AMIT SINGH

AMIT SINGH News Reporter

22/09/2025

सर्वमङ्गलमङ्गल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके।
शरण्ये त्र्यम्बके गौरि नारायणि नमोऽस्तु ते॥

आप सभी को आदिशक्ति माँ दुर्गा की उपासना के पावन महापर्व 'शारदीय नवरात्रि' की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं!

माँ भगवती सभी के जीवन को सुख-शांति, समृद्धि व आरोग्यता से अभिसिंचित करें, यही प्रार्थना है।

जय माता दी 🙏🚩

#नवरात्रि2025

सांसदों को ज्यादा वेतन-भत्ता मिलने पर इंडोनेशिया में बवाल, लोगों के प्रदर्शन के आगे झुकी सरकार! भारत में भी ऐसे प्रदर्शन...
02/09/2025

सांसदों को ज्यादा वेतन-भत्ता मिलने पर इंडोनेशिया में बवाल, लोगों के प्रदर्शन के आगे झुकी सरकार! भारत में भी ऐसे प्रदर्शन होने चाहिए, वरना माननीयों के 'ऐशो-आराम' लगातार बढ़ते रहेंगे और आमलोग 'फटेहाल' बने रहेंगे...

20/08/2025

#बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। आरोप प्रत्यारोप और 'भागदौड़' के बीच वोटर्स को लुभाने के लिए पार्टियां एड़ी-चोटी लगा रही हैं। पार्टियों की ओर से 'विकास' की बात करते-करते राज्य की राजनीति को बैकवर्ड-फाॅरवर्ड की तरफ धकेलने की कोशिश की जा रही है। अगड़ों पर बात न कर पिछड़ों और दलितों को 'लामबंद' किया जा रहा है।

15/08/2025

सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। स्वाधीनता का एक अर्थ यह भी है कि हम काम,क्रोध, मद,लोभ,और मोह जैसे विकारों की अधीनता से स्वयं को मुक्त कर लें। राजनैतिक आज़ादी तभी लाभप्रद है जब हम भ्रष्टाचार,बेईमानी, अन्याय,अंधविश्वास और अशिक्षा से भी मुक्त हों।💐

09/08/2025

#बिहार में सभी मतदाताओं को मिलेगा नया वोटर कार्ड। पुराने कार्ड हो जाएंगे रद्द, अबसे नए कार्ड से ही दिए जा सकेंगे वोट। 1 सितंबर तक अपने BLO को दे दीजिए अपनी चकाचक वाली फोटो!

02/08/2025

सत्यकथा में छिपाकर मनोहर कहानियाँ पढ़ने का यही नतीजा होता है।
😄

चुनाव आयोग द्वारा SIR के बाद जारी ड्राफ्ट में लाखों लोगों के नाम काटे गए हैं, बावजूद इसके बहुत से ऐसे नाम अब भी दर्ज हैं...
02/08/2025

चुनाव आयोग द्वारा SIR के बाद जारी ड्राफ्ट में लाखों लोगों के नाम काटे गए हैं, बावजूद इसके बहुत से ऐसे नाम अब भी दर्ज हैं, जिनकी वर्षों पहले मृत्यु हो चुकी है। कई जगह तो ऐसे नए नाम भी जोड़े गए हैं जिनका नामों निशान वहां नही है। यह काम इतना 'बड़ा' और 'कठिन' है कि हमेशा 'इफ एंड बट' लगा ही रहेगा!

आज कल सड़कों पर पागल कुत्ते घूम रहे हैं, अभी कुछ दिनो तक घुमते रहेंगे, सभ्य लोग कृपया सावधानी बरतें. कुत्ते टोली बना कर ...
17/07/2025

आज कल सड़कों पर पागल कुत्ते घूम रहे हैं, अभी कुछ दिनो तक घुमते रहेंगे, सभ्य लोग कृपया सावधानी बरतें. कुत्ते टोली बना कर घूमते हैं और बेवजह ये कुत्ते सभ्य लोगों को अपना शिकार बना लेते हैं।
इस महीने इनमें रेबीज भी ज्यादा एक्टिव रहता है। इसलिए ध्यान से रोड पर चलें😜

उजाले के लिए काफ़ी नहीं है सूरज का निकल आना,यह भी ज़रूरी है कि आँख खुली रहे।
11/07/2025

उजाले के लिए काफ़ी नहीं है सूरज का निकल आना,
यह भी ज़रूरी है कि आँख खुली रहे।

29/06/2025

लोग जो भी बोलें पर ये बंदा वाकई अलग है। #सीएम का बेटा जब #डीएम के पैर छूने लगे और वो भी #बिहार जैसे प्रदेश में तो समझ लीजिए यह 'राजनीति' में कहां तक जाएगा!

Like every year, this year too, Prabhat Khabar Raxaul organized a program for students and his talent was honored. Durin...
25/06/2025

Like every year, this year too, Prabhat Khabar Raxaul organized a program for students and his talent was honored. During this time some memorable Taswir Along with Dr Shamim Ahmad, MLA from Narkatia Assembly, sponsors and others.

 #सीतामढ़ी स्थित माता जानकी की जन्मस्थली पुनौरा धाम मंदिर का विकास अब अयोध्या की तर्ज पर किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश क...
23/06/2025

#सीतामढ़ी स्थित माता जानकी की जन्मस्थली पुनौरा धाम मंदिर का विकास अब अयोध्या की तर्ज पर किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने एक्स पर भव्य मंदिर का डिजाइन साझा किया है। #जयश्रीराम, #सीताराम...

Address

रघुनाथपुर बाजार
Motihari
845431

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AMIT SINGH posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to AMIT SINGH:

Share