07/04/2025
चैत्र नवरात्र मेला में प्रतिभाग करने वाले सफाई कार्मिको, जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटो व पुलिस अधिकारियों को मण्डलायुक्त व पुलिस महानिरीक्षक व जिलाधिकारी द्वारा विन्ध्य महोत्सव मंच पर प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
मण्डलायुक्त ने शान्तिपूर्ण, सकुशल मेला सम्पन्न कराने के लिए सभी को दी शुभकामनाएं व बधाई
विन्ध्य महोत्सव में कार्यक्रम प्रस्तुति करने वाले कलाकारो के द्वारा प्रस्तुति के बाद किया गया सम्मानित
मीरजापुर 07 अप्रैल 2025- मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में विगत 30 मार्च 2025 से 06 अप्रैल 2025 तक चलने चैत्र नवरात्र मेला को सकुशल व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में लगे जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारियों, सफाई कार्मिको सहित पण्डा समाज के पदाधिकारियों को विन्ध्य महोत्सव के मंच पर अन्तिम दिन देर रात्रि आयोजित भव्य कार्यक्रम में मण्डलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस महानिरीक्षक आ0पी0 सिंह, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने स्मृति चिन्ह, चुनरी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात मण्डलायुक्त ने कहा कि चैत्र नवरात्र मेला प्रदेश का विशेषकर पूर्वांचल क्षेत्र का बड़ा मेला माना जाता है इसमें प्रदेश व अन्य प्रदेशो के भारी संख्या में श्रद्धालु आते है, श्रद्धालुओ को जन सुविधाएं सहित सफाई व्यवस्था आदि कार्यो में लगे सभी अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों व कार्मिको को शुभकामनाएं व बधाई दी। उन्होंने कहा कि मेला में लगे प्रत्येक व्यक्ति/अधिकारी/कर्मचारी के सहयोग से सकुशल मेला सम्पन्न हुआ हैं। इस अवसर पर सुपर जोनल मजिस्ट्रेट/अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओम प्रकाश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय सहित सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी, पण्डा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी के अलावा भानू पाठक, तेजन गिरी के अलावा अन्य सदस्यो एवं अन्य जनपदो से लगे पुलिस अधिकारियों व मजिस्ट्रेटो तथा स्काउट गाइड के छात्र-छात्रो, शुलभ शौचालय के प्रबंधक को सम्माानित किया गया। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि मेला सहित किसी भी बड़े आयोजनो में सफाई व अधिकारियों कर्मचारियों का व्यवहार महत्वपूर्ण होता है इस नवरात्र मेला में नगर क्षेत्र में नगर पालिका एवं ग्रामीण क्षेत्र में मेला की बेहतर साफ सफाई रही है इसमें दोनो अंचलो के सफाई नायको, सफाई कार्मिको व उनके अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है इन लोगो के द्वारा कड़ी मेहनत कर मेला स्वच्छ व सुन्दर बनाने में अहम योगदान रहा हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी के द्वारा नवरात्र मेला ग्रामीण क्षेत्र अधिशासी अधिकारी नगर पालिका के द्वारा नगरीय क्षेत्रो में लगाए गए सफाई कार्मिको को स्मृति चिन्ह, चुनरी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विन्ध्य महोत्सव मंच पर प्रस्तुति देने वाले कलाकारो को भी किया गया सम्मानित
मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में चैत्र नवरात्र के अन्तिम दिन विन्ध्य महोत्सव सांस्कृतिक मंच पर प्रदेश के विभिन्न जनपदो व अन्य प्रदेशो से आए कलाकारो को उनके प्रस्तुति के पश्चात मण्डलायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा उनकी कला की प्रशंसा करते हुए स्मृति, चुनरी/मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक मंच पर जनपद की कजली गायिका पद्मश्री उर्मिला श्रीवास्तव के द्वारा देवीगीत व भजन की प्रस्तुति की गई तो वहीं उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज के कलाकार प्रकाश मलिक के द्वारा हरियाणवी लोक नृत्य प्रस्तुत कर लोगो का मनोरंजन कराया गया। लखनऊ की नृत्यांजलि फाउंडेशन के कलाकारो नव दुर्गा नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर मां दुर्गा, मां काली के अनेक रूपो से चिर परिचित कराया गया। संस्कृति विभाग लखनऊ से कार्यक्रम के लिए भेजे गए मीरजापुर निवासी शिव लाल गुप्ता व खोखाराम मिर्जापुरी तथा फगुनी देवी के कार्यक्रम की भी काफी सराहना की गई। जनपद के लोकगायक अमित दूबे व लोकगायिका खुशबू तिवारी देवी पचरा, सोहर व अन्य भजन सुनाकर लोगो को अपनी तरफ आकर्षित करने मे कामयाब रही। प्रयागराज की प्रियंका चैहान व जनपद मीरजापुर की लोकगायिका कुसुम पाण्डेय, सुनीता चैधरी, बबलू राम दिवाना, पाचू पाल व जटाशंकर एण्ड दल के द्वारा कई लोकगीत व नृत्य प्रस्तुत किया गया तो वाराणसी के कलाकार सुश्री सुभांगी के द्वारा नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर लोगो का मनोरंजन कराया गया।
अन्त में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मण्डलायुक्त व पुलिस महानिरीक्षक को विन्ध्य कारीडोर का स्मृति चिन्ह, चुनरी व देवी चित्र भेंटकर मंच पर स्वागत व अभिनन्दन किया गया। उन्होंने कहा कि जहां सभी अधिकारियों, कर्मचारियों विशेष सफाई कार्मिको की भूमिका मेला को सम्पन्न कराने में योगदान रहा है तो विन्ध्य पण्डा समाज के सदस्यो विन्ध्याचल के नागरिको, नाविको व नाई समाज की भी सकुशल मेला सम्पन्न कराने में सहयोग रहा है। उन्होंने प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रिानिक मीडिया व सोशल मीडिया के प्रेस प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं व बधाई देते हुए कहा कि मेला की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था व मां विन्ध्यवासिनी सहित कालीखोह, अष्टभुजा, त्रिकोण क्षेत्र की महिमा लोगो तक पहुंचाने व जानकारी देने में पत्रकार बंधुओ की बड़ी भूमिका है चैत्र नवरात्र मेला में भी इन सभी के द्वारा अच्छा कवरेज किया गया। जिससे यात्रियो/श्रद्धालुओ की संख्या इजाफा हुआ है वे सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि इतना बड़ा मेला मात्र एक व्यक्ति नही बल्कि सभी के सहयोग व सेवा भाव से सकुशल सम्पन्न हुआ है सभी बधाई के पात्र हैं। जिलाधिकारी ने निदेशक संस्कृति विभाग व निदेशक उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र को भी विन्ध्य महोत्सव में अपना सहयोग प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, डिप्टी कलेक्टर शक्ति प्रताप सिंह, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर गोवा लाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें। विन्ध्य महोत्सव मंच पर प्रत्येक दिन सफल संचालन प्रयागराज के शरद मिश्रा व मीरजापुर के राजेन्द्र तिवारी उर्फ लल्लू तिवारी व संजय श्रीवास्तव द्वारा सफलतापूर्वक बखूबी किया गया।