24/12/2022
Hey दोस्तो केसे हो। भीड़भाड़ भरी इस दुनिया में जब हम अपना काम खतम करके घर और रूम जाते है तो हम पाते है के हमारा परिवार हमारा घर तो हमारे गांव में है , जहां पर हमारे मां बाप ,दादा दादी , चाचा चाची, भाई बहन ,पत्नी एक प्यारा सा बेटा या बेटी और हमारे आस पास हमारा समाज रहता है , हम इंजीनियर्स हैं ना, या कोई भी जॉब करते हैं लेकिन अपने घर से बहुत दूर रहते हैं, कितनी हिम्मत और कितना जुनून के साथ हम अकेले रहने का जज्बा रखते हैं,जहां पर अपना कोई नही होता बस सब प्रोफेशनल होते हैं,कभी कभी तो टाइम से खाना भी खाने को नही मिलता जिमेदारी जो इतनी होती हैं, लेकिन फिर भी किसी से कोई शिकायत नहीं, बस धन्यवाद भगवान का। के वो हमारा ध्यान रखता है और समय पर हमारी फिकर करता है ,दुआएं मां बाप की हमारे साथ जो होती हैं, जो हमे कभी थकने नही देती ,प्रेम अपनी पत्नी का प्यार अपने बच्चे का जो हमे हिम्मत देता है काम करने की, एक नए जोश के साथ और साथ भाई का जो याद दिलाता है के घर पर भी मेरी जिमेदारी है थकना नही, ये सब रिश्ते नाते एक जोश देते हैं और कभी भी हारने नही देते बल्कि होंसला देते हैं के और बेहतर करना है और तुम कर सकते हो , ऐसी सकारात्मकता हमे आगे बढ़ने का होंसला देती है ,
बेटा सही रास्ते पर चलना भगवान साथ देंगे ऐसी मां की सोच होंसला देती है ,
बाप का कंधा जिस पर बैठकर हमने दुनिया देखी है हिम्मत मिलती है के दुनिया कैसी है और चलना केसे है ,
दोस्तो आज से ये फेसबुक पेज सुरूर कर रहा हु और हर रोज नए पॉजिटिव विचारों के साथ मिलते रहेंगे।
कृपया मैंने जो भी लिखा उसके बारे में अपने विचार जरूर प्रकट करें। अपने पेज पर आपसे वीडियो भी शेयर करूंगा और सकारात्मक विचार भी ।
जय हिंद जय भारत
वंदे मातरम
आपका दोस्त
शमशेर सिंह पुआल