BM खबरें

  • Home
  • BM खबरें

BM खबरें News | Inspiring Success Journeys | Political Updates | Social Issues Get Latest Updates of Business of Tri City

10/07/2025

भूकंप के झटके, अभी अभी..

09/07/2025

आने वाली है घमासान बारिश

09/07/2025

वरिष्ठ भाजपा नेता राजकमल राजू सहगल से खास बातचीत..
शिवरात्रि पर रोहतक के शिवालय मंदिर की तैयारियां जोरों पर..
Rajkamal Sehgal

09/07/2025

अगर हर कोई मुसीबत को यूं भांप सके, तो ज़िंदगी आसान हो जाए!

07/07/2025

हमारे संजय ठाकुर द्वारा शिवालय मंदिर वैश्य कॉलेज रोड के दर्शन..

04/07/2025

Rohtak में झमाझम बारिश

"अब कोई भी अवैध गतिविधि नहीं चलेगी – चाहे वह अतीत की हो, वर्तमान में हो या भविष्य की योजना हो"जारीकर्ता: डॉ. संजीव सहगल,...
03/07/2025

"अब कोई भी अवैध गतिविधि नहीं चलेगी – चाहे वह अतीत की हो, वर्तमान में हो या भविष्य की योजना हो"
जारीकर्ता: डॉ. संजीव सहगल, AAG, सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया
(सीबीआई, ईडी, एनआईए, डीआरआई मामलों में भारत सरकार के वरिष्ठ पैनल अधिवक्ता)

गुरुग्राम से लेकर ग्लोबल नेटवर्क तक – कानून का शिकंजा अब हर दिशा में
डॉ. संजीव सहगल ने स्पष्ट किया है कि चाहे गुरुग्राम में अवैध निर्माण और ड्रग सिंडिकेट हों या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साइबर जबरन वसूली गिरोह, अब कोई भी कानून की पकड़ से बाहर नहीं रहेगा।

🔴 इंटरनेशनल एक्सटॉर्शन रैकेट पर CBI की बड़ी कार्रवाई:
CBI ने 25-26 जून को अहमदाबाद और मुंबई में छापेमारी कर एक बड़े अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया।
मुख्य आरोपी को 26 जून को मुंबई से गिरफ्तार किया गया।

अमेरिका और कनाडा के नागरिकों से सरकारी अफसर बनकर झूठे आरोपों के बहाने वसूली की जाती थी।

आरोपी के पास से USD 45,000 की डिजिटल संपत्ति, फर्जी ID, पुलिस बैज, और स्क्रिप्ट्स बरामद हुए।

गिरोह का कनेक्शन “Royal Tiger Gang” से बताया गया है, जो अमेरिका में धोखाधड़ी कॉल्स करता था।

CBI की इस कार्रवाई में क्रिप्टोकरेंसी, विदेश यात्राएं, और लग्ज़री जीवनशैली का दस्तावेजीकरण हुआ।

डॉ. संजीव सहगल ने कहा कि यह मामला एक चेतावनी है – डिजिटल फ्रॉड करने वाले, फर्जी नेटवर्क चलाने वाले और विदेशों में बैठे माफिया अब सुरक्षित नहीं हैं।

🔍 गुरुग्राम की ज़मीन पर जांच और तेज़
ED की ऐतिहासिक कार्रवाई – 557 करोड़ की संपत्ति अटैच:
27 जून 2025 को ED ने Mahira Infratech, Buildtech समेत अन्य कंपनियों की ₹557.43 करोड़ की संपत्ति जब्त की।
FIR में आरोप है कि हज़ारों घर खरीदारों को ठगने के लिए फर्जी बिल, लोन और दस्तावेज़ का इस्तेमाल हुआ।

⚠️ 10 मुख्य बिंदु जो उठे सवालों के घेरे में:
संगठित गैंगों की थाना स्तर तक मिलीभगत

फर्जी पत्रकारों और मीडिया माफिया की साजिशें

SHO नियुक्तियों में अनियमितता

थानों में मानवाधिकार उल्लंघन, थर्ड डिग्री आम बात

रिहायशी क्षेत्रों में अवैध गेस्ट हाउस

ड्रग्स का संगठित नेटवर्क और साइकोट्रॉपिक पदार्थों का दुरुपयोग

‘मित्र कक्ष’ जैसी योजनाओं का धरातल पर न रहना

गंदगी, खुले शौचालय और थाना परिसर की बदहाली

वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के खिलाफ अपराधों में वृद्धि

महिला थानों की असंवेदनशीलता – डर का माहौल

✉️ डॉ. संजीव सहगल का जनता को संदेश:
“अब सिस्टम बदल रहा है। कानून से कोई ऊपर नहीं।
चाहे अपराध आज का हो या दस साल पुराना – जांच की आंच सभी तक पहुंचेगी।
मैं व्यक्तिगत रूप से इन मामलों की निगरानी कर रहा हूं। अपराधियों को कोई शरण नहीं मिलेगी।”

📌 नोट:
डॉ. संजीव सहगल शीघ्र ही इन मामलों की विस्तृत रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में पेश करेंगे।
जनता से आग्रह है कि यदि आपके पास कोई भी सूचना या दस्तावेज़ हों, तो कृपया ईमेल के माध्यम से साझा करें।
📧: [email protected]

सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता संध्या बजाज ने स्व. श्रीमती परमेश्वरी देवी जी को किया याद, श्रद्धांजलि दीरोहतक : सुप्री...
29/06/2025

सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता संध्या बजाज ने स्व. श्रीमती परमेश्वरी देवी जी को किया याद, श्रद्धांजलि दी
रोहतक : सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता, समाजसेवी और पूर्व राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य संध्या बजाज आज रोहतक में पूर्व वित्त मंत्री, भाजपा नेता एवं प्रमुख उद्योगपति कैप्टन अभिमन्यु जी की माता स्व. श्रीमती परमेश्वरी देवी जी की श्रद्धांजलि सभा में पहुँचीं।
स्वर्गीय परमेश्वरी देवी जी प्रसिद्ध समाजसेवी और आर्य समाज के प्रबल स्तंभ रहे स्व. चौधरी मित्तर सेन सिंधु जी की धर्मपत्नी थीं। चौधरी मित्तर सेन सिंधु जी ने हरियाणा में आर्य समाज की जड़ों को मजबूत किया और सामाजिक चेतना की मिसाल कायम की।
इस मौके पर संध्या बजाज ने भावुक होकर बताया कि वे एक बार नरनौंद में चुनाव प्रचार के दौरान माता परमेश्वरी देवी जी से मिली थीं। उन्होंने याद करते हुए कहा, "माता जी ने न केवल आत्मीयता से भेंट की थी बल्कि मुझे भोजन भी कराया था। उनका स्नेह और अपनापन आज भी मेरे मन में जीवंत है।"
संध्या बजाज ने यह भी बताया कि उनके माता-पिता भी आर्य समाज से जुड़े हुए समाजसेवी थे, और उनका पूरा परिवार आर्य समाज की विचारधारा में विश्वास रखता है। उन्होंने कहा कि सिंधु परिवार की तरह उनका परिवार भी आर्य समाज की सेवा में वर्षों से सक्रिय रहा है।
"सिंधु परिवार जैसे लोग ही आर्य समाज की रीढ़ हैं, जिन्होंने इसे खड़ा किया, बढ़ाया और मजबूत किया," — संध्या बजाज।

27/06/2025

कुदरत के नजारे..

24/06/2025

गुरुग्राम में दिखा रफ्तार का कहर, तेज रफ्तार गाड़ी ने ली एक युवक की जान, दूसरा गंभीर रूप से घायल ; दोस्तो संग खाना खाने गया था युवक, टक्कर मारने के बाद गाड़ी चालक हुआ फरार, घटना सीसीटीवी में कैद

सूरजमल स्मारक शिक्षा संस्था द्वारा यूपीएससी चयनित अभ्यर्थियों का सम्मान समारोह आयोजितनई दिल्ली। सूरजमल स्मारक शिक्षा संस...
23/06/2025

सूरजमल स्मारक शिक्षा संस्था द्वारा यूपीएससी चयनित अभ्यर्थियों का सम्मान समारोह आयोजित
नई दिल्ली। सूरजमल स्मारक शिक्षा संस्था द्वारा केंद्रीय व राज्य प्रशासनिक सेवाओं में चयनित समाज के अभ्यर्थियों के सम्मान में एक प्रेरणादायक ‘प्रोत्साहन समारोह’ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाराजा सूरजमल संस्थान, नई दिल्ली में संपन्न हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ सदस्य मास्टर घनी राम रहे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में करनैल सिंह, पूर्व निदेशक, प्रवर्तन निदेशालय, सुरेन्द्र सिंह, उपराज्यपाल के सचिव, दिल्ली सरकार, सचिन अहलावत, ज्वाइंट कमिश्नर, कस्टम्स व जीएसटी, प्रो. एम.पी. पुनिया, पूर्व उपाध्यक्ष, एआईसीटीई, प्रधानमंत्री कार्यालय के सचिव लव कुमार आदि शामिल रहे। इनके अलावा जाट शिक्षण संस्था के पूर्व प्रधान राज सिंह नांदल, मीडिया काउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय राठी, वरिष्ठ अधिवक्ता जगजीत सुहाग, सुरेश नांदल, बीएसएनएल के सहायक महाप्रबंधक अरविंद पाल दहिया, छात्र नेता अरूण हुड्डा, पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की धर्मपत्नी शीला राठी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कप्तान सिंह ने की, जबकि संचालन में अजीत सिंह चौधरी (सचिव) और इन्द्रजीत सिंह शौकिन (अध्यक्ष, समारोह समिति) की प्रमुख भूमिका रही। समारोह में चयनित उम्मीदवारों को समाज का गौरव बताया गया और उनके कठिन परिश्रम, अनुशासन एवं समर्पण की सराहना की गई। यह कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत रहा बल्कि समाज को एक सकारात्मक दिशा देने का प्रयास भी था। कार्यक्रम के उपरांत भोज का आयोजन भी किया गया।

पटना एअरपोर्ट पर आज सुबह उस वक्त हंगामा हो गया, जब चेन्नई और बेंगलुरु से पहुंचे यात्रियों को पता चला कि उनका लगेज फ्लाइट...
21/06/2025

पटना एअरपोर्ट पर आज सुबह उस वक्त हंगामा हो गया, जब चेन्नई और बेंगलुरु से पहुंचे यात्रियों को पता चला कि उनका लगेज फ्लाइट में लोड ही नहीं किया गया था. एअर इंडिया की फ्लाइट से सफर कर रहे दर्जनों यात्रियों ने जब एअरलाइन से जवाब मांगा, तो उन्हें बताया गया कि वजन ज़्यादा होने के कारण लगेज छोड़ना पड़ा. इससे नाराज यात्रियों ने एअरपोर्ट पर हंगामा किया.

Address


Opening Hours

Monday 10:00 - 18:00
Tuesday 10:00 - 18:00
Wednesday 10:00 - 18:00
Thursday 10:00 - 18:00
Friday 10:00 - 18:00
Saturday 10:00 - 18:00

Telephone

+919416232041

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BM खबरें posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BM खबरें:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Opening Hours
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share