04/10/2025
राघव की दुनिया🌍 सिर्फ़ उसके फ़ोन📲 की स्क्रीन तक ही सिमट गई थी। उसकी सुबह इंस्टाग्राम पर स्क्रॉल करते हुए होती, जहाँ उसके दोस्त अपनी नई कारों🚗, महंगी घड़ियों🕰 और शानदार विदेशी छुट्टियों की तस्वीरें पोस्ट करते थे। इन तस्वीरों का शोर उसके दिमाग़ में लगातार गूँजता रहता, उसे बेचैन कर देता। वह महसूस करता कि उसकी अपनी ज़िंदगी कितनी साधारण और बेरंग है। राघव एक छोटे से स्टार्टअप में काम करता था, जहाँ उसकी सैलरी इतनी नहीं थी कि वह दोस्तों की तरह दिखावे वाली ज़िंदगी जी सके। उसका दिल एक खालीपन महसूस करता था, जैसे वह अपनी ही कहानी का हिस्सा न होकर, दूसरों की कहानी में एक दर्शक मात्र था। राघव का असली लक्ष्य एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनाना था जो लोगों की ज़िंदगी को आसान बना सके, लेकिन सोशल मीडिया के "परफेक्ट" जीवन ने उसके मन को भटका दिया था। उसका ध्यान अपने काम से हट गया था, और उसकी रचनात्मकता कुचल दी गई थी। वह अपने सपनों से दूर होता जा रहा था, और इस बात का एहसास उसे और भी निराश कर रहा था। एक रात, जब वह अपने कमरे में अकेला था और अपने फ़ोन पर बेमतलब की रील देख रहा था, अचानक उसका फ़ोन.................................................................................................................................
नीचे👇 दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए , full animated motivational video,
https://youtu.be/FyISkxpe-HY