई से अनुरोध किया कि उत्तर प्रदेश की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए चार टीमों का गठन किया जाए. उन्होंने कहा कि “25 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश जैसे राज्य के लिए सिर्फ एक रणजी टीम होना न्यायसंगत नहीं है. हमारे यहां लाखों युवा क्रिकेट खेलते हैं और उनमें से बहुतों को सही मंच ही नहीं मिल पाता. अगर चार टीमें होंगी तो खिलाड़ियों को ज्यादा मौके मिलेंगे और भारतीय क्रिकेट को भी फायदा होगा.”

07/09/2025

ईडी ने सुब्रत रॉय के बेटे को भगोड़ा घोषित किया
1.74 लाख करोड़ के घोटाले में ED ने दाखिल की चार्जशीट सुब्रत रॉय की पत्नी सपना रॉय, उनके बेटे सुशांतो रॉय का भी नाम शामिल

07/09/2025

रिलायंस इंडस्ट्रीज की 48वीं एनुअल जनरल मीटिंग (Reliance Industries AGM 2025) में मुकेश अंबानी ने एक नई कंपनी खोलने का ऐलान किया है। रिलायंस समूह की इस नई कंपनी का नाम 'रिलायंस इंटेलिजेंस' होगा।
RIL के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, इस नई कंपनी की परिकल्पना चार स्पष्ट उद्देश्यों के साथ की गई है। खास बात है कि इस नई कंपनी के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गूगल और मेटा (फेसबुक) के साथ अहम करार किया है।

06/09/2025

सूर्या और हार्दिक पांड्या के साथ भारतीय टीम ने दुबई में किया अभ्यास।

06/09/2025

पाकिस्तान में क्रिकेट मैच के दौरान धमाका, एक की मौत, कई घायल

बहन कु मायावती ने कहा .
06/09/2025

बहन कु मायावती ने कहा .

BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने स्पष्ट किया कि एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले पर कोई रोक नहीं है. केंद्र ...
06/09/2025

BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने स्पष्ट किया कि एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले पर कोई रोक नहीं है. केंद्र सरकार की नीति के अनुसार टीम इंडिया बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में सभी देशों से खेलेगी. मैच से इनकार करने पर भारत पर आईसीसी या एसीसी की पाबंदियां लग सकती हैं.

चाची-भतीजे की पति ने करवा दी  #शादी गाजीपुर जिले के सदल गांव निवासी विवाहिता रेखा बिन्द ने अपने रिश्ते के भतीजे सागर बिन...
06/09/2025

चाची-भतीजे की पति ने करवा दी #शादी
गाजीपुर जिले के सदल गांव निवासी विवाहिता रेखा बिन्द ने अपने रिश्ते के भतीजे सागर बिन्द के साथ 15दिन फरार थी पति अशोक बिन्द ने खानपुर मन्दिर परिसर में दोनो की शादी करवा दी।
पति, सुर जीउत बिन्द सहित दोनो #बच्चे पुत्र 5 वर्ष ,पुत्री 3 वर्ष सहित #सैकड़ो की तादाद में #ग्रामीण मौजूद रहे। #दोनो बच्चे अब पिता के पास #रहेंगे।

दुबई में भारतीय टीम बिना स्पॉन्सर वाली  जर्सी के साथ एशिया कप की तैयारी के लिए अभ्यास करते हुए।
06/09/2025

दुबई में भारतीय टीम बिना स्पॉन्सर वाली जर्सी के साथ एशिया कप की तैयारी के लिए अभ्यास करते हुए।

Address

Maunath Bhanjan

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Sense India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Sense India:

Share