IshanRaza011

IshanRaza011 Medical student

‘घर का माल घर में ही’ रहने की परंपरा को निभाते हुए चाचा भरपूर जवानी के मजे ले रहा है। 65 वर्षीय जियाउर रहमान ने अपनी 19 ...
17/06/2025

‘घर का माल घर में ही’ रहने की परंपरा को निभाते हुए चाचा भरपूर जवानी के मजे ले रहा है।
65 वर्षीय जियाउर रहमान ने अपनी 19 वर्षीय पोती समीना से शादी कर ली। समीना के माता-पिता का निधन बचपन में ही हो गया था, इसलिए जियाउर ने उसकी परवरिश की। जैसे ही समीना जवान हुई और उसकी सुंदरता निखरी, जियाउर की नीयत बदल गई। उसने अपनी पोती से निकाह कर लिया और अब वह उसके साथ वैवाहिक जीवन बिता रहा है।
इन्हें देखते ही आपके मन में पहला ख़्याल क्या आया बताए ज़रूर।

17/06/2025

अपोजिट साइड मुंह करके बाइक पर बैठी लड़की इस कपल की करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो में युवक बिना हेलमेट पहने बाइक चला रहा है। बाइक में युवक के आगे, सामने की तरह से उसकी गर्लफ्रेंड बैठी थी। जो युवक को कसकर गले लगाए हुए है। गर्लफ्रेंड अपने पैर बाइक के पीछे सीट पर रखे हुए है। वह दोनों हाथों से युवक को पकड़कर बैठी है।

रोमांसबाजी के इस सीन को एक्सप्रेस वे से गुजरने वाली हर गाड़ी में बैठा शख्स देख रहा था। तभी पीछे से कार में आ रहे लोगों ने इन्हें देखते ही इनका वीडियो बनाया। फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और तत्काल प्रभाव से जुर्माने की कार्रवाई की। कई लोगों ने इस वीडियो को रीपोस्ट किया, जिसके बाद ये सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया।

17/06/2025

एक यूजर ने लिखा- बाइक पर बैठे कपल ने न केवल अश्लीलता की हद पार की। बल्कि ट्रैफिक नियमों की भी खुलकर धज्जियां उड़ाई हैं। और तो और अपने और दूसरों की जिंदगी को भी खतरे में डाला।

इस वीडियो पर एक्स यूजर महिमा यादव ने लिखा- रोड पर इश्कबाजी रुकने का नाम नहीं ले रही है। नोएडा पुलिस ने इस इश्कबाज के घर 53,500 का चालान भेजा है। इतने में तो थाइलैंड ट्रिप की वापसी हो जाती।

17/06/2025

हमारे गांव में मिलना छोड़ो, देखना भी नसीब नहीं होता'

गर्लफ्रेंड को बैठाकर हाईवे पर बाइक से फर्राटा भरने का वीडियो देखकर X यूजर हिमांशु नीमा ने लिखा- नोएडा पुलिस ने इस 'इशकजादे' का 53500 रुपए का चालान व्हीकल एक्ट में काटकर 'प्रेम पत्र' घर भिजवा दिया है।

एक और X यूजर शिवराज यादव ने लिखा- ये कौन लोग हैं जो खुलेआम आशिकी कर लेते हैं? हमारे गांव में तो सिर्फ एक दीवार का फासला होता है, लेकिन बीच में पूरा मोहल्ला होता है। मिलना छोड़ो, देखना भी नसीब नहीं होता।

X यूजर महिमा यादव ने लिखा- धाकड़ के बाद रोड पर इश्कबाजी रुकने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि, नोएडा पुलिस ने इस इश्कबाज के घर 53000+ का चालान घर भेजा है। इतने में तो थाइलैंड ट्रिप की वापसी हो जाती।

पुलिस ने काटा 53,500 रुपए का चालान नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने हाईवे पर कपल के वीडियो को लेकर कार्रवाई की। जांच में सामने आया कि बाइक चला रहे युवक ने तमाम ट्रैफिक रूल्स तोड़े हैं। इसमें बिना हेलमेट, एक्सप्रेस वे पर खतरनाक तरीके से बाइक चलाना और आने-जाने वाले लोगों की सुरक्षा को खतरे में डालना शामिल है। पुलिस ने बाइक मालिक का ट्रैफिक रूल तोड़ने पर 53,500 का चालान किया है।

अगर मुकेश अंबानी अपनी कुल संपत्ति में से रोज़ाना 3 करोड़ रुपये खर्च या दान करते रहें, तो उनकी पूरी संपत्ति खत्म होने में...
05/06/2025

अगर मुकेश अंबानी अपनी कुल संपत्ति में से रोज़ाना 3 करोड़ रुपये खर्च या दान करते रहें, तो उनकी पूरी संपत्ति खत्म होने में 3,40,379 दिन यानी करीब 932 साल 6 महीने लग जाएंगे।

गोर से हाथों को देखो ओर बताओ की प्रीति ज़िंटा अय्यर के बीच क्या बात चल रही है… कही प्रीति अय्यर को ये तो नहीं कह रही की ...
05/06/2025

गोर से हाथों को देखो ओर बताओ की प्रीति ज़िंटा अय्यर के बीच क्या बात चल रही है… कही प्रीति अय्यर को ये तो नहीं कह रही की तुम्हारा छो…See more

यह कहावत तो सबने सुना है कि चूहा बोरी उठा नहीं सकता लेकिन फाड़ तो सकता है। ऐसा लग रहा है कि आज कल 14 साल के वैभव सूर्यवं...
05/06/2025

यह कहावत तो सबने सुना है कि चूहा बोरी उठा नहीं सकता लेकिन फाड़ तो सकता है। ऐसा लग रहा है कि आज कल 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का चक्कर भारत की महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी श्रेयांका पाटिल के साथ में चलने लगा है। श्रेयांका पाटिल ने जब से वैभव की तेज बल्लेबाजी को देखा है तब से वह उनके ऊपर फिदा हो चुकी हैं। यह दोनों अब एक दूसरे से फोन नंबर भी एक्सचेंज कर चुके हैं और दोनों की रात में खूब बातचीत हो रही है। अब देखना यह की वैभव अब कितना अपने करियर पर ध्यान दे पाते है।

05/06/2025
वैभव सूर्यवंशी ने जब अंजलि अरोड़ा की आगे पीछे की खूबसूरती देखी तो कहा कि एक बार मेरे.…See more 🤔💭👀💕
05/06/2025

वैभव सूर्यवंशी ने जब अंजलि अरोड़ा की आगे पीछे की खूबसूरती देखी तो कहा कि एक बार मेरे.…See more 🤔💭👀💕

दिल्ली स्टेशन, कुंभ मेला, और बैंगलोर आईपीएल में भगदड़ की घटनाएं। कई लोग मारे गए। कोई जिम्मेदारी नहीं ली गई, कोई इस्तीफा ...
05/06/2025

दिल्ली स्टेशन, कुंभ मेला, और बैंगलोर आईपीएल में भगदड़ की घटनाएं। कई लोग मारे गए। कोई जिम्मेदारी नहीं ली गई, कोई इस्तीफा नहीं हुआ, कोई सबक नहीं सीखा गया। भारत में आम इंसान की जान की कीमत एक कप चाय से भी कम लगती है। सब कुछ पहले जैसा चलता रहेगा, कुछ नहीं बदलेगा। 💔

कुंभमेला भगदड़ पर रोने वाले अब क्या कहेंगे लगता हे मुंह में दही जम गया होगा करोड़ों लोगों को संभाल लिया योगी जी ने ये हजारों को नहीं संभाल पाए??

10/07/2023

Address

Moradabad

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when IshanRaza011 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share