True Story UP

True Story UP हमारी वेबसाइट www. truestory.co.in पर विजिट करे।

26/08/2025

रिश्तों की मर्यादा तार-तार...सात बच्चों की मां प्रेमी भांजे संग फराऱ.. पति ने ढूंढ निकाला तो साफ कहा... हम कोर्ट मैरिज कर चुके??? अपने बच्चे खुद पाले!

UP में रायबरेली जनपद के महराजगंज क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने रिश्तों की गरिमा को शर्मसार कर दिया है। अचली गांव निवासी एक 35 वर्षीय महिला अपने ही 22 वर्षीय भांजे के साथ घर छोड़कर फरार हो गई। हैरानी की बात यह है कि महिला ने अपने सात मासूम बच्चों को कमरे में बंद कर दिया और तीन लाख रुपये नगद व कीमती जेवरात लेकर प्रेमी संग निकल पड़ी।

👨‍👩‍👧‍👦
पीड़ित पति राजकुमार दिल्ली में माली की नौकरी करता है। उसने पत्नी को गांव भेजा था ताकि निर्माणाधीन मकान की छत डलवाई जा सके। लेकिन जब एक सप्ताह बाद उसने जानकारी ली तो पता चला कि न तो पत्नी गांव पहुंची और न ही मकान में कोई काम हुआ।

🔍
बेचारे पति राजकुमार ने जब तफ्तीश की तो पता चला कि उसकी पत्नी लालती अपने भांजे उदयराज के साथ हैदरगढ़ क्षेत्र के देवैचा मजरे लाही में रह रही है। जब वह रिश्तेदारों के साथ वहां पहुंचा तो पत्नी ने साफ कहा कि उसने कोर्ट मैरिज कर ली है और अब उसी के साथ रहना चाहती है। बच्चों की जिम्मेदारी से भी उसने साफ इनकार कर दिया।

बर्थडे पार्टी में आखिर ऐसा क्या हुआ... ज़ो बी टेक की छात्रा को जान देनी पड़ी? गुरुग्राम में यूनिवर्सिटी हॉस्टल में युवती...
26/08/2025

बर्थडे पार्टी में आखिर ऐसा क्या हुआ... ज़ो बी टेक की छात्रा को जान देनी पड़ी? गुरुग्राम में यूनिवर्सिटी हॉस्टल में युवती का सुसाइड

हरियाणा के गुरुग्राम स्थित एक यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में बीटेक की तीसरे वर्ष की छात्रा भूमिका गुप्ता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। भूमिका अलवर, राजस्थान की रहने वाली थी। घटना ने यूनिवर्सिटी प्रशासन और स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

🕵️‍♂️ भूमिका देर रात एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में गई थी। पार्टी खत्म होने से पहले ही रात करीब 12 बजे अपने हॉस्टल रूम में लौट आई।अगली सुबह उसका शव फंदे से लटका मिला।

🔍 पुलिस जांच:
- बिलासपुर थाने के जांच अधिकारी बिजेंद्र ने बताया कि भूमिका पढ़ाई को लेकर तनाव में थी ।
- हालांकि, भूमिका पहले दो सेमेस्टर में अच्छे अंक लाती रही थी ।
- पुलिस ने क्लासमेट्स से पूछताछ शुरू की है ।
- फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

26/08/2025

केरल के प्रसिद्ध गुरुवायुर श्रीकृष्ण मंदिर में एक इंस्टाग्राम रील ने धार्मिक भावनाओं को झकझोर दिया है। मलयालम की पूर्व कंटेस्टेंट और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जैस्मीन जाफर ने मंदिर के पवित्र तालाब में पैर धोते हुए वीडियो बनाया, जिसे लेकर भक्तों और मंदिर प्रशासन में भारी आक्रोश फैल गया।तालाब में पैर धोते हुए वीडियो बनाने के बाद मंदिर में ‘शुद्धिकरण अनुष्ठान’ किया गया।

📱 क्या था वीडियो में?
- 24 वर्षीय जैस्मीन ने 20 अगस्त को रील पोस्ट की थी। वीडियो में वह मंदिर के उस तालाब में पैर धोती दिखीं, जहां पुजारी आरती से पहले स्नान करते हैं।मंदिर परिसर में वीडियोग्राफी और गैर-हिंदुओं का प्रवेश वर्जित है।

🔥 विवाद और प्रतिक्रिया:
- वीडियो वायरल होते ही हिंदू संगठनों और भक्तों ने इसे परंपराओं का अपमान बताया । गुरुवायुर देवस्वोम ने तालाब को "अशुद्ध" घोषित कर दिया। छह दिन के शुद्धिकरण अनुष्ठान शुरू किए गए हैं, जिसमें 18 पूजा और शीवेली अनुष्ठान शामिल हैं।

🙏 जैस्मीन की सफाई और माफी..
- जैस्मीन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा:
"मैं जानबूझकर किसी को हर्ट नहीं करना चाहती थी। यह गलती अनजाने में हुई।"
- उन्होंने विवादित रील को डिलीट कर दिया और कहा कि उन्हें मंदिर के नियमों की जानकारी नहीं थी

📢 मंदिर प्रशासन की कार्रवाई:
- मंदिर प्रबंधन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई ।
- अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि केरल हाई कोर्ट के निर्देशों के अनुसार धार्मिक स्थलों पर शूटिंग प्रतिबंधित है।

UP में नोएडा के निक्की हत्याकांड के बाद अब राजस्थान के जोधपुर से एक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। डांगियावास थाना...
26/08/2025

UP में नोएडा के निक्की हत्याकांड के बाद अब राजस्थान के जोधपुर से एक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। डांगियावास थाना क्षेत्र के सरनाडा गांव में एक विवाहिता ने अपनी तीन वर्षीय बेटी के साथ खुद को आग लगाकर जान दे दी।
मृतका संजू बिश्नोई, जो एक स्कूल व्याख्याता थीं, स्कूल से लौटने के बाद घर में कुर्सी पर बैठीं और पेट्रोल डालकर खुद को और बेटी को आग लगा दी। बच्ची यशस्वी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संजू ने सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

🟢 सुसाइड नोट का खुलासा..
पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें संजू ने अपने पति दिलीप बिश्नोई, सास, ससुर, ननद और एक व्यक्ति गणपत सिंह पर दहेज प्रताड़ना और शारीरिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।
मायके पक्ष ने पति और ससुराल वालों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। एफएसएल टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं और मृतका का मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है, जिसमें वीडियो साक्ष्य मिलने की संभावना है।

विवाहिता का अजब गज़ब प्रस्ताव...पति और प्रेमी के बीच 15-15 दिन बांटने की मांग, पंचायत में मचा हड़कंप, बेचारे पति ने हाथ ...
26/08/2025

विवाहिता का अजब गज़ब प्रस्ताव...

पति और प्रेमी के बीच 15-15 दिन बांटने की मांग, पंचायत में मचा हड़कंप, बेचारे पति ने हाथ जोड़कर कहा ' मुझे माफ़ करो' .. रहो पति क़े साथ

UP के रामपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके को हैरान कर दिया है। अजीमनगर थाना क्षेत्र की एक विवाहिता ने शादी के डेढ़ साल के भीतर अपने प्रेमी के साथ 10 बार घर छोड़कर भागने की घटना को अंजाम दिया।
हर बार पति उसे वापस लाता रहा, पंचायतें बैठती रहीं, लेकिन महिला अपने प्रेमी के पास लौटती रही। आठ दिन पहले जब वह फिर भागी, तो पति ने पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने महिला को बरामद कर पंचायत बुलाई।

🔴 पंचायत में अजीब प्रस्ताव..

पंचायत में महिला ने सबको चौंकाते हुए कहा—"मैं महीने में 15 दिन पति के साथ और 15 दिन प्रेमी के साथ रहना चाहती हूं।"
पति ने हाथ जोड़ते हुए कहा—"मुझे माफ करो, अब तुम प्रेमी के साथ ही रहो।" और उसे छोड़ दिया।

बोरी में मिली लड़की की लाश का राज़ खुला.. दोस्त  ने की थी हत्या,UP क़े हरदोई से गिरफ्तार पश्चिमी दिल्ली के डाबड़ी इलाके ...
25/08/2025

बोरी में मिली लड़की की लाश का राज़ खुला.. दोस्त ने की थी हत्या,UP क़े हरदोई से गिरफ्तार

पश्चिमी दिल्ली के डाबड़ी इलाके में हुए गत दिवस हुए सनसनीखेज़ हत्याकांड की गुत्थी सुलझ गई है। पुलिस ने आरोपी सलीम को उत्तर प्रदेश के हरदोई से गिरफ्तार कर लिया है।

🔍 हत्या की वजह: पैसों का विवाद..

पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक युवती 21 अगस्त को सलीम से मिलने गई थी। दोनों पहले से एक-दूसरे को जानते थे। युवती ने सलीम से वह पैसे मांगे जो उसने पहले दिए थे। इसी बात पर कहासुनी हुई और गुस्से में आकर सलीम ने गला दबाकर हत्या कर दी।

🧾 शव की पहचान टैटू से हुई ....

लड़की की पहचान उसके हाथ पर बने टैटू से की गई। हत्या के बाद सलीम ने शव को बोरी में भरकर बाइक से डाबड़ी के पास एक नाले में फेंकने की कोशिश की। लेकिन शव फिसल गया और राहगीरों की नजर उस पर पड़ गई। 23 अगस्त को दोपहर करीब तीन बजे पुलिस को पीसीआर कॉल के जरिए सूचना मिली।

📹 सीसीटीवी फुटेज बना अहम सुराग ...

जांच में सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि लड़की आखिरी बार सलीम के साथ एक बिल्डिंग में गई थी। बाद में सलीम को एक बोरी के साथ निकलते देखा गया। इसी तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने आरोपी को ट्रैक कर हरदोई से गिरफ्तार किया।

UP क़े मथुरा में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का भंडाफोड़, 15 युवतियां और 4 पुरुष पकड़े..
25/08/2025

UP क़े मथुरा में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का भंडाफोड़, 15 युवतियां और 4 पुरुष पकड़े..

उत्तर प्रदेश के मथुरा ज़िले में चल रहे स्पा सेंटरों की आड़ में जिस्मफरोशी के धंधे का बड़ा खुलासा हुआ है। कृष्णा नग.....

UP क़े ज़िला संभल क़े बहजोई में 4 माह पहले शुरू हुई प्रेम कहानी - लव मैरिज का दुःखद अंत हो गया। युवक करण मौर्य (29) ने अ...
25/08/2025

UP क़े ज़िला संभल क़े बहजोई में 4 माह पहले शुरू हुई प्रेम कहानी - लव मैरिज का दुःखद अंत हो गया। युवक करण मौर्य (29) ने अपनी पत्नि सपना का गला काटकर खुद को फांसी क़े फंदे से लटका दिया। युवक की मौत हो गई। सपना अस्पताल में एडमिट है। करण इस बात से नाराज़ था की सपना किसी और से क्यों बात करती है। अवैध संबंध क़े फेर में उसने खुद को ख़त्म किया। सपना जिंदगी मौत क़े बीच उलझी है।

लव मैरिज करने वाले युवक ने गर्भवती पत्नि की हत्या कर लाश को टुकड़ो में काटा.. पैर व सिर नदी में फेंक आया.. घर से मिले शर...
25/08/2025

लव मैरिज करने वाले युवक ने गर्भवती पत्नि की हत्या कर लाश को टुकड़ो में काटा.. पैर व सिर नदी में फेंक आया.. घर से मिले शरीर क़े अन्य अंग

हैदराबाद में जनवरी 2024 में अफेयर क़े बाद स्वाति से लव मैरिज करने वाले महेंद्र रेड्डी ने 21 वर्ष की पत्नि स्वाति की गला घोंटकर हत्या क़े बाद लाश को टुकड़ो में करके यह अवशेष नदी में फेंक दिए। अपने घर में स्वाति का धड रखा। पैर व सिर नदी में फेंक आया। स्वाति 5 माह की गर्भवती थी। उसका कसूर यह था की उसने लोकल पुलिस स्टेशन जाकर घरेलू हिंसा की शिकायत की थी। तब समझौता हो गया था। मगर कपल में दोबारा विवाद हुआ तो बेरहम पति ने यह कांड कर डाला।

बाराबंकी में रिश्तों का रिवर्स गियर! दो दोस्तों की दोस्ती ने ऐसा मोड़ लिया कि पत्नियाँ बदल गईं.. उलझी संबंधों की डोर📍 UP...
25/08/2025

बाराबंकी में रिश्तों का रिवर्स गियर!
दो दोस्तों की दोस्ती ने ऐसा मोड़ लिया कि पत्नियाँ बदल गईं.. उलझी संबंधों की डोर

📍 UP क़े बाराबंकी का लोनी कटरा...

जहां दोस्ती की मिसालें दी जाती हैं, वहीं बाराबंकी के इस गांव में दो दोस्तों की दोस्ती ने ऐसा रंग दिखाया कि पूरा इलाका हैरान है। अहमदाबाद में नौकरी करने वाले अनूप यादव और पप्पू कोरी अपनी-अपनी पत्नियों के साथ एक ही मोहल्ले में रहते थे। लेकिन दोस्ती की आड़ में रिश्तों की डोर उलझ गई।

👬 दोस्ती से धोखा तक का सफर ..
पप्पू का आरोप है कि उसकी गैरहाज़िरी में अनूप ने उसकी पत्नी से नजदीकियां बढ़ाईं और एक दिन उसे लेकर फरार हो गया। यही नहीं, अनूप ने अपनी पत्नी को पप्पू के पास छोड़ दिया, कह गया की तू अब इसके साथ रहेगी? जैसे रिश्ते कोई वस्तु हों, जिसे अदला-बदली कर लिया जाए।

🗣️ अनूप की पत्नी का बयान ..
थाने में दिए बयान में अनूप की पत्नी ने कहा—“मना करने पर पति ने मुझसे मारपीट की, धमकी दी और कहा कि अब तुम्हें मेरे दोस्त की पत्नी बनकर ही रहना होगा। तुम्हारे लिए मेरे घर में कोई जगह नहीं है।”

पप्पू का पक्ष...

पप्पू का कहना है कि उसने अनूप की मदद की थी और उसे अपने साथ अहमदाबाद में नौकरी पर लगवाया। लेकिन, उसने उसी की पत्नी को अपने जाल में फंसा लिया और अब वो उसके साथ रह रही है।वहीं अनूप की पत्नी उसके पास चार महीनों से रह रही है, दोनों हम पर दवाब बना रहे है कि हम कोर्ट मैरिज कर लें।

UP क़े अम्बेडकरनगर में पुलिस ने एक अश्लील वीडियो वायरल होने क़े बाद तांत्रिक दयाराम निषाद को जेल भेज दिया है। आरोपी यहाँ...
24/08/2025

UP क़े अम्बेडकरनगर में पुलिस ने एक अश्लील वीडियो वायरल होने क़े बाद तांत्रिक दयाराम निषाद को जेल भेज दिया है। आरोपी यहाँ समस्याओ का निदान कराने क़े लिए आने वाली महिलाओ को न्यूड करके अनुष्ठान करता था। किसी ने उसकी इस करतूत की वीडियो बनाकर वायरल कर दी।

Address

Meerut

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when True Story UP posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to True Story UP:

Share