Kisan samuh tv

  • Home
  • Kisan samuh tv

Kisan samuh tv हमारा प्रयास है कि खेती में लागत घटे और किसानों की आय दोगुनी बढ़े!

कटहल के बारे में बहुत सी जगह पढ़ा कि ये पेड़ अशुभ हैं इसे घर में नहीं लगाना चाहिए.....ये पेड़ अशुभ नही है घर के पास ना ल...
23/05/2024

कटहल के बारे में बहुत सी जगह पढ़ा कि ये पेड़ अशुभ हैं इसे घर में नहीं लगाना चाहिए.....

ये पेड़ अशुभ नही है घर के पास ना लगाने का कारण ये है कि इस का फल भारी होता है जो आंधी आने पर चोट पहुंच सकती है दुसरा कारण ये है कि इस पर पक्षी बहुत आते है मकोड़े भी होते है और तीसरा ये कि इसकी जड़े फैलती हैं तो मकाम को कमजोर बना देती हैं औषधीय पौधा है.....

कटहल की सब्जी होती भी बहुत स्वादिष्ट है।अशुभ का कोई मतलब नहीं है....
इसके पेड़ के निचे ,गर्मी के दिनो मे बट बृक्ष से अधिक ठंड मिलती है ,,,

यह पेड़ सबसे ज्यादा काम का है. साल भर पत्ते गिरते है, मतलब साल भर पत्ते का खाद मिलता है, फल बड़ा होता है तो फूड वैल्यू ज्यादा है, फल कच्चे से पका हुआ तक खाया जाता है, पका हुआ फल कोआ निकल ने के बाद जानवरो के खाने का होता है. पेड़ बड़ा होता है तो छाया देता है, लो मेंटेनेंस पेड़ है. शायद और कोई पेड़ ऐसा हो।

★कटहल एक उष्ण कटिबन्धीय फल है, जिसे शुष्क और नम, दोनों तरह की जलवायु में उगाया जा सकता है।
हमारे देश में कटहल एक सदाबहार वृक्ष माना जाता है।
★कटहल के उत्पत्ति स्थान के बारे मे कोई ठोस जानकारी नही है, पर यह माना जाता है कि कटहल की उत्पत्ति पश्चिमी घाट के वर्षा वनों में हुई है. इसकी खेती कम ऊंचाई वाले स्थानो पर सम्पूर्ण भारत, श्रीलंका एवं दक्षिणी चीन में की जाती हैं। कटहल बंग्लादेश का राष्ट्रीय फल है।
★कटहल को शाकाहारियों का मांस भी कहा जाता है, क्योंकि इसकी सब्जी का स्वाद मांस की तरह होता है, साथ ही सब्जी को बनाया भी बिल्कुल मांस की तरह ही जाता है, यही कारण है कि शाकाहारी और मांसाहारी दोनों ही लोग कटहल कि सब्जी को खाना पसंद करते है ।
◆पोषक तत्वों से भरपूर पके कटहल विटामिन सी, विटामिन ए, पोटेशियम और डायट्री फाइबर जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है।,
●पाचन के लिए अच्छा ...
●ब्लड शुगर कम करे ...
●कैंसर को रोकता है ...
●रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है ...
एलर्जी ...
●हाई शुगर कंटेंट ...
●दस्त की समस्या
★कटहल के साथ दूध या अन्य डेयरी उत्पाद नहीं लेना चाहिए। दरअसल, कटहल में ऑक्सालेट होता है जो डेयरी उत्पादों में मौजूद कैल्शियम के साथ प्रतिक्रिया करता है। इससे पेट खराब होने के अलावा त्वचा पर सफेद दाग, खुजली, एक्जिमा हो सकता है।,
★ पके कटहल खाने के बाद पान नही खाना चाहिए ।।

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य जानकारी के लिए किसी भी प्रयोग के पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले ।।

दक्षिण भारत में कटहल का भोग लगाया जाता है , बहुत ही श्रेष्ठ फल मानते हैं ,,
बहुत शौक से खाते हैं....शायद बिहार और उड़ीसा में भी......

बाल्मीकि रामायण मे कटहल की चर्चा पनस नाम से आती है और साधु संत जो जंगल मे निवास करते थे उनका यह प्रिय फल था।.....

03/03/2024

बारिश और तेज हवाओं के साथ गिरे ओलों से किसानों की फसलें हुई नष्ट 😥

रिंग पिट विधि से गन्ने का बेहतरीन उत्पादन, इस विधि से 30% तक उत्पादन बढ़ जाता हैदेखिए  कितनी शानदार बढ़वार है लेकिन गन्ना ...
03/03/2024

रिंग पिट विधि से गन्ने का बेहतरीन उत्पादन, इस विधि से 30% तक उत्पादन बढ़ जाता है

देखिए कितनी शानदार बढ़वार है लेकिन गन्ना गिरा नही है .क्योंकि जड़ें मजबूत है फोटो बृहस्पति पांडे जी की वॉल से लिया गया है

Surya Pratap Shahi Pintu Meena Pahadi

यही वह किसान है जिनका घर तो इंडिया में और खेत नेपाल में 🌾🤪
01/03/2024

यही वह किसान है जिनका घर तो इंडिया में और खेत नेपाल में 🌾🤪

दफ़्तर से लेकर खेत तक का सफ़र 😎
11/02/2024

दफ़्तर से लेकर खेत तक का सफ़र 😎

बुलन्द दरवाजा
02/02/2024

बुलन्द दरवाजा

ड्रोन दीदी योजना के जरिए महिलाओं के सशक्तिकरण की एक नई कहानी लिखी जा रही है. महिलाओं को ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग देकर सश...
02/02/2024

ड्रोन दीदी योजना के जरिए महिलाओं के सशक्तिकरण की एक नई कहानी लिखी जा रही है. महिलाओं को ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग देकर सशक्त बनाया जा रहा है और इससे किसानों की भी मदद हो रही है. वह भी कम खर्च और समय में खेत में कीटनाशक का छिड़काव कर सकेंगे.

मॉडल 1971 गांव जेंगेठी जिला मेरठ उत्तर प्रदेश अपने गांव और आसपास के गावों मै अकेला शेर आया था मेरे दादा जी लेकर आए थे चौ...
27/01/2024

मॉडल 1971 गांव जेंगेठी जिला मेरठ उत्तर प्रदेश अपने गांव और आसपास के गावों मै अकेला शेर आया था मेरे दादा जी लेकर आए थे चौधरी सुकराम पाल सिंह

मोथा का पॉवर आलू को भेद दिया।
23/01/2024

मोथा का पॉवर आलू को भेद दिया।

गन्ना हुआ और मीठा` चुनाव से पहले 20 रुपये बढ़ा गन्ने का रेट... योगी सरकार ने दिया तोहफा।
18/01/2024

गन्ना हुआ और मीठा` चुनाव से पहले 20 रुपये बढ़ा गन्ने का रेट... योगी सरकार ने दिया तोहफा।

जय जवान , जय किसान वेस्ट यूपी के किसान का जलवा अलग ही है क्या आप भी? वेस्ट यूपी से हैं ।
18/01/2024

जय जवान , जय किसान

वेस्ट यूपी के किसान का जलवा अलग ही है क्या आप भी? वेस्ट यूपी से हैं ।

किसान ने उगाई रंगबिरंगी फूलगोभी 😊
02/01/2024

किसान ने उगाई रंगबिरंगी फूलगोभी 😊

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kisan samuh tv posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kisan samuh tv:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share