AAP TAK TIMES

AAP TAK TIMES NEWS & MEDIA HAR KHABAR KI KHABAR AAP TAK

04/06/2024

शाहजहाँपुर में समाजवादी पार्टी के एजेण्ट को मतगणना स्थल जाने से रोक रही पुलिस जबकि भाजपा वालों की गाड़ियों को भी अन्दर तक जाने दे रही । पुलिस पूरी तरह धाँधली करवाने पर तुली है, चुनाव आयोग कृपया संज्ञान ले।

04/06/2024

नई दिल्ली में जगह जगह लगी स्क्रीन पर लोग चुनाव परिणाम देख रहे हैं

04/06/2024

भाजपा कार्यालय दिल्ली में जश्न : शुरुआती रुझानों में भाजपा के नेतृत्व वाले एन डी ए ने बहुमत के लिए 272 के जादुई आकड़े को पार किया

03/06/2024

सहारनपुर । राष्ट्रीय गौरक्षक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेन्द्र पहलवान जी के आदेशानुसार मुकेश चौधरी जी प्रदेश प्रभारी उ. प्र.ने अपरा एकादशी के दिन गौ माता को गुड एवं हरा चारा खिलाया। और उनके दिल एवं मन को बहुत बड़ी शांति मिली। धर्मेंद्र लाल की रिपोर्ट

03/06/2024

गोवेर्धन । श्री गिरिराज जी महाराज की जय हो माननीय कलेक्टर महोदय श्रीमती श्रुति भारद्वाज जी दिशा निर्देश पर माननीय एसडीएम साहब रवि कुमार गोयल जी जिला डीग राजस्थान जी के नेतृत्व में श्रीमती आरती गुप्ता जी विकास अधिकारी पंचायत समिति डीग ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत सावई राष्ट्रीय गौ रक्षक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय शैलेंद्र सिंह पहलवान जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष करन सिंह फौजदार गांव पूछरी का लोटा जिला डीग राजस्थान पशु पक्षियों के लिए पत्रों में पानी भरकर एवं गिरिराज परिक्रमा मार्ग में तीर्थ यात्रियों को प्याऊ पीने का पानी, गौ माता के लिए जगह-जगह पानी की व्यवस्था करवाई गई

03/06/2024

जबलपुर मध्य प्रदेश। इंसानियत को शर्मशार करती है यह हरकत जी नगर निगम के हांका गैंग के कर्मचारियों के द्वारा गढा़ गंगा नगर लाल बिल्डिंग से पशुओं को चिलचिलाती धूप नौ तपा में जमीन पर लौटाकर मारते हुए गौशाला ले कर जा रहे यदि हम सभी जागरूक हो जाए तो कालोनी से बिना कंपलेन के कोई भी गौवंश को जबरदस्ती नहीं ले जा सकता है क्योंकि यदि पशु किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं तो उन्हें भी जीने का अधिकार है गौवंश का संरक्षण और संवर्धन हमारे हाथ में है राम और कृष्ण के देश में गौवंश पर हो रहें जुर्म को रोकना चाहिए।
गौवंश की सुरक्षा के लिए हमें आगे आना होगा और शुरुआत हमें अपने मोहल्ले और आसपास हो रहें दुर व्यवहार को रोककर करना होगा। आज मेरे द्वारा किये गए प्रयास से 14 गौवंश जिसमें 6 गाय, 4 बच्चें, सहित 3 बैलों को लेकर जाने से रोका गया। राष्ट्रीय गौरक्षक सेना की टीम ने रोकने का प्रयास किया।दीपमाला जिला अध्यक्ष जबलपुर रविता हिन्दू जिला उपाध्यक्ष जबलपुर, प्रिंसी समैया जिला महासचिव जबलपुर आदि मौजूद रहे। रविता हिंदू की रिपोर्ट

03/06/2024

रारह । श्री गिरिराज जी महाराज की जय हो गौ माता की जय हो सनातन धर्म की जय हो आज दिनांक 26 2024 राष्ट्रीय गौ रक्षक सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय शैलेंद्र सिंह पहलवान जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय गौ रक्षक सेना परिवार की तरफ से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष करण सिंह फौजदार गांव पूछरी का लोटा जिला डीग राजस्थानऔर संत बाबा भगवानदास जी अध्यक्ष गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र राष्ट्रीय गौ रक्षक सेना श्रीमद् भागवत पुराण गांव रारह जिला डीग राजस्थान कथा पंडित जी का स्वागत करते हुए करते हुए संत बाबा भगवान दास जी।

01/06/2024

दाड़लाघाट:-दाड़लाघाट क्षेत्र की सीमा शुक्ला का "जय बाला कामेश्वर देवा" भजन रिलीज हो गया।इस भजन को सीमा शुक्ला के ऑफिसियल यू ट्यूब पर देखा जा सकता है।बता दें कि इससे पहले भी सीमा शुक्ला के कई भजन व अन्य वीडियो गाने आ चुके हैं,जिन्हें लोगों द्वारा खूब पंसद व देखा जा रहा है।जय गोविंदा जय गोपाला,भोले की बारात, श्याम लगदा बड़ा प्यारा, भक्ति गीत तथा ढोलना,बाबु जी,ढाटू वालिए इत्यादि गीतों को सीमा ने अपनी आवाज के जादू से निखारा है। अंकित चौहान द्वारा लिखे जय देवा कामेश्वर देवा भजन को राजेश गंधर्व और नवीन नेगी ने संगीत के मधुर स्वरों में पिरोया है।गीत का फिल्मांकन पाल प्रोडक्शन द्वारा किया गया है,डायरेक्ट पंकज द्वारा किया गया है।संगीत की दुनिया में मधुर आवाज से पहचान बनाने वाली सीमा शुक्ला का कहना है कि इससे पहले भी उनके कई पहाड़ी गीत व वीडियो में लोगों का भरपूर प्यार मिलता रहा है,उसी तरह विश्वास है कि इस भजन "जय बाला कामेश्वर देवा " में भी लोग अपना भरपूर सहयोग करेंगे।सीमा शुक्ला ने कहा है कि आने वाले समय में ओर भी पहाड़ी गीत व वीडियो गीत बाजार में लेकर आने की योजना है।सीमा शुक्ला का इस गीत को लेकर कहना है कि गाने के रुप में यह उनका दसवां भजन है और इस भजन को लेकर उनके मन में बहुत उत्सुकता है कि लोग इस भजन को सुनकर उन्हें पहले से बढ़कर प्यार तथा आशीर्वाद देंगे।सीमा शुक्ला संगीत की दुनिया में इस कामयाबी हेतु अपने पति राकेश शुक्ला व अपने गुरुओं को पूर्ण श्रेय देती है।

28/05/2024

जबलपुर।राष्ट्रीय गौ रक्षक सेना जबलपुर के द्वाराशैलेन्द्र पहलवान राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के मार्गदर्शन में लगातार गौ माता के लिए सेवा का कार्य किया जा रहा है जिसके उपलक्ष में आज जबलपुर में हमने आज पानी के लिए नाद तैयार करवाई जो की जबलपुर के सभी बेजुबानों की प्यास बुझाने के काम आएगा आप भी इसी तरह के कार्य करके पुण्य कमाएं राष्ट्रीय गौ रक्षक सेना टीम में प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय भगवती भारद्वाज जी जिला सचिव प्रिंसी समैया उपाध्यक्ष रविता विश्वकर्मा कोषाध्यक्ष पूजा शुक्ल जिला अध्यक्ष दीपमाला एवं नितेश पटेल जी शामिल रहे पूरी टीम का दिल से आभार और नमन जय गौ माता की

28/05/2024

सहारनपुर ।राष्ट्रीय गौरक्षक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेन्द्र पहलवान के नेतृत्व में सचिन कुमार जी को जिला अध्यक्ष मेरठ उत्तर प्रदेश के पद पर नियुक्त किया गया है। शैलेंद्र पहलवान जी ने उज्जवल भविष्य की कामना की।

28/05/2024

सहारनपुर ।राष्ट्रीय गौरक्षक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेन्द्र पहलवान के नेतृत्व में संदीप तायल जी को जिला प्रभारी सहारनपुर उत्तर प्रदेश के पद पर नियुक्त किया गया है। शैलेंद्र पहलवान जी ने उज्जवल भविष्य की कामना की।

27/05/2024

नाचन भाजपा को चुनावी वेला में लगा झटका।

जागीर सिंह और उनकी धर्मपत्नी नारदू ने छोड़ा बीजेपी का दामन।

पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कांग्रेस पार्टी का पटका पहनाकर किया स्वागत।

बोले बीजेपी में हुई 30 साल पुराने वर्कर्स की अनदेखी
सुंदर नगर।
नाचन भाजपा को चुनावी वेला में झटका लगा है। मंडी जिला के नाचन विधानसभा क्षेत्र के समकल गांव से संबंध रखने वाले जागीर सिंह ने अपने पूरे परिवार सहित भाजपा को छोड़कर कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है। हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री एवं मंडी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कांग्रेस पार्टी का पट्टा पहनकर उनका कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने पर स्वागत किया। जागीर सिंह और उसकी संपूर्ण परिवार को कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रत्याशी नरेश चौहान कांग्रेस नेता दामोदर सिंह चौहान और रमेश वालिया के माध्यम से कांग्रेस पार्टी में शामिल किया गया। जागीर सिंह और उनकी धर्मपत्नी नारदु देवी का कहना है कि बीजेपी पार्टी छोड़ने का मुख्य कारण बीजेपी पार्टी में उनकी अनदेखी हुई है और 30 वर्ष से बीजेपी पार्टी के साथ जुड़े थे। जागीर सिंह और उनकी पत्नी कहना है कि एक सामाजिक कार्यकर्ता है बीजेपी पार्टी के साथ रात दिन एक किया। जब मुसीबत की घड़ी आई तो बीजेपी पार्टी ने हमारा साथ नहीं दिया हमारी कोई सहायता नहीं की। नाचन विधायक विनोद कुमार और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व पर बैठे मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हमारा कोई साथ नहीं दिया और कहा कि उनकी पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल में महंगाई और बेरोजगारी का स्तर बड़ा है। इस कारण बीजेपी पार्टी से असंतुष्ट होकर उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है। जानकारी नारदू देवी और उनके पति जागीर सिंह ने दी है।

Address

Mumbai
400050

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AAP TAK TIMES posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to AAP TAK TIMES:

Share