भ्रष्टाचार विरोधी मंच

भ्रष्टाचार विरोधी मंच भ्रष्टाचार, अनियमितता, बाल मजदूरी, शिक्षा का अधिकार, सरकारी योजनाओं में लूट खसोट, जैसी समस्या से निजात पाने के लिए संपर्क करे।
7320010800

29/06/2025

#सेना के जवानों का सम्मान केवल सोशल मीडिया, टीवी, न्यूज पेपर और भाषण में ही होगा क्या माननीय मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री जी?
कभी हकीकत में भी आइए,दो कौड़ी के नेता, विधायक, मंत्री का कहीं टोल लगता हो तो बताए, लेकिन सेना के जवान के साथ आए दिन टोल बूथ पर बदतमीजी हो रही, क्यों नहीं सरकार संज्ञान ले रही। कुछ तो शर्म करो, सत्ता के नशे में इतने चूर हो गए, केवल फोटोबाजी। तुम्हारे कर्मों और अन्य सरकार के कर्मों में क्या फर्क बचा है। देखो अपनी और अपने पैदाइश की करतूत। अगर अब भी शर्म न आए तो ....
.

26/06/2025

🔴 " #दहेज की बलि चढ़ी बेटी, मां-बाप के सामने बुझा घर का चिराग!" संदिग्ध हालात में महिला की मौत 💔
📍 जनकपुर मोहल्ला, गया जी (मुफस्सिल थाना क्षेत्र)

35 वर्षीय निशा कुमारी की मौत के बाद मचा हड़कंप।
🔹 #मायके वालों का आरोप:
पति अभिषेक कुमार व ससुराल पक्ष ने दहेज के लिए की हत्या।
🔹 सभी आरोपी फरार 🏃‍♂️
🔹 मारपीट का पुराना वीडियो आया सामने – जिसमें पति करता दिखा रहा है पिटाई, मासूम बेटियाँ बीच-बचाव में।

📢 #परिजन की मांग: जल्द हो गिरफ्तारी, मिले कड़ी सजा।
🕵️‍♂️ #पुलिस छानबीन में जुटे,पोस्टमार्टम कराया गया,हत्या का मामला दर्ज। 🗣️ पुलिस :प्रथम दृष्टया हत्या का मामला, जांच जारी है।

📹 मृतका का भाई अभिजीत कुमार बोला – "इस वीडियो में छुपा है सारा सच।" वीडियो दो महीना पूर्व का बताया गया है, जिसमें पति करता है पत्नी की पिटाई, बेटियाँ रो-रोकर रोकती दिखती है।

✍️ 2015 में हुई थी शादी, दो बेटियाँ हैं। शुरू से ही ससुराल पक्ष करता रहा था दहेज के लिए प्रताड़ना, मृतक परिजन।
#भ्रष्टाचारविरोधीमंच

25/06/2025

देश झुकेगा नहीं भले रोड के बदले कीचड़ पानी में चलेगा!
#भ्रष्टाचारविरोधीमंच

24/06/2025

हेलमेट के लिए ऐसे पिटाई करने का नियम है या जुर्माना लगाने का?
भाजपा नीतीश सरकार में अधिकारी आम नागरिकों को कीड़े मकोड़े समझते हैं !
#भ्रष्टाचारविरोधीमंच

23/06/2025

मोतिहारी कचहरी चौक पर धाकड़ भाजपा और आवास सहायक दोनों के धरने की सच्चाई?
#भ्रष्टाचारविरोधीमंच

22/06/2025

बिहार मे विधवा/ वृद्धा पेंशन 400 से 1100 Manish Kasyap या चुनाव हारने की डर?
#भ्रष्टाचारविरोधीमंच

22/06/2025

जमुई से नारी के नाम को कलंकित करने वाली खबर!
#भ्रष्टाचारविरोधीमंच

14/06/2025

दलित के बस्ती मे स्वर्ण का सरकार फिर दलित है परेशान, विधायक जी नाला निर्माण के नाम पर रोड तोड़वा कर अपने ही ससुराल मे लोगो का आवागमन कर दिए बाधित,पुरा मामला विडिओ मे!
#भ्रष्टाचारविरोधीमंच

काण्ड संख्या 88/22 डूमरीयाघाट थाना,शिवम हत् #याकांड में प्रशासन की उदासीनता न्यायालय की विफलता के सिवा कुछ और नाम नहीं द...
11/06/2025

काण्ड संख्या 88/22 डूमरीयाघाट थाना,शिवम हत् #याकांड में प्रशासन की उदासीनता न्यायालय की विफलता के सिवा कुछ और नाम नहीं दिया जा सकता, तीन साल बीत जाने के बाद भी पीड़ित परिवार विनय शाह दर-दर का ठोकर खा रहे हैं, घटना के बाद अभी तक तीन बार चकिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का तबादला हुआ तीन बार जिला पुलिस कप्तान का तबादला हुआ, लेकिन किसी ने भी इस गंभीर मार्मिक, हृदय विदारक घटना के गंभीरता को नहीं समझा, मामला जस का तस रह गया, बड़े नेताओं के हाथ प्रशासन बिक गई,लेकिन किसी भी अधिकारी की करुणा नहीं जगी मानवता भी शर्मसार हो रही हैं, पीड़ित विनय शाह का कहना है कि वर्तमान चकिया sdpo से मिलने पर मामले की गंभीरता के अस्मिता को गिराते हुए अपने रीडर से मिलने की बात कह कर गुमराह किए, उधर रीडर साहेब जी से मिलने पर लीपापोती कर साहेब ने समझा दिया!
#भ्रष्टाचारविरोधीमंच

05/06/2025

दो टुक
इस सजा का क्या नाम दूँ?
कौन है इसके लिए जिम्मेदार?
जितना हो सके शेयर करें
को mention करें # #भ्रष्टाचारविरोधीमंच

04/06/2025

विवश सरकार, लचर निरंकुश सिस्टम की आपबीती !
#भ्रष्टाचारविरोधीमंच

01/06/2025

Pmch में 🛌 बेड के लिए बीजेपी mlc करते हैं 5 दिन तक इन्तेज़ार

Address

Motihari

Telephone

+917488011894

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when भ्रष्टाचार विरोधी मंच posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to भ्रष्टाचार विरोधी मंच:

Share