25/04/2023
6-5=2
Movie: horror, found footage,
Time 2 hour 3 min
Release date: 14 November 2014 (India)
Director: Bharat Jain
Cinematography: Satya Hegde
Language: Hindi
Story by: K S Ashoka
Cast: Niharika Raizada, Prashant Gupta, Ashrut Jain, Gaurav Paswal, Gaurav Kothari and Disha Kapoor
ये फ़िल्म कन्नड़ फिल्म का हिंदी रीमेक हैं, इस फिल्म ने कर्नाटक में तीन करोड़ रुपये का कारोबार किया था,जबकि इसकी कुल लागत 30 लाख रुपये थी, क्यूंकि ये फिल्म लोगों को इतनी पसंद आई थी की इसकी सीडी मार्केट में चाय नाश्ते की तरह बिकी थी,
मेरे नजरिए से ये एक पर्फेक्ट हॉरर मूवी हैं, जैसी की होनी चाहिए, फिल्म जैसे जैसे आगे बढ़ती हैं, रोंगटे खड़े होते रहते हैं, फिल्म की रफ्तार के साथ दिल की धड़कने भी बढ़ने लगती हैं, क्यूंकि ये कोई आम फिल्म नही हैं , कहानी 6 दोस्तों के ग्रुप से शुरू होती हैं, जिन्हें ट्रैकिंग के लिए जंगल की और जाना हैं, अब ये सब मिलकर जंगल की तरफ निकल पड़ते हैं ,इनमें से एक के पास कैमरा रिकॉर्डर होता है,जो इस ट्रिप के हर मूवमेंट को रिकॉर्ड करता हैं,
फिल्म को कुछ इस तरह बनाया गया हैं की आपको लगेगा की ये वास्तविक फिल्म हैं, क्यूंकि इसमें वही दिखाया गया हैं जो इन छः दोस्तों के ग्रुप में शामिल एक दोस्त ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड किया हैं..ट्रिप के दरम्यान इनके साथ जंगल में क्या क्या होता है आप ये फिल्म में देख सकते हैं फिल्म आपको बिलकुल भी निराश नही करेगी, क्यूंकि ये फिल्म में बहुत बार देख चुका हूं..और तो और ये फिल्म देखने के बावजूद भी मस्तिष्क में कुछ समय तक घूमती रहती हैं..और शायद आप इसके बारे में और विस्तार से ये जानने के लिए की क्या ये वास्तविक फिल्म हैं या काल्पनिक,आप गूगल बाबा की शरण भी ले लोगे मेरी तरह..वास्तविक खौफ का अनुभव करने के लिए आपको YouTube का रुख करना पड़ेगा वहां 6-5=2 सर्च कीजिए फिल्म आपको हिंदी में मिल जाएगी...!🙏💐