N S inter college laliyana meerut

N S inter college laliyana meerut for students

सब जिनके लिए झोलियां फैलाए हुए हैंवो रंग मेरी आंख के ठुकराए हुए हैंइक तुम हो कि शोहरत की हवस ही नहीं जातीइक हम हैं कि हर...
20/09/2025

सब जिनके लिए झोलियां फैलाए हुए हैं
वो रंग मेरी आंख के ठुकराए हुए हैं

इक तुम हो कि शोहरत की हवस ही नहीं जाती
इक हम हैं कि हर शोर से उकताए हुए हैं

दो चार सवालात में खुलने के नहीं हम
ये उक़दे तेरे हाथ के उलझाए हुए हैं

अब किसके लिए लाए हो ये चांद सितारे
हम ख़्वाब की दुनिया से निकल आए हुए हैं

हर बात को बेवजह उदासी पे ना डालो
हम फूल किसी वजह से कुम्हलाए हुए हैं

कुछ भी तेरी दुनिया में नया ही नहीं लगता
लगता है कि पहले भी यहां आए हुए हैं

है देखने वालों के लिए और ही दुनिया
जो देख नहीं सकते वो घबराए हुए हैं

सब दिल से यहां तेरे तरफ़दार नहीं हैं
कुछ सिर्फ़ मिरे बुग़्ज़ में भी आए हुए हैं

फ़रीहा नक़वी

👉स्कूल की हर किताब, भविष्य की एक नई कहानी लिखती है शिक्षा वह पंख है, जिससे बच्चा अपने सपनों की उड़ान भरता है।"
08/09/2025

👉स्कूल की हर किताब, भविष्य की एक नई कहानी लिखती है शिक्षा वह पंख है, जिससे बच्चा अपने सपनों की उड़ान भरता है।"

06/09/2025

"एक किताब सौ ज्ञान दे सकती है, लेकिन एक गुरु जीवन बदल सकता है।"

कांच के टुकड़ों को मुट्ठी में दबाता कौन हैज़िन्दगी तू ही बता तुझको निभाता कौन हैहम भी ग़ैरत मन्द थे मजबूरियां कुछ भी करेंइ...
06/09/2025

कांच के टुकड़ों को मुट्ठी में दबाता कौन है
ज़िन्दगी तू ही बता तुझको निभाता कौन है

हम भी ग़ैरत मन्द थे मजबूरियां कुछ भी करें
इतनी आसानी से सर वरना झुकाता कौन है

क़हक़हे बिकने लगे हैं आज कल बाज़ार में
रोज़ अपने आंसुओ में अब नहाता कौन है

आप ही मुजरिम नहीं मैं भी गुनहगारों में हूँ
सर बचा लेते हैं सब पगड़ी बचाता कौन है

आप की ज़र्रा नवाज़ी आप ने पूछा हमें
जेब ख़ाली हो तो फिर ख़ातिर में लाता कौन है

हसीब सोज़

शादाब-ओ-शगुफ़्ता कोई गुलशन न मिलेगा दिल ख़ुश्क रहा तो कहीं सावन न मिलेगा तुम प्यार की सौग़ात लिए घर से तो निकलो रस्ते मे...
01/09/2025

शादाब-ओ-शगुफ़्ता कोई गुलशन न मिलेगा
दिल ख़ुश्क रहा तो कहीं सावन न मिलेगा

तुम प्यार की सौग़ात लिए घर से तो निकलो
रस्ते में तुम्हें कोई भी दुश्मन न मिलेगा

अब गुज़री हुई उम्र को आवाज़ न देना
अब धूल में लिपटा हुआ बचपन न मिलेगा

सोते हैं बहुत चैन से वो जिन के घरों में
मिट्टी के अलावा कोई बर्तन न मिलेगा

अब नाम नहीं काम का क़ाएल है ज़माना
अब नाम किसी शख़्स का रावन न मिलेगा

चाहो तो मिरी आँखों को आईना बना लो
देखो तुम्हें ऐसा कोई दर्पन न मिलेगा

अनवर जलालपुरी

आज दिनाँक 29 अगस्त को N S inter college laliyana meerut मैं भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही वित्तीय योजनाओं जैसे , प्रधानम...
29/08/2025

आज दिनाँक 29 अगस्त को N S inter college laliyana meerut मैं भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही वित्तीय योजनाओं जैसे , प्रधानमंत्री जन धन योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, मुद्रा आदि के बारे मे विघालय मैं बच्चों को विस्तार से बताया गया। व छात्रों को आत्म सुरक्षा व वित्तीय ठगी ( cyber fraud ) से बचने की जानकारी दी गयी व सभी छात्रों को पम्प्लेट व पेन वितरित किये गए ।

ख़ुश बयानी के सलीक़े भी उछाले जायेंगेकुछ कहेगा शेर कुछ मानी निकाले जाएंगेहम तो वो तारीख़ हैं ज़हनों में रहना है जिसेकाग़...
29/08/2025

ख़ुश बयानी के सलीक़े भी उछाले जायेंगे
कुछ कहेगा शेर कुछ मानी निकाले जाएंगे

हम तो वो तारीख़ हैं ज़हनों में रहना है जिसे
काग़ज़ी पुर्जे नहीं जो फाड़ डाले जाएंगे

जिस ज़मीं पर मैं खड़ा हूं वो मेरी पहचान है
आप आंधी हैं तो क्या मुझको उड़ा ले जाएंगे

अब तो ये आदाब ए महफ़िल ही करेंगे फ़ैसला
तुम निकाले जाओगे या हम निकाले जाएंगे

आप बस किरदार हैं अपनी हदें पहचानिए
वरना भी एक दिन कहानी से निकाले जाएंगे

वसीम बरेलवी

26/08/2025
मोहब्बत के सफ़र में कोई भी रस्ता नहीं देता ज़मीं वाक़िफ़ नहीं बनती फ़लक साया नहीं देता ख़ुशी और दुख के मौसम सब के अपने अ...
25/08/2025

मोहब्बत के सफ़र में कोई भी रस्ता नहीं देता
ज़मीं वाक़िफ़ नहीं बनती फ़लक साया नहीं देता

ख़ुशी और दुख के मौसम सब के अपने अपने होते हैं
किसी को अपने हिस्से का कोई लम्हा नहीं देता

न जाने कौन होते हैं जो बाज़ू थाम लेते हैं
मुसीबत में सहारा कोई भी अपना नहीं देता

उदासी जिस के दिल में हो उसी की नींद उड़ती है
किसी को अपनी आँखों से कोई सपना नहीं देता

उठाना ख़ुद ही पड़ता है थका टूटा बदन 'फ़ख़री'
कि जब तक साँस चलती है कोई कंधा नहीं देता

ज़ाहिद फ़ख़री

16/08/2025

Address

Meerut City
250104

Telephone

+919012525765

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when N S inter college laliyana meerut posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to N S inter college laliyana meerut:

Share