24/06/2025
इटावा में जातिवाद का नंगा नाच: यादव कथावाचक के साथ अमानवीय व्यवहार
इटावा, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बकेवर थाना क्षेत्र में भागवत कथा के दौरान जातिवादी सोच का घिनौना चेहरा सामने आया है। एक भागवत कथावाचक के यादव समुदाय से होने के कारण कुछ तथाकथित ब्राह्मणों ने उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया। जानकारी के अनुसार, ब्राह्मणों ने कथावाचक के सिर के बाल कटवा दिए, उनसे नाक रगड़वाई और मारपीट कर उन्हें कथा प्रांगण से भगा दिया।
यह घटना समाज में व्याप्त जातिगत भेदभाव और छुआछूत की भयावह तस्वीर पेश करती है, खासकर ऐसे समय में जब देश अपनी आजादी के 76 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है
#इटावामेंजातिवाद #कथावाचककाअपमान
#यादवसमाजकादर्द #दलितोंकेसाथअत्याचार
#ज्ञानकाअपमान #जातिवादकेखिलाफआवाज
#सामाजिकबहिष्कार #अपमानजनकघटनाइटावा
#मानवाधिकारोंकाउल्लंघन #इटावा_बकेवर_जातिवाद