Sadakat Ali Rana

  • Home
  • Sadakat Ali Rana

Sadakat Ali Rana सोशल वर्कर

02/10/2024
गुजरात के मेहसाणा में एक स्कूल ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने टॉपर छात्रों को सम्मानित किया। पर एक खेल के साथ। शुरुआत की उस ...
20/08/2023

गुजरात के मेहसाणा में एक स्कूल ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने टॉपर छात्रों को सम्मानित किया।

पर एक खेल के साथ। शुरुआत की उस छात्र से जो दूसरे नंबर पर आया था।

पहली से इसलिए नहीं की क्योंकि वो मुस्लिम थी- नाम अर्ज़ना बानू।

वो बिटिया, दसवीं की टॉपर वहीं मौजूद थी। इस अपमान पर, इस भेदभाव पर रो पड़ी।

हमें उसके आँसू पोछने हैं।

मेहसाणा के उस स्कूल ने बेईमानी ना की होती तो उसे शायद सिर्फ़ उसके ज़िले के लोग जानते।

हम पूरे देश को बतायेंगे कि असल टॉपर अर्ज़ना बानू है। ये भी कि दूसरे नंबर पर आये छात्र के अंदर ठीक ठाक संस्कार होते तो वो एतराज़ करता- मुझे नहीं लेना ये पुरस्कार। असल हक़दार तो अर्ज़ना बानू है।

जियो बिटिया। लड़ाई मुश्किल है पर लड़ी जाएगी। ये इस मुल्क के लिए हमारा लास्ट स्टैंड है- जीत या शहादत- लड़ी जायेगी। हर क़ीमत चुकाई जाएगी।

ये है हमारी असल टॉपर। अर्ज़ना बानू
Copied

Adv Sayyed Abbas Haider

ये आरपीएफ का कांस्टेबल ‘चेतन चौधरी’ है। ये यूपी के हाथरस का रहने वाला है। मुंबई-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में ड्यूटी करते सम...
31/07/2023

ये आरपीएफ का कांस्टेबल ‘चेतन चौधरी’ है। ये यूपी के हाथरस का रहने वाला है। मुंबई-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में ड्यूटी करते समय इसने पहले अपने सीनियर ASI टीकाराम मीणा को गोली मार दी। उसके बाद में वह अलग-अलग बोगियों में गया और धार्मिक पहचान देखकर अब्दुल क़ादिर, मोहम्मद हुसैन और असग़र काई नाम के तीन मुसलमानों की हत्या कर दी। कथित वायरल वीडियो में चार हत्याएँ करने के बाद ये मोदी-योगी की तारीफ़ भी कर रहा है।

वीडियो में ये हत्या करने के बाद कह रहा है, "अगर वोट देना है, हिंदुस्तान में रहना है तो मोदी और योगी। यही दो हैं।”

ये नया भारत है।

- मोहम्मद खालिद हुसैन

हाजी जुल्फी नंगला शाहू ने Akhilesh Yadav से मिलकर अपने इलाके कि समस्या से अवगत कराया। Matloob Akhtar
27/07/2023

हाजी जुल्फी नंगला शाहू ने Akhilesh Yadav से मिलकर अपने इलाके कि समस्या से अवगत कराया।


Matloob Akhtar

ये कहकर बंदे ने विकृत मानसिकता वाले समाज के मुंह पर मूत दिया। शाबाश... बढ़िया विचार,...
08/07/2023

ये कहकर बंदे ने विकृत मानसिकता वाले समाज के मुंह पर मूत दिया। शाबाश... बढ़िया विचार,...

10/06/2023

BLT गैंग  #पकड़ा गया।👊🐕‍🦺📢जामिया मिलिया इस्लामिया मेट्रो स्टेशन के करीब एक लड़का (सुभम उर्फ समीर उर्फ सागर), दिल्ली मेट्...
01/06/2023

BLT गैंग #पकड़ा गया।👊🐕‍🦺📢
जामिया मिलिया इस्लामिया मेट्रो स्टेशन के करीब एक लड़का (सुभम उर्फ समीर उर्फ सागर), दिल्ली मेट्रो में अपने परिवार के साथ बैठी #मुस्लिम लड़कियों की तस्वीर चुपके से खींच रहा था। शक हुआ तो परिवार ने विरोध किया। आसपास के लोगों ने मोबाइल चेक किया तो पता चला की यह तस्वीर खींचकर अपने व्हाट्सएप ग्रुप ( #भगवालवट्राप से संबंधित) पर भेज कर लिख रहा था कि देखो यह मल्ली (Mulli) माल लग रही है, ठो*" के लिए है! सुनते ही हंगामा हो गया। हमारे साथी सगीर भाई जो नशा मुक्ति अभियान भी चलाते हैं, पहुंचकर इस लड़के का नशा उतारने के साथ-साथ पुलिस के हवाले किया. पकड़े जाने पर लड़का माफी मांगने लगा। मगर साथियों ने उस पूरे व्हाट्सएप ग्रुप की जानकारी पुलिस को दी और सारा सुबूत देकर मुकदमा दर्ज कराया.अब और पुख्ता सुबूत हमारे हाथ लगा। अभी कुछ दिन पहले ही हमने इस तरह के ग्रुप के बारे में बताया था। पुलिस ने थोड़ा स्वागत किया और सख्ती से पूछ ताछ की तो लडके ने सब उगल दिया। बताया की कॉलेज के कई लड़के इसमें शामिल हैं। संदिग्ध व्हाट्सएप ग्रुप का रिकॉर्ड जामिया नगर पुलिस के पास है।सगीर भाई ने समझदारी दिखाई और इसको पब्लिक के हवाले नहीं किया। वर्ना मामला गंभीर होता। बस पुलिस के हवाले कर दो वही डंडा बजेगा।
मैं दिल्ली पुलिस का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने त्वरित कार्रवाई करके FIR दर्ज कर लिया है और जेल भेज दिया .
अब मुसलमान लड़कियों का मेट्रो में सफर करना भी मुश्किल हो रहा है। कॉलेज यूनिवर्सिटी में तो लगातार #भगवा_लव_ट्रप करने वाले गैंग घूमते ही रहते हैं.
समाज को मुसलमान लड़कियों को और खास करके मुसलमान मां-बाप को सतर्क और जागरूक रहने की जरूरत है. अब और क्या सुबूत चहिए। हम कोई भी बात बगैर सुबूत के या हल्की बात नहीं करते। हमारे पास इस जागरूकता अभियान को चलाने का बड़ा कारण है।
सोचिए यही लड़का अगर मुस्लिम समाज का होता तो आज मिडिया पर पुरा हंगामा होता।हकीकत में यह गिरोह सड़ चुका है और अपनी कामीने पन की हद पार कर चुका है. Disgusting 😡

मेरठ के इतिहास का आज ब्लैक डे है ।हाशिमपुरा कांड में मरने वालों को अभी तक इंसाफ नहीं मिला है।22 मई 1987 कोमुस्लिम नौजवान...
22/05/2023

मेरठ के इतिहास का आज ब्लैक डे है ।
हाशिमपुरा कांड में मरने वालों को अभी तक इंसाफ नहीं मिला है।
22 मई 1987 को
मुस्लिम नौजवानों को पुलिस ने घर से गिरफ्तारी कर पास की एक नहर के पास ले जाया गया और 47 लोगों को गोली मारी गई
जब मृत समझ लिया गया तो उसी नहर में फेंक दिया गया ।
42 लोगों के गोली से छलनी हुए शव उस नहर से ने मिले बाकी 5 पांच जो बेहोश हो गए थे वो बच गए
जिसकी वजह से सच छिपाना मुश्किल हो गया
#हाशिमपुरा_हत्या_कांड

सत्यपाल मलिक के क़रीबी के ठिकानों पर CBI रेड।
17/05/2023

सत्यपाल मलिक के क़रीबी के ठिकानों पर CBI रेड।

Address


Telephone

+919718582253

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sadakat Ali Rana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sadakat Ali Rana:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share