मनोज राष्ट्रवादी

मनोज राष्ट्रवादी राष्ट्रहित सर्वोपरी
News | Education, Sports

बाबू कीर्ति नारायण मंडल, जिनके प्रयासों से बिहार के विभिन्न जिलों में कुल 38 महाविद्यालयों का निर्माण हुआ। इसके लिए उन्ह...
08/08/2024

बाबू कीर्ति नारायण मंडल, जिनके प्रयासों से बिहार के विभिन्न जिलों में कुल 38 महाविद्यालयों का निर्माण हुआ। इसके लिए उन्होंने अलनी करोड़ की संपत्ति व 870 बीघा जमीन दान दिया था।

आज कीर्ति बाबू की जयंती पर हम उन्हें कोटि कोटि नमन करते हैं 🙏❤️

अहीर रेजिमेंट हक़ है हमारा ❤️
05/07/2024

अहीर रेजिमेंट हक़ है हमारा ❤️

IGP-3 में तीन यादवों ने जीता मेडल 🔥जेवलिन थ्रो (पुरुष)सचिन यादव - गोल्ड मेडलरोहित यादव - सिल्वर मेडलजेवलिन थ्रो (अंडर-20...
14/06/2024

IGP-3 में तीन यादवों ने जीता मेडल 🔥

जेवलिन थ्रो (पुरुष)
सचिन यादव - गोल्ड मेडल
रोहित यादव - सिल्वर मेडल

जेवलिन थ्रो (अंडर-20)
रोहन यादव - कांस्य पदक

4 अहीर बने केंद्रीय मंत्री 🔥कैबिनेट मंत्री :- भूपेंद्र यादव एवं अन्नपूर्णा देवीराज्य मंत्री :- नित्यानंद राय एवं राव इंद...
12/06/2024

4 अहीर बने केंद्रीय मंत्री 🔥
कैबिनेट मंत्री :- भूपेंद्र यादव एवं अन्नपूर्णा देवी
राज्य मंत्री :- नित्यानंद राय एवं राव इंद्रजीत सिंह

रोहिनी आचार्या कभी अपने समाज के हित के लिए एक लाठी नही खा सकती हैं। लाठी खाना तो दूर की बात है कभी भी ये खुले मुंह से अप...
07/06/2024

रोहिनी आचार्या कभी अपने समाज के हित के लिए एक लाठी नही खा सकती हैं।

लाठी खाना तो दूर की बात है कभी भी ये खुले मुंह से अपने समाज के हित के लिए बोल नही सकती। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है की यादव समाज के बच्चें से लेकर बूढ़े तक सभी के सभी राजनीतिक हो चुके हैं।

राजनितिक हो जाने के दुष्परिणाम ये है की हम हर घटनाओं और बातें में राजनीतिक लाभ और हानि देखने लग जाते हैं।

छपरा में 3 लोगों पर गोली चलाई गई थी, जिसमें एक की मौत हुई और बाकि 2 की इलाज़ चल रही थी। हमारे लोगों के ऊपर गोली चलाई गई जिसमे एक की मौत हो गई और आज़ तक पीड़ीत परिवार से मिलने के लिए छपरा कोई राजद के अलाकमान नहीं गया , पहले तो तेजस्वी यादव और रोहिणी आचार्य को चुनाव का बहाना था अब क्या है ?

🔸आखिर छपरा में चंदन यादव के न्याय के लिए आवाज़ कौन उठायेगा ?
🔸उस परिवार के कंधे से कंधे मिलाकर परिवार का सहारा कौन बनेगा ?
🔸क्या एक जान की क़ीमत 10 लाख है ?
🔸आख़िर राजद के आलाकमान छपरा जाने से क्यू डर रहा है ?

अब ये डर सिर्फ़ तेजस्वी यादव को ही नहीं बिहार के हर एक यादव के मन में डर है कि जो पार्टी के लिए दिन रात समर्पित रहते हैं , पार्टी को अपने खून-पसीने से सींचते हैं , उनके विकट परिस्थितियों में सहारा कौन बनेगा ?

लेकीन एक बात याद रहे दोस्त गमले के पौधें से छांव की उम्मीद नहीं करना हैं, यानि इनसे क्रांति की उम्मीद नही रखना है....!!

जय श्री कृष्ण...🌸❤️
Credit - Nitin Kumar Yadav

यादव छात्रावास, जयपुर 🔥
19/05/2024

यादव छात्रावास, जयपुर 🔥

प्रीति यादव ने हासिल किया 63वां रैंक। यूपीएससी द्वारा आयोजित भारतीय वन सेवा परीक्षा में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के गीद...
11/05/2024

प्रीति यादव ने हासिल किया 63वां रैंक।
यूपीएससी द्वारा आयोजित भारतीय वन सेवा परीक्षा में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के गीदम की बेटी प्रीति यादव ने 63वां रैंक प्राप्त किया है।

जय मुरलीधर 🙏

नेपाल में आयोजित कबड्डी इंटरनेशनल मैच में गोल्ड मेडल जीतने पर प्रतीक यादव को बहुत बधाई हो।जय श्री कृष्ण ❤️
08/05/2024

नेपाल में आयोजित कबड्डी इंटरनेशनल मैच में गोल्ड मेडल जीतने पर प्रतीक यादव को बहुत बधाई हो।

जय श्री कृष्ण ❤️

Address

Mohania

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when मनोज राष्ट्रवादी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to मनोज राष्ट्रवादी:

Share