Motihari LIVE News Network

Motihari LIVE News Network पूर्वी चंपारण की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए पेज को लाइक करे... मोतिहारी (पुर्वी चम्पारण) जिला से संबंधित हर छोटी-बड़ी खबरों के लिए पेज को लाइक करें।

बिहार प्रदेश क्षेत्रीय प्रभारी धीरज सिंह चौहान को चंपारण क्षेत्र का अतिरिक्त प्रभार दिया गया|भारतीय जनता पार्टी बिहार प्...
17/12/2023

बिहार प्रदेश क्षेत्रीय प्रभारी धीरज सिंह चौहान को चंपारण क्षेत्र का अतिरिक्त प्रभार दिया गया|

भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी एवं संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया के निर्देशानुसार भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्रा एवं युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी पूर्व अध्यक्ष दुर्गेश कुमार सिंह द्वारा 2024 लोकसभा एवं 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूती प्रदान करते हुए विजयी दिलाने हेतु प्रदेश क्षेत्रिय प्रभारी धीरज सिंह चौहान को अति महत्वपूर्ण चंपारण क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया गया|
विदित हो कि कुछ दिनों पहले ही बिहार प्रदेश द्वारा धीरज सिंह चौहान को प्रदेश क्षेत्रीय प्रभारी नियुक्त किया गया था|
नव नए दायित्व मिलने पर धीरज सिंह चौहान ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी से मिलकर उनका अभिवादन करते हुए उनका एवं शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए विश्वास दिलाया भाजपा संगठन ने जो मुझ पर विश्वास जताया है उसे पर हर संभव खडा़ उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा |

आपकों और आपके पुरा परिवार को दीपों का पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
12/11/2023

आपकों और आपके पुरा परिवार को दीपों का पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

मोतिहारी :- पूर्वी चंपारण के शुरुआत से चम्पारण के आख़िरी सीमा तक जोड़ने वाली ट्रेन मिल गई, रक्सौल से मेहसी तक चलेगी, पैस...
06/11/2023

मोतिहारी :- पूर्वी चंपारण के शुरुआत से चम्पारण के आख़िरी सीमा तक जोड़ने वाली ट्रेन मिल गई, रक्सौल से मेहसी तक चलेगी, पैसेंजर ट्रेन, हरी झंडी दिखा कर किया रवाना सांसद राधा मोहन सिंह और विधायक श्याम बाबू यादव ।

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत स्वास्थ्य कर्मियों का बनेगा हेल्थ कार्डनितेश वर्मा #मोतिहारी l आयुष्मान भारत डिजिटल...
21/08/2022

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत स्वास्थ्य कर्मियों का बनेगा हेल्थ कार्ड

नितेश वर्मा

#मोतिहारी l आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत स्वास्थ्य संबंधी तमाम सेवाओं का डिजिटलाइजेशन किया जा रहा है। इस संबंध में पूर्वी चम्पारण के सीएस डॉ अंजनी कुमार ने पत्र जारी करते हुए कहा है कि इस योजना के तहत आयुष्मान भारत डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के वेबसाइट पर जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों जैसे सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्रों के सभी स्वास्थ्य प्रदाताओं यथा एएनएम, जीएनएम, स्टाफ नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, सभी मेडिकल ऑफिसर आदि स्वास्थ्य कर्मियों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।

स्वास्थ्य कर्मियों को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है-

सीएस ने बताया कि योजना में चयनित सभी स्वास्थ्य कर्मियों को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा भी पत्र जारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। सभी स्वास्थ्य संस्थानों के रजिस्ट्रेशन के लिए सिविल सर्जन को नोडल पदाधिकारी तथा जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी को वेरिफायर नामित किया गया है।

डीपीएम अमित अचल एवं अनुश्रवण पदाधिकारी भानु शर्मा ने बताया कि प्रथम चरण में सभी स्वास्थ्य प्रदाताओं का हेल्थ प्रोफाइल रजिस्ट्री डिजिटल कार्ड जारी किया जाना है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिला देश स्तर पर 569 और राज्य में रैंकिंग में छठवें स्थान पर है। स्वास्थ्य कर्मियों को डिजिटल हेल्थ आईडी की सेवा उपलब्ध होगी। इसके माध्यम से स्वास्थ्य कार्ड डिजिटली संरक्षित होगा।

यूनिक आईडी से बीमारी की पूरी डिटेल देखा जा सकेगा-

अनुश्रवण पदाधिकारी भानु शर्मा ने बताया कि जिले के स्वास्थ्य कर्मियों के लिए डिजिटल हेल्थ कार्ड योजना शुरू की गई है। इसमें लाभुक की सारी मेडिकल हिस्ट्री होगी। इससे व्यक्ति का स्वास्थ्य संबंधी डेटा डिजिटल हो जाएगा। इससे उपचार कराने के लिए किसी पेपर वर्क, रसीद या किसी दूसरे व्यक्ति पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे डॉक्टरी परामर्श, बीमारी की जांच रिपोर्ट इत्यादि रहेगी। मरीज सरकारी व निजी अस्पताल में अपना हेल्थ कार्ड दिखाएगा तो उसमें दर्ज 14 अंकों की यूनिक आईडी से बीमारी की पूरी डिटेल देख सकेगा। मरीज देश के किसी भी डॉक्टर से घर बैठे परामर्श भी ले सकता है।

अनुमंडलीय अस्पताल में आशा कार्यकर्ताओं व फैसिलिटेटर का हो रहा है छ: दिवसीय प्रशिक्षणनितेश वर्मा #मोतिहारी l जिले के ढाका...
21/08/2022

अनुमंडलीय अस्पताल में आशा कार्यकर्ताओं व फैसिलिटेटर का हो रहा है छ: दिवसीय प्रशिक्षण

नितेश वर्मा

#मोतिहारी l जिले के ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में आशा कार्यकर्ताओं व फैसिलिटेटर का छः दिवसीय प्रशिक्षण चल रहा है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एन के साह, डॉ सुधीर कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में यूनिसेफ एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के सहयोग से प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गुप्ता ने बताया कि एक बैच में चयनित 32 आशा कार्यकर्ता और 02 फैसिलिटेटर को तीन बैच में एक दिन में कुल 96 लोगों का प्रशिक्षण कराया जा रहा है। ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जा सके। प्रशिक्षण में प्रशिक्षुओं को स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न सेवाओं के क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी दी जा रही है।

मॉड्यूल 5, 6, एवं 7 के चतुर्थ चरण का छ: दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शुरू-

ढाका अस्पताल के बीसीएम गजनाफ़र आलम ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी आशा कार्यकर्ता को मॉड्यूल 5, 6, एवं 7 के चतुर्थ चरण का छ: दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें आशा कार्यकर्ताओं को लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने समेत स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी अन्य सेवाओं के क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी दी जा रही है।

डीसीएम नंदन झा ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश है समय से पूर्व जन्मे बच्चे औऱ जन्म के समय कम वजन वाले शिशुओं का कैसे मूल्यांकन किया जाना है। उनको होने वाले खतरों से कैसे सुरक्षित करना है। शिशुओं की देखभाल संबंधी जानकारियां, माँ को शिशुओं की देखभाल संबंधित जानकारी व परामर्श , नवजात शिशुओं में रक्त संक्रमण की पहचान एवं जाँच के साथ स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी सभी सेवाओं का आशा कार्यकर्ता को विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराना। ताकि वह अपने क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करा सकें और लोगों को भी सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी मिल सके। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एन के साह, डॉ सुधीर कुमार गुप्ता, बीसीएम गजनाफ़र आलम, परिवार कल्याण परामर्शी मोहम्मद असगर अली, बीएमसी यूनिसेफ भागेश्वर चौधरी सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Address

Motihari

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Motihari LIVE News Network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Motihari LIVE News Network:

Share