मिर्ज़ापुरिया इश्क़

मिर्ज़ापुरिया इश्क़ देशप्रेम 🇮🇳
शायरी 🌼
सनातन 🚩
क्रिकेट 🏏
मिर्जापुर (UP-6️⃣3️⃣)
बचपना
"21 वीं सदी का आखिरी आशिक ❤️

17266 रन 16 शतक108 अर्धशतक 829 डिसमिसल 3 आईसीसी ट्रॉफी 2 टेस्ट मेस 2 एशिया कप 5 आईपीएल ट्रॉफी 2 चैम्पियन लीग ट्रॉफी 9 बा...
13/06/2025

17266 रन
16 शतक
108 अर्धशतक
829 डिसमिसल
3 आईसीसी ट्रॉफी
2 टेस्ट मेस
2 एशिया कप
5 आईपीएल ट्रॉफी
2 चैम्पियन लीग ट्रॉफी
9 बार आईसीसी टीम कप्तान
13 बार आईसीसी टीम मे शामिल
3 आईसीसी अवार्ड
आईसीसी हाल्भ ऑफ फेल्म
खेल रत्न अवार्ड

पद्मश्री
पद्म भूषण
लेफ्टिनल कर्नल

महेंद्र सिंह धोनी के बारे मे अपने भारतीय क्रिकेट के महान दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव उसे इस देश का सबसे बड़ा खिलाड़ी मानते हो सुनील गावस्कर जिसके ऑटोग्राफ के लिए बच्चों जैसा दौड़ते है सचिन तेंदुलकर जिसे भारतीय क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ कप्तान कहते हैं क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन जिसे वनडे क्रिकेट के सबसे बड़ा बल्लेबाज मानता हो लेकिन ये बातें उन लोगों को नहीं समझ आएगी जो लॉकडाउन से क्रिकेट देख रहे है लेकिन सच्चे क्रिकेट प्रशंसक धोनी की अहमियत जानते है..❤️

टेबल टॉपर को हरा कर जा रहे है,अगले साल टेबल टॉपर बनने आयेंगे..💛🔥
25/05/2025

टेबल टॉपर को हरा कर जा रहे है,
अगले साल टेबल टॉपर बनने आयेंगे..💛🔥

धीरे धीरे वक्त के साथ उलझते चले गए वो लड़के,जो कभी हर शाम क्रिकेट खेलने जाया करते थे..❤️🌻
22/04/2025

धीरे धीरे वक्त के साथ उलझते चले गए वो लड़के,
जो कभी हर शाम क्रिकेट खेलने जाया करते थे..❤️🌻

कैमरामैन इसी के इंतजार मे रहता है,कब कहा और किधर कंटेट मिल जाए..❤️😅🔥
21/04/2025

कैमरामैन इसी के इंतजार मे रहता है,
कब कहा और किधर कंटेट मिल जाए..❤️😅🔥

उसे पहली बार जब देखा थावो झुमके मिलने पर मुस्कुरा रही थीकुछ इतनी मासूमियत सेजैसे एक बच्चा मुस्कुराता होनया खिलौना मिलने ...
18/04/2025

उसे पहली बार जब देखा था
वो झुमके मिलने पर मुस्कुरा रही थी
कुछ इतनी मासूमियत से
जैसे एक बच्चा मुस्कुराता हो
नया खिलौना मिलने से!!

फिर उसको जब भी देखा
वो बस मुस्कराती रहती थी
उसकी आँखे मुस्कुराने पर
और छोटी हो जाती थी
मानो अनदेखा कर, संसार के सारे दुखो को
हर पलो को आँखों मे बसा रही हो

शायद वो जानती थी
मुस्कुराने से जीता जा सकता है
हर एक दिल
मगर उसके मुस्कुराने से
मै हार गया, अपना ये एक दिल

उसे जब आखिरी बार देखा
वो तब भी मुस्कुरा रही थी
मगर इस बार आँखे उसकी छोटी नहीं हुई
बल्कि भर गयी, किसी के खालीपन से!!

मिर्ज़ापुरिया इश्क़

विगनेश के लिए ये पल एक सपने जैसा था,जिसे देखता था वो दूर से वो सामने खड़ा था..💛🌻
24/03/2025

विगनेश के लिए ये पल एक सपने जैसा था,
जिसे देखता था वो दूर से वो सामने खड़ा था..💛🌻

Favorite Two 👑👑
23/03/2025

Favorite Two 👑👑

यह तस्वीर बताती है कि विराट कोहली भारत के लिए एक खिलाड़ी से काफी ज्यादा है। विराट ने इतना कुछ हासिल कर लिया है, जिसके सा...
23/03/2025

यह तस्वीर बताती है कि विराट कोहली भारत के लिए एक खिलाड़ी से काफी ज्यादा है। विराट ने इतना कुछ हासिल कर लिया है, जिसके सामने IPl की ट्रॉफी भी छोटी पड़ जाती है। ❤️

मैंने क्रिकेट मे कभी ऐसी दीवानगी नहीं देखी है,एक शख्स के लिए लोग यहाँ पागल हो जाते है..💛🔥 #पीला_समंदर
22/03/2025

मैंने क्रिकेट मे कभी ऐसी दीवानगी नहीं देखी है,
एक शख्स के लिए लोग यहाँ पागल हो जाते है..💛🔥

#पीला_समंदर

हम   की तरफ से है और आप...?
22/03/2025

हम की तरफ से है और आप...?

मादा जब नर से बहस में हारने लगती है"आना रात में...नहीं दूंगी" कहकर डराती है...! 😭
22/11/2024

मादा जब नर से बहस में हारने लगती है
"आना रात में...नहीं दूंगी" कहकर डराती है...! 😭

इस स्थिति में तो मत आना लड़कों इतना तो जरूर कमाना की एक सीट रिजर्व कर सको अपनी पसंदीदा स्त्री के लिए.❤️🥲 #मिर्जापुरिया_इ...
19/11/2024

इस स्थिति में तो मत आना लड़कों इतना तो जरूर कमाना
की एक सीट रिजर्व कर सको अपनी पसंदीदा स्त्री के लिए.❤️🥲

#मिर्जापुरिया_इश्क़

Address

Mirzapur
231309

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when मिर्ज़ापुरिया इश्क़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share