
24/04/2025
फूले फिल्म अब 25 अप्रैल को रिलीज होगी पता नही अब इस फिल्म में कौनसी सत्य घटना के एपिसोड कट किए होंगे।।
पर मेरा सभी समाज बंधुओ से निम्न निवेदन है एक बार इस फ़िल्म को देखे और अपनी बच्चो को भी बताए की किस प्रकार संघर्षों का जीवन रहा।।
"विद्या बिना मति गयी, मति बिना नीति गयी, नीति बिना गति गयी,
गति बिना वित्त गया, वित्त बिना शूद गये, इतने अनर्थ, एक अविद्या ने किये।"
पिछड़ों, गरीबों, वंचितों, शोषितों एवं महिलाओं के सामाजिक उत्थान व कल्याण के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले, महान विचारक व समाजसेवी, सामाजिक क्रांति के अग्रदूत, नारी शिक्षा और समानता के अधिकार ।।
#महात्मा_ज्योतिबा_फुले
#नारी_शिक्षा #महिला_शक्तिकरण