Hindustan Live News 18

Hindustan Live News 18 All India news network

ब्रेकिंग न्यूज़ दुःखद घटना जय बजरंग मोटर (हीरो एजेंसी) तालीमपुर मधुबन में लगा भीषण आग..... लगभग तीन से चार करोड़ की बाइक ...
02/10/2025

ब्रेकिंग न्यूज़

दुःखद घटना जय बजरंग मोटर (हीरो एजेंसी) तालीमपुर मधुबन में लगा भीषण आग..... लगभग तीन से चार करोड़ की बाइक व स्पेयर पार्ट्स जलकर हुआ राख..... मौके पर अग्निशमन की गाड़ी पहुंच आग पर काबू पाने का कर रहे प्रयास..

भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने मंगलवार को उपेंद्र कुशवाहा, जेपी नड्डा और अमित शाह से मुलाकात की तस्वीर X पर साझा की. उन्होंने...
30/09/2025

भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने मंगलवार को उपेंद्र कुशवाहा, जेपी नड्डा और अमित शाह से मुलाकात की तस्वीर X पर साझा की. उन्होंने लिखा कि जातिवादी राजनीति करने वालों को यह तस्वीर चुभेगी, लेकिन विकसित बिहार का सपना देखने वाले साथ आएंगे. पवन सिंह ने कहा कि मोदी और नीतीश के सपनों का बिहार बनाने में वे पूरी ताकत लगाएंगे.

पवन सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह से किया मुलाकात....कहा नीतीश और मोदी जी के सपनों को बिहार में पूरा करेंगे ।             ...
30/09/2025

पवन सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह से किया मुलाकात....कहा नीतीश और मोदी जी के सपनों को बिहार में पूरा करेंगे ।

#

*ब्रेकिंग न्यूज़* *आदापुर**एस पी के निर्देश पर आदापुर पुलिस नें मूर्तिया रेलवे ब्रिज के पास नसीम मिया पिता कलमुद्दीन मिय...
30/09/2025

*ब्रेकिंग न्यूज़*

*आदापुर*

*एस पी के निर्देश पर आदापुर पुलिस नें मूर्तिया रेलवे ब्रिज के पास नसीम मिया पिता कलमुद्दीन मिया साकिन मूर्तिया ठकुराई टोला थाना आदापुर जिला पूर्वी चंपारण को 400 बोतल नेपाली कस्तूरी शराब (120 लीटर ) के साथ गिरफ्तार किया गया है अग्रिम कारवाई की जा रही है*

बेकिंग पवन सिंह उपेन्द्र कुशवाहा से मिले हैं। मौके पर शाहाबाद और मगध के चुनाव प्रभारी ऋतुराज सिन्हा और भाजपा महासचिव विन...
30/09/2025

बेकिंग

पवन सिंह उपेन्द्र कुशवाहा से मिले हैं। मौके पर शाहाबाद और मगध के चुनाव प्रभारी ऋतुराज सिन्हा और भाजपा महासचिव विनोद तावड़े मौजूद हैं। क्या पवन सिंह राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) से लड़ेंगे या इन्हें टिकट देने जा रही है?

दिल्ली पुलिस ने स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ ​​पार्थ सारथी को देर रात आगरा से गिरफ्तार किया. चैतन्यानंद पर आर्थिक रूप ...
28/09/2025

दिल्ली पुलिस ने स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ ​​पार्थ सारथी को देर रात आगरा से गिरफ्तार किया. चैतन्यानंद पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) छात्रवृत्ति के तहत PGDM courses कर रही छात्राओं से कथित तौर पर छेड़छाड़ और जालसाजी का आरोप है.

ब्रेकिंग मोतिहारी।बोलेरो गाड़ी मे अचानक लगी आग, धू धू कर जल गया बोलेरो.....झूलसने से बचे गाड़ी मे सवार दो महिला व तीन पुरु...
24/09/2025

ब्रेकिंग
मोतिहारी।
बोलेरो गाड़ी मे अचानक लगी आग, धू धू कर जल गया बोलेरो.....झूलसने से बचे गाड़ी मे सवार दो महिला व तीन पुरुष....रात करीब 12 बजे की है घटना..... हरसिद्धि के घीवाढार-मटिआरिया सड़क मार्ग मे की है घटना.....सुचना पर डायल 112 की टीम ने सवार सभी को सुरक्षित जगह पहुंचाया.

मध्यप्रदेश के गरबा में पंडाल में लगे चेतावनी भरे पोस्टर, लिखा- ⁠गैर-हिंदू आए तो पिलाएंगे गंगाजल और छिड़केंगे गौमूत्र, कर...
23/09/2025

मध्यप्रदेश के गरबा में पंडाल में लगे चेतावनी भरे पोस्टर, लिखा- ⁠गैर-हिंदू आए तो पिलाएंगे गंगाजल और छिड़केंगे गौमूत्र, करवाएंगे घर वापसी

22/09/2025

मोतिहारी / कोटवा प्रखंड क्षेत्र के गोपीछपरा पंचायत स्थित सागर चूरामन से बेलवा जाने वाली मार्ग पे काफी दिनों से जल जमाव की स्थिति बनी हुई थी लोगो को आने जाने में बहुत कठिनाई हो रहा था । इसी को देखते हुए स्थानीय मुखिया के ससुर उमाकांत सिंह के द्वारा आज सफाई किया गया जिसके कारण पब्लिक को अब आने जाने की समस्या से राहत मिल ।

मोतिहारी में पुलिस के मुताबिक, प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने ही पति की हत्या करवाई है, मर्डर से पहले दोनों ने पूरी प्लानि...
22/09/2025

मोतिहारी में पुलिस के मुताबिक, प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने ही पति की हत्या करवाई है, मर्डर से पहले दोनों ने पूरी प्लानिंग की, 35 हजार में शूटर हायर किया, पति को गोली मारते वक्त पत्नी पल-पल की लोकेशन भी देती रही.

#बिहार_न्यूज़ #बिहार

ब्रेकिंग / कुंडवा चैनपुरकुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के  सैनिक रोड़ के बगल से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है।मृतक की पहचान ...
21/09/2025

ब्रेकिंग / कुंडवा चैनपुर

कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के सैनिक रोड़ के बगल से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है।
मृतक की पहचान धरमन पासवान बड़वा खुर्द निवासी स्व.दिनेश्वर पासवान का पुत्र के रूप में हुई है।
सुबह में ग्रमीणों ने धान के खेत मे पानी मे गिरे शव को देख परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

ब्रेकिंग मोतिहारी नक़ाब पोस डकैती ने भीषण डकैती की घटना को दिया अंजाम, महिला पुरुष के साथ मारपीट कर डकैती की घटना को दिय...
21/09/2025

ब्रेकिंग

मोतिहारी

नक़ाब पोस डकैती ने भीषण डकैती की घटना को दिया अंजाम, महिला पुरुष के साथ मारपीट कर डकैती की घटना को दिया अंजाम, बीस से अधिक की संख्या में थे डकैत, डकैती के आधा घंटा बाद पहुँची महुआवा पुलिस, घटना स्थल से एक किलोमीटर दूर है एसएसबी कैंप, महुआवा थाना क्षेत्र के पंचपोखरिया गांव की है घटना

Address

Raghunathpur Motihari
Motihari
845401

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hindustan Live News 18 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hindustan Live News 18:

Share