Prince Kumar pandey

Prince Kumar pandey Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Prince Kumar pandey, Media/News Company, Motihari.

I've just reached 800 followers! Thank you for continuing support. I could never have made it without each one of you. 🙏...
29/01/2025

I've just reached 800 followers! Thank you for continuing support. I could never have made it without each one of you. 🙏🤗🎉

...35 साल रेलवे में टीटी की नौकरी करने के बाद रिटायर हुए। घर पर रहने लगे।एक महिने बाद ही पत्नी ने पति से कहा डाक्टर के प...
26/06/2024

...35 साल रेलवे में टीटी की नौकरी करने के बाद रिटायर हुए। घर पर रहने लगे।
एक महिने बाद ही पत्नी ने पति से कहा डाक्टर के पास जाना है, मुझे थोड़ा सा चैकअप कराना है।
😉
शाम पत्नी को डाक्टर के पास ले जाकर पति ने कहा जाइए दिखाईये,,
उसने रोनी सी सूरत बनाकर कहा आप आगे आईये
मेरा तो बहाना था
दरअसल आपको दिखाना था
🙄
डाक्टर साब , ये पिछले 35 साल रेलवे में टीटी रहे,
सप्ताह में केवल दो दिनों के लिये घर आते थे, बाकी दिन बाहर रहते थे।
लगातार "रेल यात्रा के वातावरण" को सहते थे।
🙄
अब रिटायरमेंट के बाद घर आते ही कमाल कर दिया है,
चार फीट चौड़े पलंग को काट कर दो फीट का कर दिया है,
अटैची को सांकल से बांध कर ताला लगाते हैं,
तकिये में हवा भरते हैं और चप्पलें सिरहाने रखते हैं,
कमरे का ट्यूब लाइट अलग हटा दिया है और
उसकी जगह जीरो वाट का वल्ब लगा दिया है,
😉
टेप रिकार्डर से फिल्मी गानों का कैसेट निकाल कर,,
रेल्वे एनाउंसमेंट,
गाड़ी चलने की ध्वनि,
घंटी की घनघनाहट,
और
गरम चा,,इय समोसा की कर्कश आवाज का केसेट लगाते हैं,
मूंगफली के छिलके,और बीड़ी सिगरेट के टुकड़े पलंग के चारों ओर फैलाते हैं ,
😉
मैं तो रात भर जागती हूँ
और ये आराम से सो जाते हैं
पता नहीं कैसी जिंदगी जीते हैं
कप में चाय दो, तो कुल्हड़ में पीते हैं ,
😉
एक रात मेहमान आये तो मैंने इन्हें जगाया,
इन्होने करवट बदली और मेरे हाथ में ट्रेन का टिकट और सौ रुपये का नोट थमाया।
🙄
मैने कहा ये क्या है,तो बोले रसीद नही बनाना
इंदौर आये तो ख्याल से उठाना
🙄
पिताजी से,दहेज में मिला सोफासेट आधे दामों में बेंच आये है,
बदले में दो सीमेंट की ब्रेंच खरीद लाये है,
🙄
बेडरूम में लगीं पेंटिग्स को अलग कर दिया है,
उनकी जगह,
भारतीय रेल आपकी अपनी सम्पत्ति है,
जंजीर खींचना मना है😁
लिखवा दिया है,
😉
एक रात इनके पास आकर बैठी
इन्होने पांव मोड़े और कहा आइए
आइए आराम से बैठिये
😉
डाक्टर साब बताने में शर्म आती है पर आपसे क्या छिपाना है
इन्होने ने मुझसे पूंछा
बहन जी आपको कहाँ जाना है
😘
डायनिंग टेबिल पर खाना खाने से मना करते हैं
पूड़ियां मिठाई के डिब्बे में और सब्जी को प्लास्टिक की थैली में भरते हैं,
🙄
एक रात मेरे भाई और पिताजी आये
दोनों इनकी हरकत से बहुत लजाये
रात में भाई ने इनकी अटैची जरा सी खिसकाई
ये गुस्से में बोले जंजीर खींचू चोरी करते शर्म नहीं आई
🙄
सुबह सुबह बूढ़े पिताजी जल्दी उठ कर नहाने जा रहे थे
बालकनी पर इनके पास वाली खिड़की से आ रहे थे
उन्होंने खिड़की से हाथ डाल कर इन्हें जगाया
इन्होने गुस्से में कहा इस तरह से मत जगाओ
यहाँ कुछ नहीं मिलेगा, बाबा ,आगे जाओ
पिताजी आगे गये तो उन्हें वापस बुलाया
😉
उन्हें एक रुपये का सिक्का दिया और पूंछा कौन सा स्टेशन आया
😉
इनका अजीब कारनामा है
एक पर एक हंगामा है
अभी कबाड़ी के यहाँ से एक पुराना टेबिल फेन मंगवाया
छत पर लटके अच्छे खासे सीलिंग फेन को उतार कर उसकी जगह टेबिल फेन लटकाया
🙄
उसे चालू करने विचित्र तरीका अपनाते हैं
जेब से कंघी निकाल कर पंखा घुमाते हैं
😉
सुबह मंजन ब्रश साबुन निकाल कर बाथरूम की ओर जाते हैं,
मैं कहतीं हूँ बेटा गया है
तो वहीं लाइन लगाते हैं
🙄
समझाती हूँ आ जाओ, तो रोकते हैं
हर दो मिनट के बाद बाथरूम का दरवाजा ठोकते हैं
🙄
इन्होने पूरे घर को सिर पर उठा लिया है
घर को वेटिंग रूम और बैडरूम को ट्रेन का कम्पार्टमेंट बना दिया है
🙄
इनके साथ बाकी जिंदगी कैसे कटेगी हम यह सोच कर डरते हैं
और ये सात जनम की बात करते हैं
हम तो एक ही जनम में पछताते हैं 🙄

19/02/2024
10/02/2024
मैच के बीच पाकिस्तानी क्रिकेटर शादाब ने बांधे हार्दिक पांड्या के फीते, लोग बोले- सीमा हैदर वापस मांग रहे हो?ndia Pakista...
04/09/2023

मैच के बीच पाकिस्तानी क्रिकेटर शादाब ने बांधे हार्दिक पांड्या के फीते, लोग बोले- सीमा हैदर वापस मांग रहे हो?

ndia Pakistan Match: एशिया कप 2023 में भारत-पाकिस्तान मैच का इंतजार हर फैंस को था। लेकिन बारिश की वजह से मैच को रद्द करना पड़ा। टीम इंडिया ही सिर्फ मैच में बल्लेबाजी कर सकी। पाकिस्तान की टीम मुकाबले में एक गेंद भी नहीं खेल सकी।

भले इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। लेकिन इसमें कई सारे मोमेंट्स रिकॉर्ड हुए। इन्हीं में एक वो था जब पाकिस्तान के एक क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के जूते के फीते बांधते दिखाई दिए।

दरअसल, जब हार्दिक पंड्या ईशान किशान के साथ बैटिंग करते वक्त रन लेने के लिए भागे तब उनके जूते के फीते खुल गए। इसके बाद पाकिस्तान के बेहतरीन ऑलराउंडर शादाब खान ने हार्दिक पंड्या के जूते के फीते बांधे। तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई। इसके साथ ही फैंस को इस मैच में स्प्रीट ऑफ गेम मोमेंट भी देखने को मिल गया।

सोशल मीडिया पर शादाब और हार्दिक की ये तस्वीर आग की तरह वायरल हो रही है और फैंस इस पर दिल खोलकर लाइक और कमेंट की बरसात कर रहे हैं। इससे पहले भी क्रिकेट के मैदान में ऐसा दिखाई दे चुका है लेकिन क्योंकि मैच भारत-पाकिस्तान का था इसलिए इस मूमेंट की बात ही कुछ और है। हालांकि कुछ लोग इसपर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। ऐसे ही एक शख्स ने लिखा- सीमा हैदर को वापस मांग रहे हो क्या?

भारत का अगला मैच नेपाल से है जहां जीत हासिल कर वह सुपर 4 में पहुंच जाएगा। पाकिस्तान पहले से अगले दौर में जगह बना चुका है। पाकिस्तान के पास 3 प्वाइंट है जबकि भारत के पास एक। अगर भारत नेपाल को हरा देता है तो वह सुपर 4 में पहुंचेंगे। जहां टीम इंडिया की भिंड़त पाकिस्तान से हो सकती है। भारत पिछले साल एशिया कप के फाइनल में नहीं पहुंच सका था।

बालासोर रेल दुर्घटना के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ, भगवान मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें, इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घ...
03/06/2023

बालासोर रेल दुर्घटना के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ, भगवान मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें, इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना से घायल लोगों के परिवार और घायलों को रक्षा और शक्ति प्रदान करें...

ट्रैफ़िक पुलिस के इस सिपाही का नाम रंजीत सिंह यादव है। 2 बच्चे रोड क्रॉस कर रहे थे सिग्नल बंद था बच्चे के पाँव जल रहे थे...
26/05/2023

ट्रैफ़िक पुलिस के इस सिपाही का नाम रंजीत सिंह यादव है। 2 बच्चे रोड क्रॉस कर रहे थे सिग्नल बंद था बच्चे के पाँव जल रहे थे। बच्चे ने कहा- सर पाँव जल रहे हैं, रोड क्रॉस करवा दो, रंजीत ने कहा- जब तक ट्रैफ़िक रुकता नहीं मेरे पैर पर पैर रख लो” 😭😭😭

सिपाही रंजीत सिंह जी ने अपने फ़ेसबुक पर लिखा है- जैसे ही उस बच्चे ने मेरे पैरों पर पाँव रखा, मुझे ऐसा लगा जेसे भगवान ने मेरे ऊपर पाँव रख दिए। मैंने चप्पल ख़रीद के दे तो दीं पर आज का ये अहसास ज़िंदगी भर याद रहेगा...!! 🙏🙏🙏

Address

Motihari

Telephone

+919771790721

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Prince Kumar pandey posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Prince Kumar pandey:

Share