
10/07/2025
ऑल इंडिया डिलेवरी अविलेबल
ओरिजनल ओरिजनल ओरिजनल
💓♥️♥️ हानि मिक्स ड्राई फ्रूट्स ♥️♥️💓
यह ड्राई फ्रूट्स नेचुरल हैं और शहद में मिले हुए हैं
ड्राई फ्रूट्स हैं 👉 : काजू बादाम पिस्ता अखरोट अंजीर पंपकिन सीड्स चांदी का वर्क आदि ।
टोटल बेस्ट क्वालिटी के ड्राई फ्रूट्स इसके अंदर मौजूद हैं
और शहद बहुत कम मात्रा में है ।
हमारे प्रोडक्ट की खुसूसियत 👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
इसमें का कोई केमिकल नहीं है इसको बच्चे बड़े औरतें मर्द लड़के लड़कियां सभी खा सकते हैं ।
यह सर दर्द बदन दर्द कमर दर्द आधे सर में दर्द पिंडली में दर्द बुखार की वजह से जिस में हर वक्त दर्द रहना हर टाइम सुस्त रहना बालों का झड़ना और मर्दाना ताकत के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद है ।
जो लोग ऑफिस या शॉप पर बैठकर थक जाते हैं वो इसको इस्तेमाल करें यह प्रोडक्ट थकान महसूस नहीं होने देगा
हर दिन एक नई ताज़गी का अहसास दिलाएगा ।
ये प्रोडक्ट खुश्की को दूर करता है और चेहरे को खिलाता है
और इंसान को खूबसूरत बनाता है।
जिन लोगों की शादी होने वाली हो वह इसका इस्तेमाल करें बहुत ज्यादा फायदा हासिल होगा ।
इस प्रोडक्ट की खास बात यह है कि यह प्रोडक्ट जाड़े में या गर्मी में कितनी भी गर्मी क्यों ना हो हर मौसम में इस्तेमाल कर सकते हैं मगर इस्तेमाल करने की एक लिमिट है अगर लिमिट से इस्तेमाल करेंगे तो कितनी भी गर्मी हो नुकसान कभी भी नहीं देगा।
खाने का तरीक़ा : इसको सुबह नहार में तकरीबन 10 ग्राम यानी एक छोटा चम्मच सही से भरकर खाना है ।
4/6 दिन के अंदर इंशा अल्लाह आपको ड्राई फ्रूट्स खाने का अहसास हो जाएगा
मिलने का पता : कुंदरकी ज़िला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश
कॉन्टेक्ट नंबर 9012565064
Mohd Azam Manzari Molana Mohd Azam Raza Manzari #मोहम्मद_आज़म_मंज़री
#मोहम्मद_आज़म_मंज़री