कुमार आकाश

कुमार आकाश सामान्य ज्ञान की जानकारी
(सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए)

20/01/2025

मेरे फेसबुक पेज को सब्सक्राइब कीजिए

15/01/2025
सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए             o
12/01/2025

सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए
o

     #पुस्तक  #लेखक
11/01/2025

#पुस्तक #लेखक

रिवीजन पॉइंटसभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए
08/01/2025

रिवीजन पॉइंट
सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए

07/01/2025

मेरा हमेशा से यह मानना रहा है कि दुनिया में ‌जितना बदलाव हमारी पीढ़ी ने देखा है वह ना तो हमसे पहले किसी पीढ़ी ने देखा है...
06/01/2025

मेरा हमेशा से यह मानना रहा है कि दुनिया में ‌जितना बदलाव हमारी पीढ़ी ने देखा है वह ना तो हमसे पहले किसी पीढ़ी ने देखा है और ना ही हमारे बाद किसी पीढ़ी के देखने की संभावना लगती है

हम वह आखिरी पीढ़ी हैं जिसने बैलगाड़ी से लेकर सुपर सोनिक जेट देखें हैं.बैरंग ख़त से लेकर लाइव चैटिंग तक देखा है और असंभव लगने वाली बहुत सी बातों को संभव होता देखा है.

● हम वो आखिरी पीढ़ी हैं

जिन्होंने कई-कई बार मिटटी के घरों में बैठ कर परियों और राजाओं की कहानियां सुनीं, जमीन पर बैठ कर खाना खाया है, प्लेट में चाय पी है।

● हम वो आखिरी लोग हैं…

जो मोहल्ले के बुज़ुर्गों को दूर से देख कर, नुक्कड़ से भाग कर, घर आ जाया करते थे. और समाज के बड़े बूढों की इज़्ज़त डरने की हद तक करते थे

● हम वो आखिरी पीढ़ी के लोग हैं

जिन्होंने चिमनी , लालटेन, कम या बल्ब की पीली रोशनी में होम वर्क किया है और चादर के अंदर छिपा कर नावेल पढ़े हैं।

● हम उसी पीढ़ी के लोग हैं…

जिन्होंने अपनों के लिए अपने जज़्बात, खतों में आदान प्रदान किये हैं और उन ख़तो के पहुंचने और जवाब के वापस आने में महीनों तक इंतजार किया है।

● हम उस आखिरी पीढ़ी के लोग हैं

जिन्होंने कूलर, एसी या हीटर के बिना ही बचपन गुज़ारा है। और बिजली के बिना भी गुज़ारा किया है।

जो अक्सर अपने छोटे बालों में, सरसों का ज्यादा तेल लगा कर, स्कूल और शादियों में जाया करते थे।

जिन्होंने स्याही वाली दावात या पेन से कॉपी, किताबें, कपडे और हाथ काले, नीले किये है। तख़्ती पर सेठे की क़लम से लिखा है और तख़्ती घोटी है।

जिन्होंने टीचर्स से मार खाई है. और घर में शिकायत करने पर फिर मार खाई है

जिन्होंने गोदरेज सोप की गोल डिबिया से साबुन लगाकर शेव बनाई है जिन्होंने गुड़ की चाय पी है। काफी समय तक सुबह काला या लाल दंत मंजन या सफेद टूथ पाउडर इस्तेमाल किया है और कभी कभी तो नमक से या लकड़ी के कोयले से दांत साफ किए हैं।

जिन्होंने चांदनी रातों में, रेडियो पर BBC की ख़बरें, विविध भारती, आल इंडिया रेडियो, बिनाका गीत माला और हवा महल जैसे ❣️🙏

05/01/2025

सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए

सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी
04/01/2025

सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी

02/07/2024

Address

विलेज+पोस्ट=परसौनी वाजीद, थाना=कल्याणपुर, जिला=पूर्वी चंपारण
Motihari Sugar Factory Area

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when कुमार आकाश posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share