29/06/2025
#सेना के जवानों का सम्मान केवल सोशल मीडिया, टीवी, न्यूज पेपर और भाषण में ही होगा क्या माननीय मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री जी?
कभी हकीकत में भी आइए,दो कौड़ी के नेता, विधायक, मंत्री का कहीं टोल लगता हो तो बताए, लेकिन सेना के जवान के साथ आए दिन टोल बूथ पर बदतमीजी हो रही, क्यों नहीं सरकार संज्ञान ले रही। कुछ तो शर्म करो, सत्ता के नशे में इतने चूर हो गए, केवल फोटोबाजी। तुम्हारे कर्मों और अन्य सरकार के कर्मों में क्या फर्क बचा है। देखो अपनी और अपने पैदाइश की करतूत। अगर अब भी शर्म न आए तो ....
.