Update all Things

  • Home
  • Update all Things

Update all Things Never Give Up

24/12/2022

Hey दोस्तो केसे हो। भीड़भाड़ भरी इस दुनिया में जब हम अपना काम खतम करके घर और रूम जाते है तो हम पाते है के हमारा परिवार हमारा घर तो हमारे गांव में है , जहां पर हमारे मां बाप ,दादा दादी , चाचा चाची, भाई बहन ,पत्नी एक प्यारा सा बेटा या बेटी और हमारे आस पास हमारा समाज रहता है , हम इंजीनियर्स हैं ना, या कोई भी जॉब करते हैं लेकिन अपने घर से बहुत दूर रहते हैं, कितनी हिम्मत और कितना जुनून के साथ हम अकेले रहने का जज्बा रखते हैं,जहां पर अपना कोई नही होता बस सब प्रोफेशनल होते हैं,कभी कभी तो टाइम से खाना भी खाने को नही मिलता जिमेदारी जो इतनी होती हैं, लेकिन फिर भी किसी से कोई शिकायत नहीं, बस धन्यवाद भगवान का। के वो हमारा ध्यान रखता है और समय पर हमारी फिकर करता है ,दुआएं मां बाप की हमारे साथ जो होती हैं, जो हमे कभी थकने नही देती ,प्रेम अपनी पत्नी का प्यार अपने बच्चे का जो हमे हिम्मत देता है काम करने की, एक नए जोश के साथ और साथ भाई का जो याद दिलाता है के घर पर भी मेरी जिमेदारी है थकना नही, ये सब रिश्ते नाते एक जोश देते हैं और कभी भी हारने नही देते बल्कि होंसला देते हैं के और बेहतर करना है और तुम कर सकते हो , ऐसी सकारात्मकता हमे आगे बढ़ने का होंसला देती है ,
बेटा सही रास्ते पर चलना भगवान साथ देंगे ऐसी मां की सोच होंसला देती है ,
बाप का कंधा जिस पर बैठकर हमने दुनिया देखी है हिम्मत मिलती है के दुनिया कैसी है और चलना केसे है ,

दोस्तो आज से ये फेसबुक पेज सुरूर कर रहा हु और हर रोज नए पॉजिटिव विचारों के साथ मिलते रहेंगे।

कृपया मैंने जो भी लिखा उसके बारे में अपने विचार जरूर प्रकट करें। अपने पेज पर आपसे वीडियो भी शेयर करूंगा और सकारात्मक विचार भी ।

जय हिंद जय भारत
वंदे मातरम

आपका दोस्त
शमशेर सिंह पुआल

Address


502336

Telephone

+919466425915

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Update all Things posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Update all Things:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share