17/06/2025
हमारे गांव में मिलना छोड़ो, देखना भी नसीब नहीं होता'
गर्लफ्रेंड को बैठाकर हाईवे पर बाइक से फर्राटा भरने का वीडियो देखकर X यूजर हिमांशु नीमा ने लिखा- नोएडा पुलिस ने इस 'इशकजादे' का 53500 रुपए का चालान व्हीकल एक्ट में काटकर 'प्रेम पत्र' घर भिजवा दिया है।
एक और X यूजर शिवराज यादव ने लिखा- ये कौन लोग हैं जो खुलेआम आशिकी कर लेते हैं? हमारे गांव में तो सिर्फ एक दीवार का फासला होता है, लेकिन बीच में पूरा मोहल्ला होता है। मिलना छोड़ो, देखना भी नसीब नहीं होता।
X यूजर महिमा यादव ने लिखा- धाकड़ के बाद रोड पर इश्कबाजी रुकने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि, नोएडा पुलिस ने इस इश्कबाज के घर 53000+ का चालान घर भेजा है। इतने में तो थाइलैंड ट्रिप की वापसी हो जाती।
पुलिस ने काटा 53,500 रुपए का चालान नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने हाईवे पर कपल के वीडियो को लेकर कार्रवाई की। जांच में सामने आया कि बाइक चला रहे युवक ने तमाम ट्रैफिक रूल्स तोड़े हैं। इसमें बिना हेलमेट, एक्सप्रेस वे पर खतरनाक तरीके से बाइक चलाना और आने-जाने वाले लोगों की सुरक्षा को खतरे में डालना शामिल है। पुलिस ने बाइक मालिक का ट्रैफिक रूल तोड़ने पर 53,500 का चालान किया है।