N S inter college laliyana meerut

N S inter college laliyana meerut for students

05/07/2025

सरकार 10 साल से ज्यादा पुरानी कार को चलने की परमिशन नहीं देगी और आपको आपको नई कार लेनी पड़ेगी।
ऐसा इसीलिए कि पुरानी हटेंगी नहीं तो नई बिकेंगी कैसे बाकी आप आप स्वयं समझ लीजिए कि किसके दबाव में फैसले होते हैं।
अब देखिए सरकार क्या करती है
MiG-29 विमान जो आए दिन गिरते रहते हैं पायलट मारे जाते हैं ये 1986 में भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया। लगभग 39 साल हो गए हैं दुर्घटनाएं हो रही हैं लेकिन सरकार बदल नहीं रही।
इसी तरह जगुवार 1980 में लिया गया 45 साल हो गए अभी भी चल रहे हैं, मिराज 1985 में लिए गए 40 साल हो गए अभी भी चल रहे।
वो इन्हें नहीं हटा रहे किसी कबाड़ी को नहीं बेच रहे इसी तरह एयर इंडिया खटारा बोइंग उड़ा रही है लोग मर रहे हैं वहां वो आउट डेटेड नहीं कर रही। केदारनाथ में सेकेंड हैंड सिंगल इंजन हेलिकॉप्टर से प्राइवेट कंपनियां पैसे कमाने में लगी हैं लोग मारे जा रहे हैं। वहां कुछ नहीं करती।
लेकिन जनता की कार 10 साल में कबाड़ हो जाती हैं और इसे वो नहीं चलने देंगे।
कार निर्माताओं के दबाव में जनता पर कहर मत ढाईये अब अति होती जा रही है। 😡

02/07/2025

आप सभी छात्रों को सूचित किया जाता है आपका विधालय कल 01/07/25 से खुल गया है सभी छात्र कल सवेरे 8 am से विधालय मैं उपस्थित रहें ।
जिन छात्रों ने अभी एडमिशन नही कराया है वो जल्द से जल्द करायें और जिन्हे नया एडमिशन कराना है वो कल सुबह विधालय मैं आकर करायें । लास्ट इयर हाईस्कूल व इंटर पास करने वाले छात्रों की मार्कशीट आ गयी हैं अपनी पुरानी फीस फाइनल करके विधालय से मार्कशीट ले लें।
आज्ञानुसार प्रधानाचार्य"/प्रबंधक

30/06/2025

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars - they help me earn money to keep making content you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars!

30/06/2025

कोविड वैक्सीन लगवाने के नुकसान इस प्रकार हैं:

- *कोविशील्ड वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स*: एस्ट्राजेनेका ने स्वीकार किया है कि कोविशील्ड वैक्सीन से कुछ लोगों में खून के थक्के जमने की समस्या हो सकती है, जिसे थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम कहा जाता है। यह समस्या बहुत दुर्लभ मामलों में देखी गई है।
- *लक्षण*: वैक्सीन लगवाने के बाद कुछ लोगों में बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, और वैक्सीन लगवाने वाले हाथ में दर्द जैसे लक्षण देखे गए हैं।
- *गंभीर लक्षण*: कुछ लोगों में वैक्सीन के बाद गंभीर एलर्जी भी हो सकती है, जिसमें शरीर वैक्सीन को सपोर्ट नहीं करता। ऐसे मामलों में तुरंत इलाज की आवश्यकता होती है।
- *कोमोरबिड लोगों में साइड इफेक्ट्स*: जिन लोगों को पहले से ही कोई बीमारी है, जैसे कि मधुमेह, उच्च रक्तचाप, या अन्य स्वास्थ्य समस्याएं, उनमें वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स का खतरा अधिक हो सकता है।

कोविड वैक्सीन लगवाने के संभावित नुकसान और जोखिमों पर विचार करना महत्वपूर्ण है। कुछ लोगों ने वैक्सीन लगवाने के बाद गंभीर दुष्प्रभावों का अनुभव किया, जैसे कि
- *थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (TTS)*: यह एक दुर्लभ स्थिति है जिसमें रक्त के थक्के जमने लगते हैं और प्लेटलेट्स की संख्या कम हो जाती है। इसके लक्षणों में सांस लेने में परेशानी, सीने या अंग में दर्द, और इंजेक्शन स्थल के बाहर छोटे लाल धब्बे या चोट जैसी त्वचा शामिल हैं।
- *मायोकार्डिटिस और पेरीकार्डिटिस*: ये हृदय संबंधी समस्याएं हैं जो वैक्सीन के दुष्प्रभाव के रूप में हो सकती हैं। अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने फाइजर और मॉडर्ना जैसी कंपनियों को अपनी कोविड-19 वैक्सीन पर एक चेतावनी जोड़ने का निर्देश दिया है जिसमें हार्ट संबंधी समस्याओं के संभावित जोखिम के बारे में बताया गया है।

इसके अलावा, कुछ लोगों को वैक्सीन लगवाने के बाद अन्य दुष्प्रभावों का अनुभव हो सकता है, जैसे कि:
- *बुखार और दर्द*
- *उल्टी और थकान*
- *पाचन संबंधी समस्याएं*
- *भूख न लगना*

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि वैक्सीन के लाभ नुकसान से अधिक हो सकते हैं, लेकिन व्यक्तिगत जोखिमों और लाभों पर विचार करना आवश्यक है। यदि आपने वैक्सीन लगवाई है और किसी भी असामान्य लक्षण का अनुभव करते हैं, तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

शिक्षक हमारे जीवन के मार्गदर्शक होते हैं। शिक्षक वह दीपक हैं जो अज्ञानता के अंधकार को दूर कर ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं।...
30/06/2025

शिक्षक हमारे जीवन के मार्गदर्शक होते हैं। शिक्षक वह दीपक हैं जो अज्ञानता के अंधकार को दूर कर ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं। वे हमें न केवल किताबों का ज्ञान देते हैं, बल्कि जीवन की मूलभूत सीख भी सिखाते हैं। वे हमें आत्मनिर्भर, जिम्मेदार और नैतिक रूप से सशक्त बनाते हैं।

मिरे जुनूँ का नतीजा ज़रूर निकलेगा इसी सियाह समुंदर से नूर निकलेगा गिरा दिया है तो साहिल पे इंतिज़ार न कर अगर वो डूब गया ...
26/06/2025

मिरे जुनूँ का नतीजा ज़रूर निकलेगा
इसी सियाह समुंदर से नूर निकलेगा

गिरा दिया है तो साहिल पे इंतिज़ार न कर
अगर वो डूब गया है तो दूर निकलेगा

उसी का शहर वही मुद्दई वही मुंसिफ़
हमें यक़ीं था हमारा क़ुसूर निकलेगा

यक़ीं न आए तो इक बार पूछ कर देखो
जो हँस रहा है वो ज़ख़्मों से चूर निकलेगा

उस आस्तीन से अश्कों को पोछने वाले
उस आस्तीन से ख़ंजर ज़रूर निकलेगा

अमीर क़ज़लबाश

19/06/2025
 #शिक्षा_को_बताया_तरक्की_का_रास्ता* मेरठ, 10 जून 2025:ग्राम ललियाना में आज  #एआईएमआईएम पार्टी द्वारा एक भव्य प्रतिभा सम्...
12/06/2025

#शिक्षा_को_बताया_तरक्की_का_रास्ता*
मेरठ, 10 जून 2025:
ग्राम ललियाना में आज #एआईएमआईएम पार्टी द्वारा एक भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षा और सामाजिक विकास को मुख्य विषय बनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एआईएमआईएम पार्टी के जिला अध्यक्ष एडवोकेट फहीम रजा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, #मैं_हर_समय_हर_बच्चे_के_साथ_खड़ा_हूं_आपको_हर_कीमत_पर_कलम_उठानी_है और देश का नाम रोशन करना है।"
मंच का संचालन हाफिज नन्हे ने किया।
इस अवसर पर हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के लगभग 150 विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट, मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया, जिनमें_80℅_विद्यार्थी एन.एस. इंटर कॉलेज ललियाना मेरठ के थे। ंटर_कॉलेज_वो_संस्था_है जिसने हर बार बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है तथा गांव में शिक्षा को एक नई दिशा दी है। ेवल_अनुभवी__प्रशिक्षित_व_हर_विषय_के_अलग_स्टाफ़_की_देन_हैं।
समारोह में प्रिंसिपलजर्रार हुसैन सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भी संबोधित किया।
गांव के शिक्षक, अभिभावक, और सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहें।

शौक़ को आज़िम-ए-सफ़र रखिए बे-ख़बर बन के सब ख़बर रखिए चाहे नज़रें हो आसमानों पर पाँव लेकिन ज़मीन पर रखिए बात है क्या ये क...
11/06/2025

शौक़ को आज़िम-ए-सफ़र रखिए
बे-ख़बर बन के सब ख़बर रखिए

चाहे नज़रें हो आसमानों पर
पाँव लेकिन ज़मीन पर रखिए

बात है क्या ये कौन परखेगा
आप लहजे को पुर-असर रखिए

जाने किस वक़्त कूच करना हो
अपना सामान मुख़्तसर रखिए

एक टुक मुझ को देखे जाती हैं
अपनी नज़रों पे कुछ नज़र रखिए

निकहत इफ़्तिख़ार

अपने मरकज़ से अगर दूर निकल जाओगे ख़्वाब हो जाओगे अफ़्सानों में ढल जाओगे अब तो चेहरों के ख़द-ओ-ख़ाल भी पहले से नहीं किस क...
10/06/2025

अपने मरकज़ से अगर दूर निकल जाओगे
ख़्वाब हो जाओगे अफ़्सानों में ढल जाओगे

अब तो चेहरों के ख़द-ओ-ख़ाल भी पहले से नहीं
किस को मालूम था तुम इतने बदल जाओगे

अपने परचम का कहीं रंग भुला मत देना
सुर्ख़ शो'लों से जो खेलोगे तो जल जाओगे

दे रहे हैं तुम्हें तो लोग रिफ़ाक़त का फ़रेब
उन की तारीख़ पढ़ोगे तो दहल जाओगे

अपनी मिट्टी ही पे चलने का सलीक़ा सीखो
संग-ए-मरमर पे चलोगे तो फिसल जाओगे

ख़्वाब-गाहों से निकलते हुए डरते क्यूँ हो
धूप इतनी तो नहीं है कि पिघल जाओगे

तेज़ क़दमों से चलो और तसादुम से बचो
भीड़ में सुस्त चलोगे तो कुचल जाओगे

हम-सफ़र ढूँडो न रहबर का सहारा चाहो
ठोकरें खाओगे तो ख़ुद ही सँभल जाओगे

तुम हो इक ज़िंदा-ए-जावेद रिवायत के चराग़
तुम कोई शाम का सूरज हो कि ढल जाओगे

सुब्ह-ए-सादिक़ मुझे मतलूब है किस से माँगूँ
तुम तो भोले हो चराग़ों से बहल जाओगे

इक़बाल अज़ीम

Address

Meerut City
250104

Telephone

+919012525765

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when N S inter college laliyana meerut posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to N S inter college laliyana meerut:

Share