PENDU Comedian ਪੇਂਡੂ ਕਮੇਡੀਅਨ

PENDU Comedian  ਪੇਂਡੂ ਕਮੇਡੀਅਨ Subscribe to your own channel to see new and better videos every day.THANKS 🙏

कच्ची झोपड़ी में रहता है जतिनअलवर में बख्तल की चौकी के पास रहने वाले जतिन कुमार ने 95.33 प्रतिशत अंक के साथ 10वीं की परी...
10/06/2025

कच्ची झोपड़ी में रहता है जतिन

अलवर में बख्तल की चौकी के पास रहने वाले जतिन कुमार ने 95.33 प्रतिशत अंक के साथ 10वीं की परीक्षा पास की है। भास्कर की टीम जतिन के घर पहुंची तो छोटी सी झोपड़ी मिली।

जतिन की मां मंजू देवी ने बताया- रिजल्ट वाले दिन काम पर गई थी, लेकिन मन नहीं लग रहा था। रिजल्ट देखकर ऐसा लगा कि जीवन भर की खुशी मिल गई हो। जतिन ने जो दिन-रात मेहनत की ये उसी का परिणाम है।

टीचर्स को भरोसा था वो सक्सेसफुल होगा

जतिन की मां ने बताया कि वो देर रात तक पढ़ाई करने के साथ घर के काम में भी सहयोग करता है। न कभी किसी चीज के लिए जिद करता है न नाराज होता है।

उसकी उम्र के बच्चे चॉकलेट और दूसरी चीजें मांगते हैं, लेकिन उसने कभी ऐसी कोई जिद नहीं की। वह 6 साल की उम्र से मंगलवार का व्रत रखता है। मंदिर में जाकर प्रसाद चढ़ाता है।

परिवार ने बताया कि उसके पिता शराब के आदि हैं। इसलिए दोनों मां-बेटे पिता से अलग रहते हैं। जतिन के टीचर्स का कहना है कि वो होनहार है। उन्हें भरोसा था कि वो अच्छे नंबर लाएगा। इसलिए उसकी फीस भी माफ की गई।

Address

Street 01, NH7
Mohali

Telephone

+919549299127

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when PENDU Comedian ਪੇਂਡੂ ਕਮੇਡੀਅਨ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to PENDU Comedian ਪੇਂਡੂ ਕਮੇਡੀਅਨ:

Share

Category