Moradabad Times.News

  • Home
  • Moradabad Times.News

Moradabad Times.News 9259050648

मुरादाबाद -सीएम के दरबार में मासूम की गुहार बनी मिसाल, कुछ ही मिनटों में मुरादाबाद के टॉप स्कूल में एडमिशनजनता दरबार में...
24/06/2025

मुरादाबाद -सीएम के दरबार में मासूम की गुहार बनी मिसाल, कुछ ही मिनटों में मुरादाबाद के टॉप स्कूल में एडमिशन

जनता दरबार में पहुंची बच्ची ने सीएम से लगाई थी गुहार, सीएम ने दिया था मुरादाबाद डीएम अनुज कुमार सिंह को निर्देश, मुरादाबाद के प्रतिष्ठित सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल में प्रवेश हुआ.

आज दानिश अंसारी (संपादक मुरादाबाद टाइम्स न्यूज) द्वारा हरदिल अजीज खुश मिजाज व्यवहार रखने वाले  प्रदेश सचिव/मंडल प्रभारी ...
01/06/2025

आज दानिश अंसारी (संपादक मुरादाबाद टाइम्स न्यूज) द्वारा हरदिल अजीज खुश मिजाज व्यवहार रखने वाले प्रदेश सचिव/मंडल प्रभारी आदरणीय बाबू शराफत अली जी का जन्मदिन अपने कार्यालय पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया।इस मौके पर आज़ाद समाज पार्टी के पदाधिकारी वं मुरादाबाद टाइम्स के रिपोर्टर मौजूद रहे

आदरणीय बाबू शराफत अली जी, आपके जन्मदिन के अवसर पर, हम आपके अच्छे स्वास्थ्य, सुख और समृद्धि की कामना करते हैं। आपकी नेतृत्व क्षमता और मार्गदर्शन ने हमें हमेशा प्रेरित किया है और हमें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद की है

बाबू शराफत अली द्वारा किए गए कार्यों औरआपके द्वारा दिखाए गए समर्पण ने हमें हमेशा प्रेरित किया है। आपकी दूरदर्शिता और नेतृत्व क्षमता ने हमें नए ऊंचाइयों तक पहुंचने में मदद की है।

हम आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि आप आगे भी हमें मार्गदर्शन और प्रेरणा देते रहेंगे। आपके जन्मदिन पर, हम आपके प्रति अपनी कृतज्ञता और सम्मान व्यक्त करते हैं।

मुरादाबाद में तिरंगा शौर्य यात्रा एक भव्य आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस यात्रा का उद्देश्य देशभ...
17/05/2025

मुरादाबाद में तिरंगा शौर्य यात्रा एक भव्य आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस यात्रा का उद्देश्य देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना था
लोगों ने तिरंगा लेकर यात्रा में भाग लिया, जिससे वातावरण में देशभक्ति का माहौल बना।
: मुरादाबाद में इस यात्रा में उमड़ा जन सैलाब शहर की सड़कों पर देखने को मिला।
लोगों ने देशभक्ति के नारे लगाए और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।
: इस यात्रा का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति को बढ़ावा देना था।
लोगों ने देश के प्रति सम्मान और प्रेम का प्रदर्शन किया।

भाजपा के सक्रिय सदस्य शाहबुद्दीन खान से बात

करने पर उन्होंने बताया कि मुरादाबाद में तिरंगा शौर्य यात्रा एक सफल आयोजन था जिसने लोगों में देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता की भावना को बढ़ावा दिया।

मुरादाबाद टाइम्स समाचार पत्र
01/05/2025

मुरादाबाद टाइम्स समाचार पत्र

2025) मुरादाबाद पेरेंट्स ऑफ ऑल स्कूल के नेतृत्व में पैरंट्स ने जिला विधालय निरीक्षक  को एक ज्ञापन सोपा ,जिसमें स्कूलों प...
15/04/2025

2025)

मुरादाबाद पेरेंट्स ऑफ ऑल स्कूल के नेतृत्व में पैरंट्स ने जिला विधालय निरीक्षक को एक ज्ञापन सोपा ,जिसमें स्कूलों पर आरोप है कि वे उत्तर प्रदेश स्ववित्त पोषित स्वतंत्र विधालय (शुल्क विनियम) अधिनियम 2018 का उल्लंघन कर रहे हैं,
तय किये दुकानदार पर किताबे मिल रही है,
मनमानी तरीके से फीस बढ़ोतरी कर रहे है
और प्राइवेट पब्लिशर की किताबें लगा रहे है ,
NCERT की पुस्तकों से पढाई नहीं हो रही है | स्कूलों के ऑडिट करवाने की भी मांग की गयी है |

इस मौके पर अनुज गुप्ता , अंकित अग्रवाल , राजदीप गोयल , कविता सचदेवा, वैभव गुप्ता , राजीव सिंह , कुमार रॉबिन , नीति शर्मा , मनु मेहरोत्रा , सुशिल कुमार , उमेश कुमार शर्मा , अतुल गुप्ता , मतीन उद्दीन , मुबाशिर उद्दीन , मनीष बेरी ,अमित, संजय जैन, निखत , पवन कपूर, निज़ाम बैग , कौशल सक्सेना , प्रीत कमल सिंह , राघवेन्द्र गुप्ता , नरेश कुमार , संदीप अग्रवाल , राहुल कुमार , यास्मीन खान , शरद गुप्ता, अरविन्द सैनी , सलीम वारसी , पंकज सक्सेना , प्रशांत शर्मा , मो ज़मीर , आकाश रस्तोगी , आकाश गुप्ता , मो आमिर आदि अभिभावक मौजूद रहे. ゚viralシ #सिटी

बाबा साहब आंबेडकर की जयंती: एकता और समानता का संदेश14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर देशभर में व...
14/04/2025

बाबा साहब आंबेडकर की जयंती: एकता और समानता का संदेश

14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए ।
इस अवसर पर, भाजपा के सक्रिय सदस्य शाहबुद्दीन खान ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। आंबेडकर जी की जयंती पर शाहबुद्दीन खान का यह कदम एकता और समानता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

बाबा साहब का जीवन और संघर्ष
बाबा साहब आंबेडकर का जीवन संघर्षों से भरा हुआ था। उन्होंने अपने जीवन को दलितों और पिछड़ों के अधिकारों के लिए समर्पित कर दिया था। आंबेडकर ने भारतीय संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और देश में समानता और न्याय की भावना को बढ़ावा देने के लिए काम किया।

*शाहबुद्दीन खान की श्रद्धांजलि*

शाहबुद्दीन खान ने आंबेडकर जी की जयंती पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आंबेडकर जी के विचार और आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि आंबेडकर जी के दिखाए हुए रास्ते पर चलकर ही हम देश में वास्तविक समानता और न्याय की स्थापना कर सकते हैं।
बाबा साहब आंबेडकर की जयंती पर भाजपा के सक्रिय सदस्य शाहबुद्दीन खान की श्रद्धांजलि एक महत्वपूर्ण कदम है। इस मौके पर श्याम बिहारी शर्मा के साथ साथ भाजपा के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
゚viralシ

11/04/25मुरादाबाद स्थित जामा मस्जिद के रहने वाले बीजेपी के जाने माने सक्रिय कार्यकर्ता शहाबुद्दीन खान , सक्रिय जीशान खान...
11/04/2025

11/04/25
मुरादाबाद स्थित जामा मस्जिद के रहने वाले बीजेपी के जाने माने सक्रिय कार्यकर्ता शहाबुद्दीन खान , सक्रिय जीशान खान ,सलमान एवं कटघर मंडल अल्पसंख्यांक मोर्चा की पूरी टीम ने जामा मस्जिद ,बरवालान एवं कटार शहीद आदि क्षेत्रों में घर घर जाकर जन संपर्क अभियान किया। 8 साल की उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओ से लोगो को रूबरू करवाया और योगी-मोदी डबल इंजन की सरकार 8 साल के कार्यकाल में भारत विकसित हुआ है उसके बारे में लोगों को बताया और सबका साथ सबका विश्वास के कार्यकाल के बारे में समझाया
जिन मुस्लिम लोगों को योगी सरकार में लाभ मिल रहा है उनसे मुलाकात की
जिसका लोगो के बीच जाकर पता चला के मुस्लिम बहुल क्षेत्र इन योजनाओं को पाकर कितने खुश हैं।
आगामी 2027 के इलेक्शन के मद्देनजर लोगों को जागरूक करने का कार्य शाहबुद्दीन खान जीशान खान व कटघर मंडल की पूरी टीम ने ब खूबी अंजाम दिया। ゚viralシ

पब्लिक स्कूलों की मनमानी के चलते कांग्रेस का कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन आज 11/04/2025 )कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर रहे ...
11/04/2025

पब्लिक स्कूलों की मनमानी के चलते कांग्रेस का कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन
आज 11/04/2025 )कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के जिला व महानगर कमेटी ने संयुक्त रूप से जोरदार प्रदर्शन किया । इस मौके पर राज्यपाल को एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा गया ,जिसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के निजी स्कूल पूरी तरह से अपनी मनमानी पर उतारू है ,निजी स्कूल वालों ने स्कूलों को लूट का अड्डा बना रखा है जहां स्कूल वाले स्कूल की फीस में मनमानी वृद्धि कर रहे हैं वहीं अपनी निजी दुकानों से कोर्स खरीदने का दबाव भी लगातार हर साल बनाते हैं
ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि भीषण महंगाई के चलते अभिभावकों पर स्कूल द्वारा मनमानी फीस व स्कूल यूनिफॉर्म लेने का दबाव बनाना सरासर गलत है

कांग्रेस पार्टी इसकी घोर निंदा करती है ।इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष असलम खुर्शीद ,असद मुलाई ,के साथ-सा द हाजी सैयद अमीरुल जाफरी एडवोकेट अफजल साबरी, जावेद नबी ,मोहम्मद रऊफ ,तस्लीम पहलवान, असलम ,अफसर ,दानिश कुरेशी ,मुशाई चौधरी आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे। ゚viralシ # महानगर कांग्रेस कमेटी मुरादाबाद #सिटी

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के 8 साल पूर्ण होने पर, उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में। योगी सरकार के 8 साल के कार्यकाल की उप...
05/04/2025

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के 8 साल पूर्ण होने पर, उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में।
योगी सरकार के 8 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां एवं सरकार द्वारा चलाए जा रही योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है।
इसी क्रम में मुरादाबाद जनपद में भी।भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता शहाबुद्दीन खान,के निवास स्थान पर, ऑल इंडिया शिया मुसलमान महासभा, राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं, भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य, हैदर अब्बास चांद, पहुंचे और उन्होंने योगी सरकार के 8 साल के कार्यकाल एवं सरकार द्वारा चलाए जा रही जनकल्याणकारी,योजनाओं के बारे में बताया।
शनिवार की दोपहर को मुगलपुरा सूफी जी की ज़ीयरत के पास , भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता शहाबुद्दीन खान ने, हैदर अब्बास चांद का फूल मालाएं वा शोल पहनाकर कर जोरदार स्वागत किया।
स्वागत करने वालों में, भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष, मोहसिन नक़वी ,सलमान खान, जीशान ,मोहम्मद शफीक, सरफराज खान, मोहम्मद शबाब ,नईम हुसैन, गुलजार अहमद ने स्वागत किया।
मीडिया से बात करते हुए,हैदर अब्बास चांद ने कहा, की उत्तर प्रदेश में जब से हमारी सरकार बनी है तब से जनकल्याणकारी योजना का जनता लाभ उठा रही है, उन्होंने कहा कि जब से मोदी सरकार आई है तब से कई जनकल्याणकारी योजनाएं जैसे गरीब लोगों को आवास, आयुष्मान कार्ड से ₹500000 तक का इलाज, और ट्रिपल तलाक के ऊपर कानून बनाकर सरकार नहीं है बता दिया की सरकार अल्पसंख्यकों के साथ है।

इस मौके पर,भारतीय जनता पार्टी कटघर मंडल के अध्यक्ष, राजीव शर्मा एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह,मंडल उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, के अलावा बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे। ゚viralシ

I  भारतीय जनता पार्टी के तेज तर्रार नेता के रूप में उभरे शाहबुद्दीन खान ने अपनी पूरी टीम के साथ  बीजेपी के कार्यालय पर प...
18/03/2025

I भारतीय जनता पार्टी के तेज तर्रार नेता के रूप में उभरे शाहबुद्दीन खान ने अपनी पूरी टीम के साथ बीजेपी के कार्यालय पर पहुंच कर श्री गिरीश भांडुला को महानगर अध्यक्ष बनाए जाने पर उनका फूल मालाओं से स्वागत किया ।इस मौके पर उनके साथ बीजेपी के जाने माने नेता फुरकान हुसैन उनके साथ रहे ।सभी कार्यकर्ताओं ने अपने नए महानगर अध्यक्ष गिरीश भांडुला का पूरे जोश ओ खरोश के साथ स्वागत किया
゚viralシ

03/03/2025

Salute this video..,plzz like nd subscribe this
゚viralシ

27/02/2025

मुरादाबाद के जाने माने चर्चित चहरों में शुमार महानगर के महानगर अध्यक्ष (जनता दल यूनाइटेड) संजय शर्मा से एक खास मुलाक़ात ゚viralシ

Address


Telephone

+919259050648

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Moradabad Times.News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share