Vigilant Bihar

Vigilant Bihar Aware the People of Bihar ✌️

आजादी के बाद समृद्धि की दृष्टि से प्रति व्यक्ति आय के आधार पर राज्यों की शृंखला में बिहार पांचवें स्थान पर था, लेकिन सत्...
22/03/2023

आजादी के बाद समृद्धि की दृष्टि से प्रति व्यक्ति आय के आधार पर राज्यों की शृंखला में बिहार पांचवें स्थान पर था, लेकिन सत्तर के दशक तक सबसे नीचे तथा आज तक पिछड़ा ही रह गया है l बिहार जो कभी ज्ञान विज्ञान, कला का केंद्र था देशभर के उद्योगों के लिए मजबूर मजदूरों का केंद्र बन गया

04/03/2023

बिहार सरकार से रोजगार क्यो नही मांगते हो ! क्यो जाते हो , दूसरे राज्य .. नही तो
तमिलनाडू जैसे घटना के लिए तैयार रहना 😡

04/03/2023

CTET क्वालीफाई करने वाले सभी अभ्यर्थियों को ढेरों बधाई और शुभकामनाएँ।।

तमिलनाडु के कोयंबत्तूर जिला में प्रवासी श्रमिकों की कमियों एवं शिकायतों को हल करने के लिए एक समिति का गठन किया गया है, ज...
04/03/2023

तमिलनाडु के कोयंबत्तूर जिला में प्रवासी श्रमिकों की कमियों एवं शिकायतों को हल करने के लिए एक समिति का गठन किया गया है, जिसके माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करके उसका निवारण किया जा रहा है। साथ ही विभिन्न हेल्पलाईन नंबर भी जारी किये गये हैं- टाॅल फ्री नं0-1077, फोन/मोबाईल नं0-04222300970, 9498181213, 8190000100, 9498181212, 7708100100
बिहार पुलिस के द्वारा भी लगातार निगरानी रखी जा रही है।


Tamil Nadu Police
Home Department, Govt. of Bihar
Information & Public Relations Department, Government of Bihar

04/03/2023

होली पर हुड़दंग किया तो खैर नहीं! बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी थानों को किया अलर्ट

पप्पू यादव आज पटना में धरना देंगे..
04/03/2023

पप्पू यादव आज पटना में धरना देंगे..

इंदौर में तीसरा टेस्ट खत्म होने के ठीक एक दिन बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के दर्श...
04/03/2023

इंदौर में तीसरा टेस्ट खत्म होने के ठीक एक दिन बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के दर्शन किए!🙏❤

04/03/2023

बिहार को आज मिलेंगे 1978 नए दारोगा, 731 महिला सब इंस्पेक्टर भी शामिल

04/03/2023

जो बिहारी तमिल-तेलुगू फिल्म देखते हैं ,
साउथ की फिल्म का बहिष्कार होना चाहिए...

 #बिहारी_मजदूरलिखूं या नहीं समझ में नही आ रहा। कभी जिम्मेदारियों का अहसास तो कभी पढ़े लिखे नही होने का मलाल। किसको जिम्म...
04/03/2023

#बिहारी_मजदूर
लिखूं या नहीं समझ में नही आ रहा। कभी जिम्मेदारियों का अहसास तो कभी पढ़े लिखे नही होने का मलाल। किसको जिम्मेदार ठहराऊं मां–बाप, स्कूल को या खुद को।

कभी कभी लगता है हम धरती पर क्यों हैं? किसके लिए हैं सवाल तो बहुत है जिसका जवाब शायद ही हो। 3 भाइयों में सबसे बड़ा मैं था शुरुआत के दिनों में स्कूल तो गया था लेकिन स्कूल के पढ़ाई की जगह पर काम करवाते थे मास्टर साहब। जो मुझे ठीक नही लगा और मैं स्कूल जाना कम कर दिया। फिर पिताजी बीमार रहने लगे तो घर का भार मेरे ऊपर आ गया। मैं एक रिश्तेदार के साथ कोलकाता जाकर रहने लगा कुछ दिन मैंने वहां काम किया लेकिन वेतन कम होने की वजह से घर चलाना बड़ा ही मुश्किल हो गया। मैं पंजाब जाकर एक फैक्ट्री में काम करने लगा। क्या होली,क्या दिवाली सारे पर्व को सिर्फ महसूस करता था। दस हजार की वेतन में दोनों भाई की पढ़ाई, पिताजी की दवाई, राशन का खर्चा बीबी की फरमाइश अलग उसमें अपने आप के लिए पैसा कहां बचा पता था।

समय बीतता गया पिताजी भी नहीं रहे, एक भाई का जॉब लग गया। दूसरा का ग्रेजुएशन कंप्लीट हो गया। दोनों भाइयों ने शादी कर ली मैंने भी जहां-तहां से पैसे उधार लेकर शादी में कोई कसर नहीं छोड़ी। हालांकि पत्नी मना करती रही लेकिन बड़ा भाई जो ठहरा फर्ज तो अदा करना ही था। मेरे एक दोस्त के कहने पर मैं साऊथ की तरफ चला गया ओवर टाईम मिला कर 18000 बन जाते थे। नई नवेली दुल्हन ने मां को रखने से साफ इन्कार कर दिया, घर में पत्नी के साथ क्लेश अलग से। बच्चे की पढ़ाई, मां की दवाई, मैं जहां रहता था वहां का खर्चा 18000 भी अब कम पड़ने लगा था। घर, आंगन का बटवारा हो गया था। तीनों की पत्नी का आपस में बोलचाल बंद ।छोटा भाई प्राइवेट जॉब करता था अच्छे पोजिशन पर अच्छा सैलरी उठाता था। दोनों भाई ने अपने अपने जमीन पर अच्छा सा मकान खड़ा कर लिया और मेरा वही खपरैल वाला मकान, प्राइवेट जॉब वाले के पास मोटरसाइकिल तो सरकारी वाले के पास कार। और मैं जब गांव जाता था तब वही पुराना एटलस का साइकिल लेकर घूमता रहता था। आर्थिक तंगी के कारण बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते थे वही दोनों भाइयों के बच्चे प्राइवेट स्कूल में, दोनों की पत्नी अपने बच्चे को मेरे बच्चों के साथ खेलने नहीं देती थी उसे लगता था कि मेरा बच्चा बिगड़ हो जाएगा।

मेरी पत्नी गांव में खेती करती थी। कभी-कभी या लगता था कि कि मै

03/03/2023

होली आ रही है, रंग से ना डरें, रंग बदलने वालों से डरें...!

Address

Motihari
Motihari Sugar Factory Area
845401

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vigilant Bihar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vigilant Bihar:

Share