05/07/2025
सरकार 10 साल से ज्यादा पुरानी कार को चलने की परमिशन नहीं देगी और आपको आपको नई कार लेनी पड़ेगी।
ऐसा इसीलिए कि पुरानी हटेंगी नहीं तो नई बिकेंगी कैसे बाकी आप आप स्वयं समझ लीजिए कि किसके दबाव में फैसले होते हैं।
अब देखिए सरकार क्या करती है
MiG-29 विमान जो आए दिन गिरते रहते हैं पायलट मारे जाते हैं ये 1986 में भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया। लगभग 39 साल हो गए हैं दुर्घटनाएं हो रही हैं लेकिन सरकार बदल नहीं रही।
इसी तरह जगुवार 1980 में लिया गया 45 साल हो गए अभी भी चल रहे हैं, मिराज 1985 में लिए गए 40 साल हो गए अभी भी चल रहे।
वो इन्हें नहीं हटा रहे किसी कबाड़ी को नहीं बेच रहे इसी तरह एयर इंडिया खटारा बोइंग उड़ा रही है लोग मर रहे हैं वहां वो आउट डेटेड नहीं कर रही। केदारनाथ में सेकेंड हैंड सिंगल इंजन हेलिकॉप्टर से प्राइवेट कंपनियां पैसे कमाने में लगी हैं लोग मारे जा रहे हैं। वहां कुछ नहीं करती।
लेकिन जनता की कार 10 साल में कबाड़ हो जाती हैं और इसे वो नहीं चलने देंगे।
कार निर्माताओं के दबाव में जनता पर कहर मत ढाईये अब अति होती जा रही है। 😡