14/07/2025
प्रधानमंत्री मोदी के मोतिहारी #आगमन को लेकर उत्साह, सभा में भारी संख्या में शामिल होने की अपील; #पूर्व #विधायक #सचिंद्र_प्रसाद_सिंह ने समानता का अधिकार आर्टिकल 376 में बताया दर्ज 👇
https://localpublicnewse.blogspot.com/2025/07/blog-post_76.html
https://youtube.com/shorts/7y5sPEDNQ2Y?si=uiXmR363-bia9i72
#पीएममोदी #मोतिहारी #कोटवा #समानताकाअधिकार #भारतीयसंविधान #आर्टिकल14_18 #बिहार #भाजपा #आमंत्रणसभा #नरेंद्रमोदीजी #बीजेपी
पूर्वी चम्पारण कोटवा:बिहार सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्री मोतीलाल प्रसाद ने कोटवा बाजार में राम इकबाल शाह के आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 18 जुलाई को मोतिहारी के गांधी मैदान में होने वाले कार्यक्रम को लेकर एक बैठक आयोजित की। उन्होंने लोगों से भारी संख्या में शामिल होकर आयोजन को ऐतिहासिक बनाने की अपील की और प्रधानमंत्री के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने देश को वैश्विक पटल पर गौरवान्वित किया है।
बैठक में कल्याणपुर के पूर्व विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह ने भी प्रधानमंत्री के 10 वर्षों की उपलब्धियों का जिक्र किया और लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। हालांकि, उनके एक बयान में संवैधानिक त्रुटि सामने आई, जिसमें उन्होंने समानता के अधिकार को संविधान के अनुच्छेद 376 से जोड़ा, जबकि समानता का अधिकार अनुच्छेद 14 से 18 तक दर्ज है। यह त्रुटि चर्चा का विषय बन गई है।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष प्रभावती देवी, अखिलेश सिंह, विधानसभा प्रभारी भीरगुण पासवान, मंडल अध्यक्ष अमित कुमार, अरविंद सिंह, सत्यनारायण सिंह, संतलाल साह, नवल किशोर साह, संतोष साह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामवासी मौजूद रहे।