NcrNews24x7

NcrNews24x7 News

24/06/2025

इटावा में जातिवाद का नंगा नाच: यादव कथावाचक के साथ अमानवीय व्यवहार
इटावा, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बकेवर थाना क्षेत्र में भागवत कथा के दौरान जातिवादी सोच का घिनौना चेहरा सामने आया है। एक भागवत कथावाचक के यादव समुदाय से होने के कारण कुछ तथाकथित ब्राह्मणों ने उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया। जानकारी के अनुसार, ब्राह्मणों ने कथावाचक के सिर के बाल कटवा दिए, उनसे नाक रगड़वाई और मारपीट कर उन्हें कथा प्रांगण से भगा दिया।
यह घटना समाज में व्याप्त जातिगत भेदभाव और छुआछूत की भयावह तस्वीर पेश करती है, खासकर ऐसे समय में जब देश अपनी आजादी के 76 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है
#इटावामेंजातिवाद #कथावाचककाअपमान
#यादवसमाजकादर्द #दलितोंकेसाथअत्याचार
#ज्ञानकाअपमान #जातिवादकेखिलाफआवाज
#सामाजिकबहिष्कार #अपमानजनकघटनाइटावा
#मानवाधिकारोंकाउल्लंघन #इटावा_बकेवर_जातिवाद

23/06/2025

समाजवादी पार्टी ने आज एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए तीन विधायकों - विधायक गोसाईंगंज श्री अभय सिंह, विधायक गौरीगंज श्री राकेश प्रताप सिंह, और विधायक ऊंचाहार श्री मनोज कुमार पांडेय - को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया है। यह निर्णय पार्टी की सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक विचारधारा के विपरीत सांप्रदायिक विभाजन, नकारात्मकता और "जन-विरोधी" विचारों का समर्थन करने के आरोप में लिया गया है। पार्टी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि समाजवादी पार्टी, जो हमेशा किसानों, महिलाओं, युवाओं, कारोबारियों, नौकरीपेशा और 'पीढ़ी दर पीढ़ी' के गरीबों के हितों की रक्षा करती आई है, उसकी मूल विचारधारा के खिलाफ आचरण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पार्टी नेतृत्व ने स्पष्ट किया है कि इन तीनों विधायकों को अपने हृदय परिवर्तन के लिए एक "अनुग्रह-अवधि" दी गई थी, जिसकी समय-सीमा अब समाप्त हो चुकी है। बयान में यह भी जोड़ा गया है कि भविष्य में "जन-विरोधी" या पार्टी की मूल विचारधारा के विपरीत गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति के लिए समाजवादी पार्टी में कोई स्थान नहीं होगा, और ऐसे कृत्य हमेशा अक्षम्य माने जाएंगे। यह निष्कासन सार्वजनिक हित को ध्यान में रखते हुए और पार्टी के सिद्धांतों और मूल्यों को बनाए रखने के लिए एक दृढ़ कदम है। समाजवादी पार्टी अपने मूल उद्देश्यों के प्रति प्रतिबद्ध है और सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य करती रहेगी।

23/06/2025

सीएम योगी ने जनता दरबार में सुनी बच्ची की पुकार, स्कूल में दाखिले का दिया निर्देश


23/06/2025

राजस्थान विश्वविद्यालय विवाद: पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल।
NcrNews24x7 Jayant Singh Hanuman Beniwal

22/06/2025

छात्र नेता निर्मल चौधरी को मिली ज़मानत।
NcrNews24x7 Jayant Singh Rekha Chaudhary

उत्तम टोयोटा शोरूम मोदीनगर में आज, 21 जून को नई TAISOR कार के बहुप्रतीक्षित अनावरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवस...
21/06/2025

उत्तम टोयोटा शोरूम मोदीनगर में आज, 21 जून को नई TAISOR कार के बहुप्रतीक्षित अनावरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर TAISOR के पेट्रोल और CNG, दोनों ही मॉडलों को प्रदर्शित किया गया, जिन्होंने उपस्थित लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोकदल युवा गाजियाबाद के जिलाध्यक्ष श्री जयदीप सिंह और जिला मंत्री भाजपा श्रीमती अपराजिता सिंह थे। इन गणमान्य व्यक्तियों ने TAISOR कार का अनावरण कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
इस महत्वपूर्ण आयोजन में कई विशिष्ट अतिथिगण डॉ अरुण त्यागी प्रिंसिपल छाया पब्लिक स्कूल, देवेंद्र राठी प्रिंसिपल चौधरी चरण सिंह आईटीआई पतला, विपिन गुलिया जिला महासचिव युवा रालोद गाजियाबाद नीरज शर्मा हिंदू युवा वाहिनी व उत्तम टोयोटा के समर्पित स्टाफ ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इनमें जनरल मैनेजर पूजा चौधरी और गौहर जमाल, सेल्स मैनेजर आशीष चौधरी, नितिन त्यागी और अभिषेक गुप्ता शामिल थे।
उत्तम टोयोटा की तरफ से सभी अतिथियों का हृदय से धन्यवाद किया गया। यह अनावरण समारोह TAISOR की शानदार शुरुआत का प्रतीक है और हमें विश्वास है कि यह कार ग्राहकों की अपेक्षाओं पर खरी उतरेगी।

राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज मोदीनगर के उप जिलाधिकारी कार्यालय में अपर आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ, श्री ...
21/06/2025

राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज मोदीनगर के उप जिलाधिकारी कार्यालय में अपर आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ, श्री अमित सिंह; अपर जिलाधिकारी प्रशासन गाजियाबाद, श्री रणविजय सिंह; उप जिलाधिकारी, श्री निखिल चक्रवर्ती; और तहसीलदार, श्री रजत कुमार से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मोदीनगर की प्रमुख समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा और उनके त्वरित समाधान की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य रूप से मोदी शुगर मिल मोदीनगर पर किसानों के बकाया भुगतान और आरसी (राजस्व वसूली प्रमाणपत्र) की वसूली का मुद्दा उठाया, जो लंबे समय से लंबित है। इसके अतिरिक्त, राजवाहे और माइनरों में पूरी क्षमता से पानी दिलाने, ताकि किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल सके, की मांग भी की गई। विद्युत विभाग द्वारा कटौती मुक्त बिजली सप्लाई सुनिश्चित करने और बिजली के तार चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी विस्तार से चर्चा हुई।
रालोद प्रतिनिधिमंडल में सत्येंद्र तोमर, प्रदेश सचिव राम भरोसे लाल मोरिया, प्रोफेशनल मंच के जिलाध्यक्ष अरुण दहिया एडवोकेट, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अजीत सिंह, फजलगढ़ के पूर्व प्रधान ब्रजवीर सिंह, युवा रालोद के जिला महासचिव विपिन गुलिया, दिनेश शर्मा, अजय कुमार, सचिन कुमार एडवोकेट, आशीष नरेश एडवोकेट और रणवीर बैसला जैसे प्रमुख नेता शामिल थे।
अधिकारियों ने रालोद प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि उठाई गई सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाएगा। इस मुलाकात से स्थानीय जनता में इन लंबित समस्याओं के समाधान की उम्मीद जगी है।

₹7283 करोड़ की लागत से बना 91 KM लंबा एक्सप्रेस-वे, समृद्धि और विकास को देगा रफ्तारशिवावतारी महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ ज...
20/06/2025

₹7283 करोड़ की लागत से बना 91 KM लंबा एक्सप्रेस-वे, समृद्धि और विकास को देगा रफ्तार

शिवावतारी महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी की पावन धरा गोरखपुर में, 91.352 किलोमीटर लंबे और ₹7283.28 करोड़ की लागत से निर्मित गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण किया गया। यह एक्सप्रेस-वे प्रदेश के विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा, जो बेहतर कनेक्टिविटी के माध्यम से आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा और क्षेत्रीय समृद्धि का नया मार्ग प्रशस्त करेगा।
इस अवसर पर, यह बताया गया कि जब सुरक्षा का बेहतर माहौल और अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर होता है, तब कोई भी बाधा विकास को रोक नहीं सकती। प्रदेश के हर जनपद में 'समृद्धि-यात्रा' स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो रही है, और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे इसका एक जीता-जागता प्रमाण है।
यह परियोजना विरासत और विकास के अद्भुत समन्वय को दर्शाती है, जो उत्तर प्रदेश की प्रगति को अनवरत जारी रखेगी। 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर, इस बेहतरीन कनेक्टिविटी के उपहार के लिए सभी को हार्दिक बधाई दी गई। यह एक्सप्रेस-वे न केवल यात्रा को सुगम बनाएगा, बल्कि व्यापार, पर्यटन और रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगा।

20/06/2025

लोनी के विकास के लिए 'रण' में रंजीता धामा चेयरमैन और सभासद टेंडर न खुलने से खफा, पालिका में डटे।

#लोनी #विकास #धरना #रंजीताधामा #नगरपालिका #लोनीविकास #न्याय

20/06/2025

जोधपुर में घुंघट में छुपा डॉन पुलिस ने पकड़ा तो खुला राज।



19/06/2025

उमर अब्दुल्ला ने वंदे भारत को बताया शानदार (बोले अमरनाथ यात्रियों का कर रहे इंतजार)




#यात्रा

 #संजीव_चौधरी_को_मिली_खेल_प्रकोष्ठ_राष्ट्रीय_लोकदल_के_जिलाध्यक्ष_गाजियाबाद_की_कमानआज गाजियाबाद के नवयुग मार्केट स्थित अन...
19/06/2025

#संजीव_चौधरी_को_मिली_खेल_प्रकोष्ठ_राष्ट्रीय_लोकदल_के_जिलाध्यक्ष_गाजियाबाद_की_कमान

आज गाजियाबाद के नवयुग मार्केट स्थित अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट में एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आदरणीय निरपाल चौधरी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ, और दीपक तोमर जी, प्रदेश अध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
प्रेस वार्ता के दौरान, श्री निरपाल चौधरी जी और श्री दीपक तोमर जी ने संयुक्त रूप से श्री संजीव चौधरी जी को जिला अध्यक्ष, खेल प्रकोष्ठ के पद पर मनोनीत करने की घोषणा की। यह मनोनयन गाजियाबाद में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने और युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष श्रीमती डॉ. रेखा चौधरी, विजय कौशिक (राष्ट्रीय महासचिव, खेल प्रकोष्ठ), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ सरदार इंद्रजीत सिंह टिटू जी, संजीव अरोड़ा (महानगर अध्यक्ष, खेल प्रकोष्ठ), रविंद्र चौहान (प्रदेश महासचिव), ओ.डी. त्यागी जी (प्रदेश सचिव), भूपेंद्र डबास (उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य), अमित त्यागी आर.के. (प्रदेश महासचिव, किसान प्रकोष्ठ), दिनेश शर्मा (जिला सचिव), और विशाल चौधरी एडवोकेट प्रदीप त्यागी (जिला महासचिव, गाजियाबाद) सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने श्री संजीव चौधरी को उनकी नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी और खेल प्रकोष्ठ के लक्ष्यों को प्राप्त करने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
Jayant Singh NcrNews24x7 Ghaziabad गाज़ियाबाद Rekha Chaudhary

Address

Modinagar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NcrNews24x7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to NcrNews24x7:

Share