क्षत्रिय_ऑफ़_इंडिया

क्षत्रिय_ऑफ़_इंडिया 🙏Official 🙏 💪क्षत्रिय ऑफ़ इंडिया💪 क्षत्रिय धर्म सर्वोपरि💪 विजय या वीरगती💪

🇮🇳 🎉रविन्द्र जड़ेजा की घातक गेंदबाजी!🇮🇳रविन्द्र जड़ेजा ने एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जी...
05/11/2024

🇮🇳 🎉रविन्द्र जड़ेजा की घातक गेंदबाजी!🇮🇳

रविन्द्र जड़ेजा ने एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। पहली इनिंग में जहां उन्होंने 5 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए, वहीं दूसरी इनिंग में भी उन्होंने 4 विकेट लेकर विपक्षी टीम को पस्त कर दिया। उनके इस प्रदर्शन से भारतीय टीम को बड़ी बढ़त मिली और मैच का रुख पूरी तरह भारत की ओर मुड़ गया। इसके साथ ही जड़ेजा ने बल्ले से भी अहम योगदान दिया और 14 रन बनाए, जो मुश्किल परिस्थितियों में बहुत मायने रखते हैं।

उनकी हरफनमौला खेल प्रतिभा ने उन्हें एक बार फिर साबित किया है कि वह भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे कीमती खिलाड़ियों में से एक हैं। उनके इस प्रदर्शन ने न केवल टीम को जीत की ओर बढ़ाया, बल्कि उन्हें एक सच्चा 'मैच विनर' भी साबित किया।👏🔥

जड़ेजा की गेंदबाजी का यह जलवा देखना हमेशा रोमांचक होता है! ऐसे ही खेलते रहो, जड्डू! 💪🎉


With Thakur Deepak Katheriya – I'm on a streak! I've been a top fan for 3 months in a row. 🎉
05/11/2024

With Thakur Deepak Katheriya – I'm on a streak! I've been a top fan for 3 months in a row. 🎉

29/10/2024

   #महाराजारणवीरसिंहकठेरिया (रोहिला) जी के जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये बधाई.....✍️✍️
25/10/2024

#महाराजारणवीरसिंहकठेरिया (रोहिला) जी के जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये बधाई.....✍️✍️

 #कठेहरिया_दिवस*महाराजा रणवीर सिहं जी*      *संक्षिप्त परिचय************************** *जन्म दिवस* 25 अक्टूबर, 1204 #पित...
25/10/2024

#कठेहरिया_दिवस

*महाराजा रणवीर सिहं जी*
*संक्षिप्त परिचय*
************************* *जन्म दिवस* 25 अक्टूबर, 1204
#पिता* महाराज त्रिलोक सिंह जी
*************************
*वंश* सूर्यवंश निकुंभ शाखा
*************************
#राज्य विस्तार*
◆गंगा - यमुना दोआब क्षेत्र #दक्षिण पश्चिम में गंगा तक #पश्चिम में उत्तराखंड
#उत्तर में नेपाल तक
*क्षेत्रफल* 25000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र या 10000 वर्ग मील क्षेत्र तक

#पृथक सूबे*
पांचाल,
मध्यदेश,
कठेहर, (रोहिलखण्ड)
*राजधानी* -रामपुर (निकट अहिक्षेत्र, रामनगर)
# # # # # # # # # # # # # # # # # #
(तेहरवीं षताब्दी का पूर्वार्द्ध)
*वंश-वृक्ष
🔆सूर्यवंश🔆
***********************
#आइए इतिहास में चलें*
*महाराज भरत के वंशधर निकुम्भ ई●पू● 326 वर्ष कठगण राज्य (रावी नदी के काठे में) सिकन्दर का आक्रमण काल-राजधानी सांकल दुर्ग (वर्तमान स्यालकोट) 53 वीं पी-सजय़ी राज्य अजयराव के वंशधर निकुम्भ वंशी राजस्थान अलवर, मंगलग-सजय़, जैसलमेर होते हुए गुजरात, फिर पांचाल, मध्यदेश गये।
*************************
*अलवर में दुर्ग निकुम्भ वंशी (कठ क्षत्रिय रावी नदी के कोठ से (विस्थापित कठ-ंगण) क्षत्रियों ने बनवाया (राज्य मंगलग-सजय़), सौराष्ट्र में काठियावाड़ की स्थापना की ।
*************************
#मध्यदेश के पांचाल में कठेहर राज्य की स्थापना सन् 648 से 720 ई. तक (कन्नौज के पतन के पश्चात्) की। यहां अहिक्षेत्र के पास रामनगर गांव मे राजधानी स्थापित की, ऊंचा गांव म-हजयगांवा को सैनिक छावनी बनाया। यहां पर शासक हंसदेव, रहे, इनके पुत्र हंसबेध राजा बने-ं816 ई. तक- इसी वंश में निकुम्भवंश कठेहरिया रामश्शाही (राम सिंह जी ) ने रामपुर गांव को एक नगर का रूप दिया और *909 ई में कठेहर- रोहिलखण्ड प्रान्त की राजधानी रामपुर में स्थापित की।
#यहां पर कठ क्षत्रियों ने 11 पी-सजय़ी शासन किया इसी वंश में महापराक्रमी, विधर्मी संहारक राजा रणवीर
सिंह रोहिला का जन्म हुआ।
वंश वृक्ष इस प्रकार पाया गया
रामपुर संस्थापक राजा राम सिंह उर्फ रामशाह 909 ई. में 966 विक्रमी , 3 पौत्र- बीजयराज 4. करणचन्द 5. विम्रहराज 6. सावन्त सिंह (रोहिलखण्ड का विस्तार गंगापार कर यमुना तक किया,) सिरसापाल के राज्य सरसावा में एक किले का निर्माण कराया। (दशवीं शताब्दी का उत्तरार्द्ध) नकुड रोड पर किले को आज यमुना द्वारा ध्वस्त एक टीले के रूप में देखा जा सकता है। 7. जगमाल 8. रणवीर सिंह 9. धिंगतराम 10 गोकुल सिंह 11 महासहाय 12. त्रिलोकचन्द 13. नौरंग देव (पिंगू को परास्त किया) (राजपूत गजट लाहौर 04.06.1940 द्वारा डा0
सन्त सिंह चैहान)

#रामपुर का रोहिला किला, राजा रणवीर सिंह, दिल्ली में गुलामवंश का शासन
गुलाम सेनापति नासिरूद्दीन चंगेज उर्फ नासिरूद्दीन महमूद, सन् 1253 ई0, गुलाम वंश ने दोआब, कठेहर, शिवालिक पंजाब, बिजनौर आदि क्षेत्रों पर विजय पाने के लिए दमनकारी अभियान किया। इतने अत्याचार , मारकाट तबाही मचाई कि विदे्राह करने वाले स्थानीय शासक, बच्चे व स्त्रियां भी सुरक्षित नहीं रही। ऐसी विषम परिस्थिति में रोहिल खण्ड के रोहिला शासकों ने दिल्ली सल्तनत के सूबेदार‘ ताजुल मुल्क इज्जूददीन डोमिशी‘ को मार डाला। दिल्ली सल्तनत के लिये यह घटना भीषण चुनौती सम-हजयी गई। इस समय रामपुर के राजा रणवीर सिंह थे । उन्होनें दिल्ली सल्तनत के विरूद्ध अपनी क्रान्तिकारी प्रवृत्ति को सजीव बनाये रखा। नासिरूद्दीन महमूद (चंगेज) इस घटना से उद्वेलित हो उठा और सहारनपुर ‘ उशीनर प्रदेश‘ के मण्डावार व मायापुर से 1254 ई0 में गंगापार कर गया और विद्रोह को दबाता हुआ, रोहिलखण्ड को रौदता हुआ बदांयू पहुंचा। वहां उसे ज्ञात हुआ कि रामपुर में राजा रणवीर सिंह के साथ लोहे के कवचधारी 84 रोहिले है जिनसे विजय पाना टे-सजय़ी खीर है। इस समय दिल्ली की शासन व्यवस्था बलबन के हाथों में थी। सूचना दिल्ली भेजी गई। दिल्ली दरबार में सन्नाटा हो गया कि एक छोटे राज्य कठेहरखण्ड के रोहिलों से कैसे छीना जाए। नासिरूद्दीन चंगेज (महमूद) ने तलवार व बीड़ा उठाकर राजा रणवीर सिंह के साथ युद्ध करने की घोषणा की। रामपुर व पीलीभीत के बीच मैदान में पठानों व रोहिलों में विकट संघर्ष हुआ।
वशिष्ठ गोत्र के 84 लोहे के कवचधारी रन्धेलवंशी सेना नायकों की सेना के सामने नासिरूद्दीन की सेना के पैर उखड़ गये।
नासिरूद्दीन चंगेज को बन्दी बना लिया गया। बची हुई सेना के हाथी व घोडे तथा एक लाख रूपये महाराज रणवीर सिंह को देने की प्रार्थना पर आगे ऐसा अत्याचार न करने की शपथ लेकर नासिरूद्दीन महमूद ने प्राण दान मांग लिया। क्षात्र धर्म के अनुसार शरणागत को अभयदान देकर राजा रणवीर सिंह ने उसे छोड़ दिया। परन्तु धोखेबाज महमूद जो राजा रणवीर सिंह पर विजय पाने का बीड़ा उठाकर दिल्ली से आया था, षडयंत्रों में लग गया। राजा रणवीर सिंह का एक दरबारी पं. गोकुलराम पाण्डेय था। उसे रामपुर का राजा नियुक्त करने का लालच देकर महमूद ने विश्वास में ले लिया और रामपुर के किले का भेद लेता रहा। पं. गोकुल राम ने लालच के वशीभूत होकर विधर्मी को बता दिया कि रक्षांबधन के दिन सभी राजपूत निःशस्त्र होकर शिव मन्दिर मंे शस्त्र पूजा करेंगें। वशिष्ठ गोत्र के कठेहरिया राजपूतों मंे शिव उपासना कर शक्ति प्राप्त करने की भावना जीवित है।यह शिव मन्दिर किले के दक्षिण द्वार के समीप है। यह सुनकर महमूद का चेहरा खिल उठा और दिल्ली से भारी सेना को मंगाकर जमावड़ा प्रारम्भ कर दिया रक्षाबन्धन का दिन आ गया। सभी किले में उपस्थित सैनिक, सेनाायक अपने-ंअपने शस्त्रों को उतार कर पूजा स्थान पर शिव मन्दिर ले जा रहे थे। गोकुल राम पाण्डेय यह सब सूचना विधर्मी तक पहुचंता रहा। सामने श्वेत ध्वज रखकर दक्षिण द्वार पर पठानों की गुलामवंशी सेना एकत्र हो गयी। पूजा में तल्लीन राज पुत्रों को पाकर गोकुलराम पाण्डेय ने द्वार खोल दिया।
शिव उपासना में रत सभी उपस्थितों को घेरे में ले लिया गया। घमासान युद्ध छिड़ गया परन्तु ऐसी गद्दारी के कारण राजा रणवीर सिंह वीरगति को प्राप्त हुए। नासिरूद्दीन ने पं. गोकुल राम से कहा कि जिसका नमक खाया अब तुम उसी के नहीं हुए तो तुम्हारा भी संहार अनिवार्य है। नमक हरामी को जीने का हक नहीं है। गोकुल का धड़ भी सिर से अलग पड़ा था। सभी स्त्री बच्चों को लेकर रणवीर सिंह का भाई सूरत सिंह किले से पलायन कर चरखी दादरी में अज्ञातवास को चला गया। महारानी तारादेवी राजा रणवीर सिंह के साथ सती हो गई।
रामपुर में किले के खण्डरात, सती तारादेवी का मन्दिर तथा उनका राजमहल अभी तक मौजूद है, जो क्षात्र धर्म का परिचायक व रामपुर में रेहिले क्षत्रियों की कठ-शाखा के शासन काल की याद ताजा करता है जिन्होंने अपना सर्वस्व बलिदान कर क्षात्र धर्म की रक्षा की। गुलाम वंश, सल्तनत काल में विधर्मी की पराधीनता कभी स्वीकार नहीं की। अन्तिम सांस तक दिल्ली सल्तनत से युद्ध किया और रोहिलखण्ड को स्वतंत्र राज्य बनाये रखा। निरन्तर संघर्ष करते रहे राजा रणवीर सिंह का बलिदान व्यर्थ नहीं , सदैव तुगलक, मंगोल , मुगलों आदि से विद्रोह किया और स्वतंत्र रहने की भावना को सजीव रखा। राणा रणवीर सिंह के वंशधर आज भी रोहिला-ंक्षत्रियों में पाए जाते
ाराजा_रणवीर_सिंह
ाजपूताना
पोस्ट भाई ठा. दीपक कठेरिया

राजपूत लैंड जम्मू कश्मीर 🙏🚩राज करेगा केसरिया 💪💪बड़े गर्व की बात है कि जहां गैर मुसलमानों को रहने तक नहीं दिया जाता है वह...
23/10/2024

राजपूत लैंड जम्मू कश्मीर 🙏🚩

राज करेगा केसरिया 💪💪

बड़े गर्व की बात है कि जहां गैर मुसलमानों को रहने तक नहीं दिया जाता है वहां राजपूत केसरिया साफ़ा पहनकर राज कर रहे हैं 🔥
जय भवानी.....✍️✍️
यही है क्षत्रित्व ....केसरिया राजपूत
आज जम्मू कश्मीर से जीते सभी 12 राजपूत विधायक आज केसरिया पगड़ी पहन कर विधानसभा में पहुंचे

1- शक्ति राज परिहार - bjp
2-रणधीर सिंह - bjp
3-दलीप सिंह - bjp
4- सुरजीत सिंह - bjp
5- दवेंद्र सिंह राणा- bjp
6- शगुन परिहार- bjp
7- रणवीर सिंह पठानिया- bjp
8- बलवंत सिंह मनकोटिया- bjp
9- राजीव सिंह - bjp
10- दर्शन सिंह - bjp
11-अर्जुन सिंह- NC
12-डॉ रामेश्वर सिंह- निर्दलीय

क्षत्रिय_ऑफ़_इंडिया.....💪
#𝐊𝐒𝐇𝐀𝐓𝐑𝐈𝐘𝐀𝐎𝐅𝐈𝐍𝐃𝐈𝐀 #क्षत्रियऑफ़इंडिया #𝐁𝐑𝐀𝐍𝐃 #𝐓𝐇𝐀𝐊𝐔𝐑

अनूप सिंह ठाकुर की मूवी जल्द ही आ रही ह आप सभी ज़्यादा से ज़्यादा स्पोर्ट करे इस मूवी को सुपर डुपर हिट करना है.✍️✍️     ...
23/10/2024

अनूप सिंह ठाकुर की मूवी जल्द ही आ रही ह आप सभी ज़्यादा से ज़्यादा स्पोर्ट करे इस मूवी को सुपर डुपर हिट करना है.✍️✍️




क्षत्रिय_ऑफ़_इंडिया

17/10/2024

क्षत्रिय सम्राट मिहिर भोज प्रतिहार अमर रहे ❤️🙏
18 अक्टूबर 2024 चलो झालावाड़!!
❤️🙏जय भवानी ❤️🙏
क्षत्रिय_ऑफ़_इंडिया

उत्तरप्रदेश के गोंडा जिले में स्थित विशेन राजपूतों का मनकापुर राजमहल #𝐊𝐒𝐇𝐀𝐓𝐑𝐈𝐘𝐀𝐎𝐅𝐈𝐍𝐃𝐈𝐀  #क्षत्रियऑफ़इंडिया क्षत्रिय_ऑफ़_इं...
17/10/2024

उत्तरप्रदेश के गोंडा जिले में स्थित विशेन राजपूतों का मनकापुर राजमहल

#𝐊𝐒𝐇𝐀𝐓𝐑𝐈𝐘𝐀𝐎𝐅𝐈𝐍𝐃𝐈𝐀 #क्षत्रियऑफ़इंडिया

क्षत्रिय_ऑफ़_इंडिया

 #𝐓𝐇𝐀𝐊𝐔𝐑 𝐧𝐚𝐚𝐦 𝐧𝐡𝐢  #𝐁𝐑𝐀𝐍𝐃 𝐡𝐚𝐢  #𝐁𝐑𝐀𝐍𝐃.......✍️✍️✍️✍️क्षत्रिय_ऑफ़_इंडिया 𝐌𝐘 𝐏𝐀𝐆𝐄 𝐅𝐎𝐋𝐋𝐎𝐖 𝐌𝐄 क्षत्रिय सर्वत विजयते:💪💪
17/10/2024

#𝐓𝐇𝐀𝐊𝐔𝐑 𝐧𝐚𝐚𝐦 𝐧𝐡𝐢 #𝐁𝐑𝐀𝐍𝐃 𝐡𝐚𝐢 #𝐁𝐑𝐀𝐍𝐃.......✍️✍️✍️✍️

क्षत्रिय_ऑफ़_इंडिया 𝐌𝐘 𝐏𝐀𝐆𝐄 𝐅𝐎𝐋𝐋𝐎𝐖 𝐌𝐄

क्षत्रिय सर्वत विजयते:💪💪

Address

Moradabad
Moradabad
244001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when क्षत्रिय_ऑफ़_इंडिया posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category