मिर्ज़ापुरिया इश्क़

मिर्ज़ापुरिया इश्क़ देशप्रेम 🇮🇳
शायरी 🌼
सनातन 🚩
क्रिकेट 🏏
मिर्जापुर (UP-6️⃣3️⃣)
बचपना
"21 वीं सदी का आखिरी आशिक ❤️

अभिषेक शर्मा एटीट्यूड तो ऐसे देखा रहा है,जैसे पाकिस्तानी टीम का नया बाप बन गया है..❤️🔥
22/09/2025

अभिषेक शर्मा एटीट्यूड तो ऐसे देखा रहा है,
जैसे पाकिस्तानी टीम का नया बाप बन गया है..❤️🔥

स्मृति मंधाना ने महज़ 50 गेंदों पर शतक जड़कर अपने खेल और अपनी अद्भुत खूबसूरती से मैदान व दर्शकों दोनों को मंत्रमुग्ध कर ...
20/09/2025

स्मृति मंधाना ने महज़ 50 गेंदों पर शतक जड़कर अपने खेल और अपनी अद्भुत खूबसूरती से मैदान व दर्शकों दोनों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मैं हर उस व्यक्ति केप्रेम में पड़ जाता हूँ,जो किताबें पढ़ता है।मैं हर उस व्यक्ति के प्रेम में हूँ,जो भले कुछ न जाने पर चार...
20/09/2025

मैं हर उस व्यक्ति के
प्रेम में पड़ जाता हूँ,
जो
किताबें पढ़ता है।

मैं हर उस व्यक्ति के
प्रेम में हूँ,
जो भले कुछ न जाने
पर
चार अच्छी कहानियां जानता है,

इस कोलाहल के बीच
जो
चार अच्छे गीत जानता है।

मैं तुम्हारे प्रेम में हूँ।।

#पुरानीKavita

(फ़ोटो : Call me by your name, 2017)

हम सब को उन माँओं के हिस्से की किताबें भी पढ़नी हैं जिनके गाँव-काल-जात तक किताबें कभी पहुँच न पायी ।। (फ़ोटो :Artidote)
19/09/2025

हम सब को
उन माँओं के हिस्से की
किताबें भी पढ़नी हैं
जिनके
गाँव-काल-जात तक
किताबें कभी पहुँच न पायी ।।

(फ़ोटो :Artidote)

एक समय था जब दूध मे पानी मिलाया करते थे,अब दोनों यादव भाई पाकिस्तानियों को रेलते है..❤️😅🔥
15/09/2025

एक समय था जब दूध मे पानी मिलाया करते थे,
अब दोनों यादव भाई पाकिस्तानियों को रेलते है..❤️😅🔥

नौकरियों ने उन शामों को भी " उलझा " कर रखा हुआ हैं जिस शाम की फुरसत में हम लड़के क्रिकेट खेला करते थे..❤️🥀🌻
14/09/2025

नौकरियों ने उन शामों को भी " उलझा " कर रखा हुआ हैं
जिस शाम की फुरसत में हम लड़के क्रिकेट खेला करते थे..❤️🥀🌻

ज्वितीया व्रत मातृ-प्रेम का अनोखा त्योहार है,जहाँ माँ संतान की दीर्घायु और सुख-समृद्धि की कामना करती है।"
14/09/2025

ज्वितीया व्रत मातृ-प्रेम का अनोखा त्योहार है,
जहाँ माँ संतान की दीर्घायु और सुख-समृद्धि की कामना करती है।"

प्रिय हम जब मिलेंगे तो मैं तुम्हें फूल नहीं किताब दूंगा।उस किताब में लिखी होगी यशोधरा की कहानीजिसमें यशोधरा ने कैसे सिद्...
13/09/2025

प्रिय हम जब मिलेंगे तो
मैं तुम्हें फूल नहीं किताब दूंगा।

उस किताब में लिखी होगी यशोधरा की कहानी
जिसमें यशोधरा ने कैसे सिद्धार्थ को बुद्ध बनाया।

उस किताब में लिखी होगी सावित्रीबाई फुले की कहानी
जिसमें सावित्रीबाई ने कैसे स्त्री शिक्षा के लिए संघर्ष किया।

उस किताब में लिखी होगी रमाई की कहानी
जिसमें रमाई ने कैसे भीमा को डाॅ भीमराव बनाया।

प्रिय हम जब मिलेंगे तो
मैं तुम्हें फूल नहीं किताब दूंगा।
ढेर सारी किताबें जिसमें लिखी होगी
बहुजन नारियों की संघर्ष गाथा।

- नीतिन शींगरखिया
Nitin Jayaben Shingrakhiya

(आर्ट: BakeryPrasad)

सभी लोग जुड़ जाइए बहुत ही शानदार है
13/09/2025

सभी लोग जुड़ जाइए बहुत ही शानदार है

शानदार मुकाबला रहा पकिस्तान और ओमान के बीच!
ओमान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पाकिस्तान की तरफ से पारी की शुरुआत करने सैम अयूब व साहिबजादा फरहान आए जिसमें पकिस्तान ने 93 रनों से इस रोमांचक मैच को अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पकिस्तान ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 160 रन बनाए, जिसमें मोहम्मद हारिस का 66 रनों का धमाकेदार पारी रही। वही उनके साथी सैम अयूब पहली ही गेंद पर LBW हो गए गेंद सीधा न कर उनके पैरों से टकराई और आउट दिए गए फखर जमान (23*) और शाहीन अफरीदी (2*) ने नाबाद रहकर पारी को मजबूती दी। ओमान की ओर से शाह फैसल ने 3 विकेट लेकर प्रभावित किया।
जवाब में ओमान की शुरुआत अच्छी नहीं रही, और वो 16.4 ओवर में सिर्फ 67 रन पर ऑलआउट हो गया। आमिर कलीम (13) और हम्माद मिर्जा (27) ने कुछ देर तक टिकने की कोशिश की, लेकिन पकिस्तान के गेंदबाजों ने कमाल कर दिया। शाहीन अफरीदी ने 1 विकेट, सैम अयूब ने 2, और अबरार अहमद ने 1 विकेट लेकर ओमान की कमर तोड़ दी। सुफियान मुकीम (2/7) और फहीम अशरफ (2/6) ने भी शानदार गेंदबाजी की।
फॉल ऑफ विकेट्स देखें तो ओमान की टीम दबाव में आ गई, खासकर 41 रन पर 3 विकेट और 42 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद। पकिस्तान की शानदार ऑलराउंड परफॉर्मेंस ने इस जीत को आसान बनाया

लड़कों के जीवन का वो सबसे पहला दुःख था,जिम्मेदारियों की बोझ मे क्रिकेट का छूट जाना..❤️🌻
07/09/2025

लड़कों के जीवन का वो सबसे पहला दुःख था,
जिम्मेदारियों की बोझ मे क्रिकेट का छूट जाना..❤️🌻

वो सब कुछ त्याग के आई है तुम्हारे पास, तुम्हारा भी फर्ज़ बनता है उनका बच्चों जैसा ख़्याल रखो..🩷🌻
07/09/2025

वो सब कुछ त्याग के आई है तुम्हारे पास,
तुम्हारा भी फर्ज़ बनता है उनका बच्चों जैसा ख़्याल रखो..🩷🌻

सब कुछ होता है सितंबर में..._____________________सितंबर में हरसिंगार फूलता हैसितंबर में पानी बरसता हैसितंबर में धूप अच्छ...
05/09/2025

सब कुछ होता है सितंबर में...
_____________________
सितंबर में हरसिंगार फूलता है
सितंबर में पानी बरसता है
सितंबर में धूप अच्छी लगती है
और छाँव भी
सितंबर में प्रेमी घर से भाग जाते हैं
सितंबर में वे ब्याह रचाते हैं
सितंबर में दिल टूट जाते हैं
सितंबर में साथी छूट जाते हैं
सितंबर प्रेम में ड़ूब जाने का महीना है आकंठ
सितंबर प्रेम में टूट जाने का महीना है
सितंबर घर बसाने का महीना है
सितंबर में घरों को ढहा दिया जाता है
सितंबर पितरों को याद करने का महीना है
सितंबर बच्चों को जनने का महीना है
सितंबर में मिल जाती है खोई हुई किताबें
सितंबर में याद आ जाती हैं भूली हुई बातें।

~ देवयानी भारद्वाज

Address

Mirzapur
231309

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when मिर्ज़ापुरिया इश्क़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share