19/11/2025
जिन्हें लगता है AIMIM के लड़ने से ओवैसी साहब के बयान से बीजेपी चुनाव जीत रही है उन्हें मै बता देना चाहता हूं आज के डेट में अधिकांश यादव बीजेपी को वोट कर रहे है, और गद्दार मुसलमान Awaisi साहेब को बीजेपी के एजेंट कहते है।
आज़ाद भारत में एक प्रदेश आंध्र प्रदेश हैं जहां AIMIM पिछले 60 साल से चुनाव लड़ती आ रही है और आंध्र प्रदेश से अलग होकर तेलंगाना प्रदेश बना वहां भी AIMIM पिछले 11 साल से चुनाव लड़ती आ रही है लेकिन बीजेपी कभी सरकार नहीं बना पाई।
नोट:– जब खुद बच्चा न पैदा कर पाओ तो औरत को बांझ कहने लगते हो
एक बार खुद अपना चेकअप करवा लो हो सकता है आप ही नपुंसक हो।