Murli Manthan

Murli Manthan This is the only official Page of Murli Manthan
(4)

21/07/2025

हमें सीखने को मिला कि किसी भी देहधारी से इस दुनिया में दिल नहीं लगाना । अचानक कोई भी आपको छोड़ कर जा सकता है । सब अपना अपना पार्ट बजा रहे है ।
चाहे संसार में सब आपके साथ चल रहे हो परंतु अंत में आप अकेले ही रह जायेंगे । यहां कोई भी आपके साथ सदा नहीं रह सकता क्योंकि सबके अपने अपने लक्ष्य है ।

बाकी किसी भी समय कुछ भी हो सकता आपके साथ ।
तो इस अचानक के पार्ट के लिए हमेशा अपने मन को तैयार रखना है ।

21/07/2025

कभी अपने मन में Doubt मत लेकर आओ, की मैं ये काम कर नहीं सकता। जैसे बाबा ने शुरू अपने हरेक बच्चे को कहा कि बच्चे तुम ही देवी देवता थे, पर हम जब क्रोध करते है, कामनाओं इच्छाओं में फंस जाते हैं, ओर खुद को कमजोर महसूस करते हैं, तो क्रोध में यानी देह अभिमान में आकर कहने लगते है , की ये मेरे बस की बात नहीं है, मैं तो अभी ब्राह्मण भी नहीं बना ..... ऐसे ऐसे शब्द खुद के लिए ही बोलने लग पड़ते हैं, पर अगर मैं चाहे 100 बार ही माया से हारूं, पर 101वीं बार दोबारा खड़ा होकर खुद से बोलूं, की नहीं मैं ही देवता था , ओर हूं, ओर बनूंगा, क्योंकि बाबा ने मुझे सेलेक्ट किया है, मेरे में वो ताकत है कि मैं ब्रह्मा बाबा जैसा बन सकूं, ओर बनूंगा ही। ओर रोज खुद को ब्रह्मा बाप समान देखूं, feel करूं, वैसे ही जीऊं...... तब मैं अपने लक्ष्य तक पहुंच पाऊंगा।

पर इसके अपने संग की बहुत बहुत सम्भाल करनी पड़ेगी।

21/07/2025

*गुप्त दान महापुण्य*

अब बाप कितना प्यार से पढ़ाते हैं। कोई लड़ाई की बात नहीं, बेगर लाइफ है, पराया राज्य है, अपना सब कुछ गुप्त है। बाबा भी गुप्त आया हुआ है। बाप जब गुप्त रूप में आते हैं तो तुम बच्चों को गुप्त दान में विश्व की बादशाही देते हैं। तुम्हारा सब गुप्त है। वास्तव में गाया जाता है - गुप्त दान महापुण्य।

21/07/2025

*परिवर्तन अब दूर नहीं*

आज 1 जुलाई से अगले 3 मास तक आप अपने साथ एक प्रतिज्ञा कर लें...की अब परिवर्तन करना ही है।

आज से कुछ नियमों का पालन करना ही है।।

जैसे :-

🔰 अमृतेला उठना ही है :- चाहे रात को 12 बजे सोएं हो हम।

🔰 मुरली सेंटर पर सुन्नी ही है :- हां कभी बहुत बड़ी मजबूरी हो जाए ,कोई रास्ता न हो तो मिस करो ,पर उस दिन की साकार मुरली हम 3 बार पढ़ेंगे ।

🔰 हर घंटे 3 मिनट कोई न कोई बाबा द्वारा बताई हुई ड्रिल अपने समय अनुसार जरूर करेंगे

🔰 दोपहर 12 बजे हर रोज मनसा सेवा योग जरूर करेंगे , समय ऊपर नीचे हो सकता है।

🔰 कोई भी व्यर्थ या नेगेटिव बातों को न देखेंगे, न सुनेंगे, न करेंगे ,न फोन पर न सेंटर पर, मेरे मुख से, संकल्प से ओर न ही व्यवहार ,न कर्म से कुछ ऐसा मैं आत्मा करुंगी। अगर कोई मेरे सामने ऐसा व्यर्थ या नेगेटिव बात कोई आत्मा करेगी भी तब मैं आत्मा चुप हो जाऊंगी।

🔰 नुमशाम का योग सेंटर पर 45 मिनट तक करूंगी।, बहुत मजबूरी हो सेंटर पर नहीं मैं आत्मा जा सकी। तो घर पर करूंगी।

🔰 बाहर का कुछ भी नहीं खाऊंगी, न पियूंगी। चाहे coffee हो, या चाय, या biscuit।

🔰 मैं अपने संस्कारों को बदलने में अपना 20 नाखूनों का जोर लगा दूंगी। अगर मैं आत्मा गिर गई, तो दोबारा उठूंगी ओर फिर कोशिश करूंगी। पर किसी को blame नहीं करूंगी।

🔰रात को सोने से पहले रोज बाबा को पोतामेल देकर सोऊंगी।

👉🏻 ये मेरी बाबा के साथ प्रतिज्ञा है। 💪🏻✊🏻

#योग

08/07/2025
विराट रूप का रहस्य
08/07/2025

विराट रूप का रहस्य

24/06/2025

BK Dr Himanshu Goyal

24/06/2025

आस्ट्रेलिया वालों ने सेवा तो बढ़ाई है ना। अभी कितने स्थान हैं वहाँ (5) हरेक को राज्य करने के लिए अपनी-अपनी प्रजा तो जरूर बनानी ही है। (विनाश में हम लोगों का क्या होगा) विनाश में आस्ट्रेलिया सारा एक ही टापू बन जाएगा। कुछ पानी में आ जाएगा कुछ ऊपर रह जाएगा। आप लोग सेफ रहेंगे। विनाश के पहले ही आप लोगों को आवाज़ पहुँचेगा। जब तुम सभी सेफ स्थान पर पहुँच जायेंगे फिर विनाश होगा। जैसे गायन है भट्ठी में बिल्ली के पूंगरे सेफ रहे... तो _*जो बच्चे बाप की याद में रहने वाले हैं, वह विनाश में विनाश नहीं होंगे लेकिन स्वेच्छा से शरीर छोड़ेंगे, न कि विनाश के सरकमस्टान्सेस के बीच में छोडेंगे। इसके लिए एक बुद्धि की लाइन क्लियर हो और दूसरा अशरीरी बनने का अभ्यास बहुत हो। कोई भी बात हो तो आप अशरीरी हो जाओ। अपने आप शरीर छोड़ने का जब संकल्प होगा तो संकल्प किया और चले जायेंगे। इसके लिए बहुत समय से प्रैक्टिस चाहिए। जो बहुत समय के स्नेही और सहयोगी रहते हैं उनको अन्त में मदद जरूर मिलती है। ऐसे अनुभव करेंगे जैसे स्थूल वस्त्र उतार रहे हैं। ऐसे ही शरीर छोड़ देंगे। सारा दिन में चलते-चलते बीच-बीच में अशरीरी बनने का अभ्यास जरूर करो। जैसे ट्राफिक कन्ट्रोल का रिकार्ड बजता है तो वैसे वहाँ कार्य में रहते भी बीच-बीच में अपना प्रोग्राम आपे ही सेट करो तो लिंक जुटा रहेगा। इससे अभ्यास होता जाएगा।*_

24/06/2025

_पिता जानता है कि वत्सों को यह सहन करने का मार्ग अवश्य तय करना है क्योंकि सहन करना, यह ईश्वरीय व दैवी गुण है, जिसमें ही खुशी समाई हुई है। इस गुण से ईश्वरीय सुख महसूस होता है। सहन करते भी तुम कितनी मौज मनाते हो, यही गोपनीय ज्ञान है। ऐसा अनासक्त योगी ही स्थाई सुख को प्राप्त करता है।_

चिंतन :- हमारा ये मार्ग सहन करने का है, क्योंकि आज बाबा ने मम्मा को बताते हुए हमें समझाया है । ओर बाबा कहते की सहन करना ईश्वरीय गुण ओर देवी गुण है। अब ईश्वरीय गुण इसलिए है क्योंकि द्वापर युग से हम सभी ने ओर भक्ति मार्ग में बाबा को बहुत कुछ कहा , ग्लानि की, आदि आदि । इसलिए बाबा ने सभी की बातें सहन की। वो अलग बात है कि बाबा को सहन करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि बाबा ज्ञान के सागर है ओर बाबा सम्पूर्ण है । ओर सहन करना देवी गुण इसलिए है क्योंकि शास्त्रों में देवी देवताओं की कहानियों में हमने ऐसे कई बातें सुनी है ,

जैसे :- श्री राम का जीवन, श्री कृष्ण का जीवन, हनुमान जी का जीवन आदि आदि। ओर सहन करना हमारे ब्राह्मण परिवार में तो कई examples हैं, ब्रह्मा बाबा, मम्मा, दादियां, वरिष्ठ भाई बहन, ओर हमारी छोटी बहने।

ओर बाबा कहते है, जो सहन करता है वो शहंशाह बनता है। ओर सहन करना एक ज्ञानी ओर योगी आत्मा की निशानी है। सहन करने वाली आत्मा को ही समझदार कहा जा सकता है।

ओर ऐसी आत्मा ही ईश्वरीय सुख महसूस कर सकती है। क्योंकि सहन वही आत्मा कर सकती है जिसको ये पता है कि मैं क्यों सहन कर रही हूं, तभी वो आत्मा ईश्वर का सुख ले सकेगी, नहीं तो क्यों क्या के प्रश्नों में उलझी रहेगी।

बाबा ने आज समझाया कि ऐसा अनासक्त योगी ही स्थाई सुख को प्राप्त कर सकता है। अब अनासक्त यानी जिसको ये जानने की भी कोई आसक्ति नहीं होगी की मैं यहां कितना सहन करूं ? ओर कब तक सहन करूं ? मैं ये पता करूं, कि मुझे ही क्यों इतना सहन करना पड़ रहा है ? बाकी क्यों नहीं सहन कर रहे हैं ? क्योंकि अनासक्त योगी यानी ज्ञान की परिपक्वता ( Maturity) । तो अब हम चेक करें मैं अनासक्त योगी हूं ? या अभी मुझमें कमी है ????

Address

Pandav Bhawan Madhuban
Mount Abu
307001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Murli Manthan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share