Mohammad Aamir

Mohammad Aamir AIMIM SOCIAL WORKER CHANDIVALI MUMBAI 400072 POLITICIAN

हालात से मत घबराए ना उम्मीदी कुफ्र है।
30/09/2023

हालात से मत घबराए ना उम्मीदी कुफ्र है।

26/09/2023

वो दिन दूर नही जब भारत की संसद में किसी मुसलमान की मोबलिंचिंग हो जाएगी।

24/09/2023

इतना बड़ा दर्द मेरे दिल में कभी नही हुआ था।जब पार्लियामेंट में पास हुआ तो इसके खिलाफ जब ओवैसी साहब ने विरोध क्या तो स्पीकर साहब कहते है ओवैसी साहब आप के साथ कोई नही है अपना ही काम आएगा
कांग्रेस समाजवादी बसपा इन सबको सिर्फ आपका वोट चाहिए आपके लिए आवाज नही उठाएंगे
अपनी पार्टी को मजबूत करो

23/09/2023

असदुद्दीन ओवैसी साहब के सामने भी भूकने की कोशिश क्या था लेकिन सदर साहब ने औकात याद दिला दी उनकी

बदरुद्दीन अजमल साहब और ओवैसी को इंडिया गठबंधन में शामिल न करना इस बात को दर्शाता है कि वो मुस्लिम लीडर शिप नही चाहते, नह...
11/09/2023

बदरुद्दीन अजमल साहब और ओवैसी को इंडिया गठबंधन में शामिल न करना इस बात को दर्शाता है कि वो मुस्लिम लीडर शिप नही चाहते, नही तो अगर आप इंडिया गठबंधन को देखे इससे पहले ये खुद एक दुसरे को कोसते नज़र आते थे, केजरीवाल पानी पी पी कर कांग्रेस पर निशाना साधते, लेकिन इस सब के बाद वे एक दुसरे के साथ आए, अगर इंडिया गठबंधन से पहले पार्टियां में खामी थी, इसके बाद भी वे सब पार्टियां इस गठबंधन का हिस्सा बनी, तो ओवैसी और अजमल साहब को क्यों दरकिनार किए गया,
इन्हे भी पता है कि ओवैसी और अजमल साहब को गठबंधन का हिस्सा बनाते ही वे पॉपुलर हो जायेंगे, और वोट कटवा का टैग भी ख़तम हो जायेगा, साथ ही अन्य विपक्षी पार्टियों के मुस्लिम समर्थक भी ओवैसी को हीरो बनाने लगेंगे, ये देखते हुऐ की उनकी पार्टियों ने जो ओवैसी को अपने साथ ले लिए है, इससे ओवैसी और अजमल साहब की छवि मुस्लिम में उभर कर आएगी, और देखते ही देखते ओवैसी और अजमल मुस्लिम के एक बड़े लीडर की शकल चर्चित हो जायेंगे,
इसी लिऐ ये गठबंधन कभी नही चाहेगा कि उसके किसी भी क़दम से मुस्लिम, मुस्लिम लीडर शिप की तरफ न बढ़ जाएं, इसलिए की इनके वोट के पिछे मुस्लिम ही गेम चेंजर है, जिसको ये लोग अपने पाले ही में रखना चाहते हैं वोट तक, बाकी और किसी चीज तक नही

09/09/2023

जवान फिल्म देखने वाले नौजवान कभी इन नौजवानों के बारे में सोचा???
Asaduddin Owaisi| Jawan movie| INDIA VS BHARAT



15/08/2023

independence day
#हर घर तिरंगा #

10/08/2023

Quit India का नारा एक मुसलमान ने दिया था

10/08/2023

Coming soon

15/06/2022
अहमदाबाद, गुजरात में AIMIM GUJARAT UNIT द्वारा आयोजित ईद मिलन कार्यक्रम के ख़ास तसवीरें
14/05/2022

अहमदाबाद, गुजरात में AIMIM GUJARAT UNIT द्वारा आयोजित ईद मिलन कार्यक्रम के ख़ास तसवीरें

12/05/2022

Zee news के नीचे मस्जिद है और अगर नही है तो खोद कर देख लो अंदभक्तो

Address

CHANDIVALI
Mumbai
400072

Telephone

+918601795423

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mohammad Aamir posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mohammad Aamir:

Share