15/04/2025
2025)
मुरादाबाद पेरेंट्स ऑफ ऑल स्कूल के नेतृत्व में पैरंट्स ने जिला विधालय निरीक्षक को एक ज्ञापन सोपा ,जिसमें स्कूलों पर आरोप है कि वे उत्तर प्रदेश स्ववित्त पोषित स्वतंत्र विधालय (शुल्क विनियम) अधिनियम 2018 का उल्लंघन कर रहे हैं,
तय किये दुकानदार पर किताबे मिल रही है,
मनमानी तरीके से फीस बढ़ोतरी कर रहे है
और प्राइवेट पब्लिशर की किताबें लगा रहे है ,
NCERT की पुस्तकों से पढाई नहीं हो रही है | स्कूलों के ऑडिट करवाने की भी मांग की गयी है |
इस मौके पर अनुज गुप्ता , अंकित अग्रवाल , राजदीप गोयल , कविता सचदेवा, वैभव गुप्ता , राजीव सिंह , कुमार रॉबिन , नीति शर्मा , मनु मेहरोत्रा , सुशिल कुमार , उमेश कुमार शर्मा , अतुल गुप्ता , मतीन उद्दीन , मुबाशिर उद्दीन , मनीष बेरी ,अमित, संजय जैन, निखत , पवन कपूर, निज़ाम बैग , कौशल सक्सेना , प्रीत कमल सिंह , राघवेन्द्र गुप्ता , नरेश कुमार , संदीप अग्रवाल , राहुल कुमार , यास्मीन खान , शरद गुप्ता, अरविन्द सैनी , सलीम वारसी , पंकज सक्सेना , प्रशांत शर्मा , मो ज़मीर , आकाश रस्तोगी , आकाश गुप्ता , मो आमिर आदि अभिभावक मौजूद रहे. ゚viralシ #सिटी