आर राहुल गुप्ता MTH

आर राहुल गुप्ता MTH We are not story heroes, we really want to be heroes on the ground.

आज का मेडिकल बुलेटिन - पारस हॉसिपिटल, पटना डॉक्टर सम्राट चौधरी ने एक मरीज का सफल इलाज कर दिया है। मरीज के लक्षण थे कि वह...
24/07/2025

आज का मेडिकल बुलेटिन - पारस हॉसिपिटल, पटना

डॉक्टर सम्राट चौधरी ने एक मरीज का सफल इलाज कर दिया है। मरीज के लक्षण थे कि वह लोगों को धमकाता था , गुंडई बतियाता था ।

इलाज के वक्त मरीज ने थोड़ा परेशानी दिया , गलगलाया , हकलाया मगर डॉक्टर सम्राट बड़े ही भेटनर डॉक्टर निकले।

पुट्ठा पकड़ के सर्जरी कर ही दिया। सर्जरी में निकला कि यह ख़ानदानी बीमारी थी। बाप एक सजायफ़्ता चोर था।

इस सर्जरी के तुरंत बाद भी मरीज थोड़े कष्ट में रहेगा, बेचैनी रहेगी। उसके कीटाणु-विषाणु कूद-फाँद करेंगे पर धीरे राहत महसूस होगी। स्वस्थता आएगी।

डॉक्टर सम्राट को नमन

23/07/2025

#वायरल_वीडियो
प्रशांत किशोर के विधानसभा घेराव के दौरान नीले कुर्ते में जिस व्यक्ति को पुलिस ने खींचना शुरू किया वह व्यक्ति कौन है यह जानना जरूरी है वह व्यक्ति है बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के भाई तथा बिहार के टीवी पत्रकारिता के बड़े चेहरे श्रीकांत प्रत्यूष पत्रकार को कुर्ते में देखकर पुलिस को लगा कि यह अभिनेता है और लाठी चार्ज के दौरान धक्का मुक्की होने लगी इसी बीच पटना सेंट्रल की एसपी दीक्षा की नजर उन पर पड़ी और उसके बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ा यह वीडियो इसलिए भी देखना जरूरी है कि जिस समय गुप्तेश्वर पांडे डीजीपी थे उसे समय भी श्रीकांत प्रति उसकी एक तस्वीर गांधी मैदान से वायरल हुई थी जिसमें पुलिस वाले उनकी जांच कर रहे थे और उन्होंने परिचय नहीं दिया कि वह खुद डीजीपी के भाई है

23/07/2025

पहली बार कोई ऐसा नेता मिला है बिहार को जो अपने कार्यकर्ताओं को पीछे खुद आगे लाठी खाने के लिए तैयार हो गया
हम सब बिहारी बोलते हैं ना राजद और भाजपा के अलावा कोई और ऑप्शन चाहिए तो मिल चुका है शायद

Manish Kasyap

23/07/2025

बिहार में बहस के बाद पति की जीभ खा गई पत्नी, चबाकर निगल गई!

बिहार के गया से मामला

23/07/2025

जो सड़क पर संघर्ष करेगा, आनेवाला दिन उसी का होगा! बहुत दिनों से सुविधा और चाटुकारिता की राजनीति चल रही है।
Manish Kasyap

23/07/2025

इतना दम है, तुम जनता पर लाठी चलाओगे!! है हिम्मत तो मुझपर लाठी चलाओ, सामने खड़ा हूँ। प्रशांत किशोर
आप क्या कहना चाहते हैं कमेंट बॉक्स मेंबताएं

प्रशांत किशोर और हजार जन सुराज के कार्यकर्ताओं को पटना के चितकोहरा गोलंबर पर पुलिस ने रोका और लाठीचार्ज किया!!
23/07/2025

प्रशांत किशोर और हजार जन सुराज के कार्यकर्ताओं को पटना के चितकोहरा गोलंबर पर पुलिस ने रोका और लाठीचार्ज किया!!

23/07/2025

बेतिया के GMCH को 800 करोड़ की तथाकथित लागत L&T द्वारा आधुनिक और हाईटेक सुविधाओं, उपकरणों के साथ निर्माण किया गया है,जो सिर्फ़ कहने के लिए है बाकी सुविधाएं शून्य और स्वास्थ्य कर्मियों की कालाबाजारी उच्च है।
आप देख सकतें है लोगों के जीवन को बचाने का आधार ऑक्सीजन सिलेंडर प्लांट जहां सबसे ज़्यादा सिक्योरिटी सुरक्षा की ज़रूरत है वहां सिक्योरिटी गार्ड नहीं होने और सुरक्षा में लापरवाही के कारण ये दोनों असमाजिक, शरारती तत्वों ने बड़े आराम से ऑक्सीजन सिलेंडर के नोज़ल खोल दिया जिससे अस्पताल में अफरा तफ़री का माहौल पैदा हो गया।
अस्पताल प्रशाशन की इस बड़ी लापरवाही के कारण आज लोगों की जान भी जा सकती थी।
ये कोई छोटी चूक या घटना नहीं है इसपर माननीय सांसद और विधायक जी संज्ञान लेकर दोषियों पर कार्यवाही करें।
#बेतिया #वायरलवीडियोシ #वायरलरील्सシ #वायरलपोस्ट२०२५シ #सांसदजी #विधायकजी #बेतिया_पुलिस

22/07/2025

यह हरलाखी, मधुबनी की दृश्य हैं किन्तु भभुआ, कैमूर, सीतामढ़ी व कई अन्य जिले में गाँव-गाँव में पानी की कमी से हाहाकार मचा हुआ है, लोग पानी के लिए तरस रहे हैं, यही है बिहार की असली सच्चाई, नल जल योजना सब फेल है। पानी का व्यवस्था करवाया नहीं जा रहा है और मुंबई पुणे बनाने के सपने दिखाएं जा रहे हैं।

22/07/2025

एयरपोर्ट का मामला लोकसभा चुनाव के लिए बचा के रखा गया है,

विधानसभा के लिए फिलहाल वृद्धा पेंशन और 125 यूनिट बिजली फ्री से काम चलाइए..!

Address

Motihari

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when आर राहुल गुप्ता MTH posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to आर राहुल गुप्ता MTH:

Share

Category