Team Rao Dan Singh & Akshat Singh

Team Rao Dan Singh & Akshat Singh Fanpage
Rao Dansingh vidhayak Mahendergarh
Rao Akshatsingh Mahendergarh

माँ लक्ष्मी और भगवान गणेश की कृपा से आपके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशियाँ हमेशा बनी रहें।दीपावली के इस पावन अवसर पर आपक...
31/10/2024

माँ लक्ष्मी और भगवान गणेश की कृपा से आपके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशियाँ हमेशा बनी रहें।
दीपावली के इस पावन अवसर पर आपके परिवार और मित्रों के साथ आपका जीवन और भी खुशहाल हो।
दीपावली की रंगोली, दीपों की रोशनी से आपका जीवन हमेशा प्रकाशित रहे।
आप सभी को दीपावली की मंगलमय शुभकामनाएँ!

आपका अपना ,
राव दान सिंह

30/10/2024

आप सभी को रूप चतुर्दशी एवं छोटी दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

यह पावन पर्व आपके जीवन से सभी नकारात्मकता को दूर कर सुख, शांति और समृद्धि से परिपूर्ण करें।
मैं आप सभी के अच्छे स्वास्थ्य एवं ख़ुशहाल जीवन की कामना करता हूँ। राम राम 🙏🏻

30/10/2024
10/10/2024
04/10/2024

महेंद्रगढ़ की सम्मानित जनता से माननीय सांसद श्री दीपेंद्र सिंह हुड्डा जी ने कांग्रेस को मतदान करने की अपील की है। मैं दीपेंद्र जी का आभार व्यक्त करता हूं और सभी क्षेत्रवासियों से अपील करता हूं कि 5 अक्टूबर को EVM क्रमांक 2 पर हाथ के पंजे का बटन दबाकर कांग्रेस की सरकार बनाने में अपना योगदान दें।

- श्री दीपेंद्र हुड्डा

04/10/2024

आप सभी को शारदीय नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

माता रानी की कृपा आप सभी पर बनी रहे और सभी जीवन मंगलमय हो।

*महेंद्रगढ़ के लिए मेरे वादे-पक्के इरादे*✅ महेंद्रगढ़ और नारनौल को अलग-अलग जिला बनाया जायेगा✅ महेंद्रगढ़ से मानेसर तक बाय प...
04/10/2024

*महेंद्रगढ़ के लिए मेरे वादे-पक्के इरादे*

✅ महेंद्रगढ़ और नारनौल को अलग-अलग जिला बनाया जायेगा
✅ महेंद्रगढ़ से मानेसर तक बाय पास रोड बनाया जायेगा
✅ अधूरा पड़ा IMT खुडाना का कार्य पूरा किया जायेगा।
✅ हर महिला को ₹2000 प्रति माह देगी
✅ हर परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त
✅ बुजुर्गों को मिलेगी 6000 रुपये बुढ़ापा पेंशन
✅ गरीबों को 100 गज का प्लाट, 3.5 लाख की लागत से 2 कमरों का मकान
✅ हर परिवार को 25 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा
✅ अब मिलेगा रसोई गैस ₹500 में

अपनी गारंटियों को पक्का करने के लिए आगामी 5 अक्टूबर को बैलेट न. 2 हाथ के निशान के सामने वाला बटन दबाकर मुझे अपना आशीर्वाद प्रदान करें।

आपका अपना
*राव दान सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी - महेंद्रगढ़*

Address

Mohindargarh

Telephone

+919710141010

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Team Rao Dan Singh & Akshat Singh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Team Rao Dan Singh & Akshat Singh:

Share