Mera Desh Mera Bihar

Mera Desh Mera Bihar आपको हमारे फेसबुक पेज मेरा देश मेरा बिहार स्वागत है।

02/10/2025

India Win Asia Cup 2025
29/09/2025

India Win Asia Cup 2025

Zindagi Jeene ke liye Ye Bhi Jaruri Hai
26/09/2025

Zindagi Jeene ke liye Ye Bhi Jaruri Hai

Teri ore        #  wer
17/09/2025

Teri ore # wer

🙏💗💗❤️❤️
17/09/2025

🙏💗💗❤️❤️

Rashtriya Janta Dal 💚💚    💚✌️💚राष्ट्रीय_जनता_दल_लालटेन_छाप⛓️⚔️✌️_
02/09/2025

Rashtriya Janta Dal 💚💚 💚✌️💚राष्ट्रीय_जनता_दल_लालटेन_छाप⛓️⚔️✌️_

यही कारण है कि युवा तेजस्वी को पसंद करते हैं।🔥तेजस्वी यादव रात में अपने काफिले के साथ गुजर रहे थे, तभी रास्ते में सड़क प...
02/09/2025

यही कारण है कि युवा तेजस्वी को पसंद करते हैं।🔥

तेजस्वी यादव रात में अपने काफिले के साथ गुजर रहे थे,

तभी रास्ते में सड़क पर रील बना रहे कुछ लड़के उन्हें रोक लेते हैं और आमंत्रित करते हैं।

फिर क्या युवा नेता तेजस्वी यादव जी कहां पीछे रहने वाले और शामिल हो गए उन लड़कों के बीच।

इस बीच वो अपने एक गाने पर थिरकते भी नजर आए।😀
Tejashwi Yadav Tej Pratap Yadav

लो पुरानी सेटिंग वापिस कल Android ने एक Update दिया, जिसके बाद सभी के Dialers बदल गए हैं... यह बेहद बकवास update था और स...
29/08/2025

लो पुरानी सेटिंग वापिस

कल Android ने एक Update दिया, जिसके बाद सभी के Dialers बदल गए हैं... यह बेहद बकवास update था और सभी लोग इसकी बुराई कर रहे हैं.

आप भी इस Dialer से दुखी हैं, तो आपको छोटा सा काम करना होगा.

Go to the Play store , search for 'Google Dialer ' or ' Phone by google' and uninstall the app.

That's it... That's the fix 😂
Mera Desh Mera Bihar

17/07/2025

मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण में लगी बीएलओ को मिलेंगे अतिरिक्त छह हजार
मंत्रिमंडल ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लगी बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर को वार्षिक मानदेय के अलावा छह हजार रुपये की दर से भुगतान करेगी।

77895 बीएलओ और 8245 बीएलओ सुपरवाइजर के छह हजार भुगतान के लिए मंत्रिमंडल ने 51.68 करोड़ रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत की है।

इस  #ग्रुप से जुड़कर और जानकारी के लिए  #ज्वाइन करें।बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ एलानबिहार विधान सभा चुना...
30/06/2025

इस #ग्रुप से जुड़कर और जानकारी के लिए #ज्वाइन करें।
बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ एलान
बिहार विधान सभा चुनाव के तिथियों की घोषणा कर दी गई है।
पटना। बिहार विधान सभा चुनाव के तिथियों की घोषणा कर दी गई है। पहले चरण का मतदान 21 अक्तूबर को होगा और आख़िरी चरण का मतदान होगा 20 नवंबर को, जबकि चुनाव का नतीजा 24 नवंबर को आएगा। आएं एक नज़र डाले कि राज्य में कहां-कहां और कब-कब चुनाव हो रहे हैं:

पहला चरण (मतदान - 21 अक्तूबार)
कुल 47 सीटें
क्षेत्र : उत्तर-पूर्वी बिहार
अजा: अनुसूचित जाति
अजजा: अनुसूचित जनजाति

हरलाखी (31), बेनीपट्टी (32), खजौली (33), बाबूबरही (34), बिस्फी (35), मधुबनी (36), राजनगर (37-अजा), झंझारपुर (38), फुलपरास (39), लोकहा (40), निर्मली (41), पिपरा (42), सुपौल (43), त्रिवेणीगंज (44-अजा), फोर्बिसगंज (48), अररिया (49), जोकीहाट (50), सिकटी (51), बहादुरगंज (52), ठाकुरगंज (53), किशनगंज (54), कोचाधामन (55), अमौर (56), बायसी (57), कसबा (58), बनमँखी (59-अजा) , रुपौली (60), धमदाहा (61), पूर्णिया (62), कटिहार (63), कदवा (64), बलरामपुर (65), प्राणपुर (66), मनिहारी (67-अजजा), बरारी (68), कोरहा (69-अजा), आलमनगर (70), बिहारीगंज (71), सिंघेस्वर (72-अजा), मधेपुरा (73), सोनवर्षा (74-अजा), सहरसा (75), सिमरी बख्तियारपुर (76), महिषी (77)।

स्थानीय मुद्दे - ये बाढ़ ग्रस्त इलाक़ा है जहाँ से मज़दूरों का पलायन हुआ है। कुछ इलाक़ों में पेयजल में लौह के प्रदूषण की शिकायतें सामने आई हैं। कई जगह चिकित्सा सुविधाओं का घोर अभाव है जबकि कुछ बंग्लादेशियों की कथित घुसपैठ का मुद्दा भी उठा है।

दूसरा चरण (मतदान - 24 अक्तूबर )
कुल 45 सीटें
क्षेत्र : उत्तर बिहार
अजा: अनुसूचित जाति
अजजा: अनुसूचित जनजाति

शिवहर (22), रीगा (23), बथनाहा (24-अजा), परिहार (25), सुरसंद (26), बाजपट्टी (27) , सीतामढ़ी (28), रुन्नीसैदपुर (29), बेलसंद (30), कुशेश्वर स्थान (78-अजा), गौराबौराम (79), बेनीपुर (80), अलीनगर (81), दरभंगा ग्रामीण (82), दरभंगा (83), हायाघाट (84), बहादुरपुर (85), क्योटी (86), जाले (87), गायघाट (88), औराई (89), बोचाहा (91- अजा), सकरी (92-अजा), कुरहनी (93), मुज़फ़्फ़रपुर (94), कांटी (95), बरुराज (96), कल्याणपुर (131-अजा) , वारिसनगर (132), समस्तीपुर (133), उजियारपुर (134), मोरवा (135), सरायरंजन (136), मोहिउद्दीननगर (137) , बिभूतिपुर (138), रोसड़ा (139-अजा) , हसनपुर (140), नरकटिया (12), पिपरा (17), मधुबनी (18), चिरैया (20), ढाका (21), मीनापुर (90), पारु (97), साहेबगंज (98)।

स्थानीय मुद्दे - यहाँ भी आनेक इलाक़े बाढ़ ग्रस्त हैं। क्षेत्र में कृषि आधारित उद्योगों की मांग है। मुजफ्फरपुर का बिजली कारखाना बंद है और इस क्षेत्र में मौजूद चीनी मिल भी बंद है।

तीसरा चरण (मतदान - 28 अक्तूबर)
कुल 48 सीटें
क्षेत्र : उत्तर-पश्चिम बिहार
अजा: अनुसूचित जाति
अजजा: अनुसूचित जनजाति

नरकटियागंज (3), बगहा (4), लौरिया (5), नौतन (6), चनपटिया (7), बेतिया (8), सिकटा (9), रक्सौल (10), सुगौली (11), हरसिद्धि (13-अजा) , गोविन्दगंज (14), केसरिया (15), कल्याणपुर (16), मोतिहारी (19), बैकुंठपुर (99) , बरौली (100), गोपालगंज (101), कुचायकोट (102), भोरै (103-अजा), हथुआ (104), सिवान (105), जीरादेई (106), दरौली (107-अजा) , रघुनाथपुर (108), दरौंधा (109), बड़रिया (110), गोरियाकोठी (111), महराजगंज (112), एकमा (113), मांझी (114), बनियापुर (115), तरैया (116), मरहौरा (117), छपरा (118), गरखा (119-अजा), अमनौर (120), परसा (121), सोनपुर (122), हाजीपुर (123), लालगंज (124), वैशाली (125), महुआ (126), राजापाकर (127-अजा), महनार (129), वाल्मीकिनगर (1), रामनगर (2-अजा), राघोपुर (128), पातेपुर (130)।

स्थानीय मुद्दे - ये गन्ना उत्पादन क्षेत्र है जहाँ चीनी मिलों के बंद होने का कड़ा विरोध हुआ है। इस क्षेत्र में नक्सलवादियों का प्रभाव है और कई आपराधिक गिरोह भी यहाँ सक्रिय हैं।

चौथा चरण (मतदान - 1 नवंबर)
कुल 42 सीटें
क्षेत्र : पूर्व, मध्य और दक्षिण बिहार का हिस्सा
अजा: अनुसूचित जाति
अजजा: अनुसूचित जनजाति

चेरिया बरियारपुर (141), बछवारा (142), तेघड़ा (143), मटिहानी (144), साहेबपुर कमाल (145), बेगूसराय (146), बखरी (147-अजा), खगड़िया (149), बेलदौर (150), परबत्ता (151), लखीसराय (168), मुंगेर (165), बिहपुर (152), गोपालपुर (153), पीरपैंती (154-अजा), कहलगांव (155), भागलपुर (156), सुलतानगंज (157), नाथनगर (158), मोकामा (178), बाढ़ (179), बख्तियारपुर (180), दीघा (181), बांकीपुर (182), कुम्हरार (183), पटना साहिब (184), फतुहा (185), दानापुर (186), मनेर (187), अमरपुर (159), धोरैया (160-अजा), बांका (161)।

चौथे चरण में ही भारतीय समयानुसार सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होने हैं:
अलौली (148-अजा), सूर्यगढ़ (167), तारापुर (164), जमालपुर (166), कटोरिया (1 62-अजजा), बेलहर (163), सिकंदरा (240-अजा), जमुई (241), झाझा (242), चकई (243)।

स्थानीय मुद्दे - कभी यह एक बड़ा औद्योगिक क्षेत्र रहा है जहाँ अब उद्योग संकट में है। इस क्षेत्र का अधिकतर हिस्सा नक्सली हिंसा से प्रभावित है। इस क्षेत्र का कुछ भाग सूखा ग्रस्त भी है।

पांचवां चरण (मतदान - 9 नवंबर)
कुल 35 सीटें
क्षेत्र : मध्य और दक्षिण बिहार
अजा: अनुसूचित जाति
अजजा: अनुसूचित जनजाति

संदेश (192), बरहरा (193), आरा (194), अगियांव (195-अजा), तरारी (196), जगदीशपुर (197), शाहपुर (198), हिसुआ (236), नवादा (237), वारसलीगंज (239), गया टाउन (230), बेलागंज (232), अतरी (233), वजीरगंज (234), शेखपुरा (169), बरबीघा (170), अस्थावां (171), बिहारशरीफ़ (172), राजगीर (173-अजा), इस्लामपुर (174), हिलसा (175), नालंदा (176), हरनौत (177), रजौली (235-अजा), गोविंदपुर (238), अरवल (214), कुर्था (215), जहानाबाद (216), घोसी (217), मखदूमपुर (218-अजा), बोधगया (229-अजा), फुलवारी (188-अजा) , मसौढ़ी (189-अजा), पालीगंज (190), बिक्रम (191)।

स्थानीय मुद्दे - ये भी नक्सली हिंसा से प्रभावित इलाक़ा है जो सूखे से भी प्रभावित है। यह जातीय विद्वेष पर आधारित हिंसा के लिए भी कुख्यात इलाक़ा है।

छठा चरण (मतदान - 20 नवंबर)

कुल 26 सीटें
क्षेत्र : मध्य और दक्षिण - पश्चिम बिहार
अजा: अनुसूचित जाति
अजजा: अनुसूचित जनजाति

ब्रह्मपुर (199), बक्सर (200), डुमरांव (201), राजपुर (202-अजा), रामगढ़ (203), मोहनिया (204-अजा), करगहर (209), नोखा (211), ओबरा (220), औरंगाबाद (223)। भारतीय समयानुसार सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होने हैं:

भभुआ (205), चैनपुर (206), चेनारी (207-अजा), सासाराम (208), दिनारा (210), डेहरी (212), काराकाट (213), गोह (219), नबीनगर (221), कुटुम्बा (222-अजा), रफ़ीगंज (224), गुरुआ (225), शेरघाटी (226), इमामगंज (227-अजा), बाराचट्टी (अजा-228), टिकारी (231)।

स्थानीय मुद्दे - यह काफ़ी पुराने समय से नक्सलवाद से सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाक़ा है। यहाँ सूखे का संकट भी है और यह क्षेत्र जातीय हिंसा से भी ग्रस्त है।

Address

Village Nonaura
Motihari
845315

Telephone

+919490162951

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mera Desh Mera Bihar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mera Desh Mera Bihar:

Share