08/12/2024
💯%✒️......
~ "सही लोगों का साथ" ~
रवि का जीवन मुश्किलों से घिरा हुआ था। पढ़ाई खत्म होने के बाद नौकरी की तलाश में उसने न जाने कितने दरवाजे खटखटाए, लेकिन हर बार उसे निराशा ही हाथ लगी। हर दिन उसे अपनी किस्मत को कोसते हुए बीत रहा था।
एक दिन, अपने पुराने दोस्त अनुज से मिलने गया। अनुज ने उसे देखकर मुस्कुराते हुए कहा, "क्यों परेशान है, भाई? चल, एक चाय पीते हैं।" चाय के कप के साथ अनुज ने रवि की सारी बातें ध्यान से सुनीं। बिना किसी जजमेंट के, बिना किसी सलाह के, बस सुना।
फिर अनुज ने कहा, "देख, मुश्किलें सबकी जिंदगी में आती हैं, लेकिन अगर सही लोग साथ हों, तो हर मुश्किल आसान लगने लगती है। तू अकेला नहीं है। हम सब तेरे साथ हैं। चल, तुझे कुछ अच्छा सिखाते हैं।"
अनुज और बाकी दोस्तों ने मिलकर रवि को नए स्किल्स सिखाए, इंटरव्यू के लिए तैयार किया और उसका हौसला बढ़ाया। हर बार जब रवि हार मानने की सोचता, उसके दोस्त उसे मुस्कान और प्रेरणा देकर फिर खड़ा कर देते।
कुछ महीनों बाद, रवि को उसकी मेहनत और दोस्तों के सहारे एक अच्छी नौकरी मिल गई। उसने अपने दोस्तों को गले लगाते हुए कहा, "तुम्हारे बिना मैं यह कभी नहीं कर पाता। सही लोग साथ हों, तो बुरे दिन भी खूबसूरत यादें बन जाते हैं।"
उस दिन रवि ने समझा कि मुश्किलें केवल तब भारी लगती हैं, जब उन्हें अकेले झेला जाए। लेकिन जब सही लोग आपके साथ होते हैं, तो हर अंधेरा सवेरा बन जाता है।
"ज़िंदगी का असली खजाना अच्छे लोगों का साथ है, जो हर दुख को भी मुस्कान में बदल सकते हैं।"