The Greatest Indian

The Greatest Indian जय हिन्द जय भारत
(1)

26/08/2025
11/08/2025

वोट तो चोरी किया है

10/08/2025

इस बार यूपी में किसकी सरकार बननी चाहिए जो हिन्दू मुस्लिम मंदिर मस्जिद के झगड़ों से दूर रहकर जनता का भला करे

10/08/2025

झूठ और चोरी भारत में ही नहीं सारी दुनिया में जगजाहिर हो चुकी हैं। ये सरकार चोरी की वोट से चुनी गई सरकार है और अंधभक्त कहते है मोदी मैजिक है

26/07/2025

फॉलोवर की संख्या में कमी इस बात को साबित करती हैं के अंधभक्तों को मिर्ची ज्यादा ही लग रही हैं

26/07/2025

सावरकर को वीर मान सकते है
मगर गोडसे कातिल ही ही था और देश का पहला आतंकवादी।

26/07/2025

देखो अंधभक्तों तुमने रिपोर्ट कर करके पेज की मां बहन एक करदी है अब अगर तुमको कोई दिक्कत है तो अनफॉलो करदो एक बार नहीं तो ये तुम्हारे पिछवाड़े मे मिर्ची लगाने वाली पोस्ट तो होती रहेंगी

और इस इंसान की तस्वीर देख कर आधे अंधभक्त खाना खाना छोड़ देते है पतली खिचड़ी और metrogyl 200 की गोली से काम चलाते है।    ...
26/07/2025

और इस इंसान की तस्वीर देख कर आधे अंधभक्त खाना खाना छोड़ देते है पतली खिचड़ी और metrogyl 200 की गोली से काम चलाते है।

           इस इंसान की तस्वीर देखकर अंधखक्तो को मिर्गी का दौरा पड़ जाता हैं जिसे सही करने के लिए पुराने नुक्से यानी राहु...
26/07/2025

इस इंसान की तस्वीर देखकर अंधखक्तो को मिर्गी का दौरा पड़ जाता हैं जिसे सही करने के लिए पुराने नुक्से यानी राहुल गांधी का जूता सुंघाना पड़ता है

25/07/2025

महक परी और आमिर के खिलाफ FIR करना बहुत अच्छी बात है दोनों ही अश्लीलता फैला रहे थे समाज में ये जरूरी था इससे समाज में सुधार आएगा मगर जब कुछ छपरी बीच चौराहों पर खड़े होकर मुस्लिम धर्म को टारगेट करते है क्या उस वक्त देश प्रदेश की कानून व्यवस्था आहत नहीं होती। तब प्रशासन और शासन कहा मर जाते हैं मुस्लिम धर्म गुरुओं को मुस्लिम औरतों को मस्जिदों को ये दो कोड़ी के सुवर टारगेट करते है जब कहा चली जाती हैं पुलिस या योगी जी एक बार सारी दुनिया के सामने सीना ठोक कर कहदो में हिंदुओं का 4ही मुख्य मंत्री हु। जिससे दुनिया को आपके झूठ और दिखावे का पता चल जाएगा। जय भीम जय भारत इंकलाब जिंदाबाद अल्लाहु अकबर

22/07/2025

अगर तुम वाकई में सच्चे गौ भक्त हो तो एक्सपोर्ट बंद कराओ गौमांस का अच्छी बात है गौ सेवा करना मगर दिखावे की नहीं हिम्मत है मोदी योगी के खिलाफ बोलने की तो सभी सनातनी बीफ एक्सपोर्ट बंद कराओ नहीं तो तुम्हारे आधारकार्ड पर एक बाप का नाम नहीं है तुम दिखावटी गौ रक्षक हो

21/07/2025

जिंदगी वहां से शुरू होती हैं जब डर खत्म हो जाता है। तो अब अपनी जिंदगी बिना डर वाली शुरू करो नहीं तो किसी दिन ये गुंडों की भीड़ भगवान राम के नाम पर तुम्हे हमेशा के लिए चुप कर देगी बिना वजह किसी भी धर्म या इंसान को बुरा मत कहो और जब बात अपने ऊपर आए तो बिना डर के भीड़ जाओ उन्नीद है खुद को बचा लोगे।

Address

Modinagar

Telephone

+919012132786

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Greatest Indian posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Greatest Indian:

Share