05/12/2022
NDTV से इस्तीफा देने के बाद रवीश कुमार बोले, ''मेरे आगे दुनिया बदलती रही. मगर टेस्ट मैच के खिलाड़ी की तरह पिच पर टिका रहा. मगर अब किसी ने मैच बदल दिया है. टी-20 में बदल दिया है. जनता को चवन्नी समझने वाले जगत सेठ हर देश में हैं, इस देश में भी हैं'' !!