09/03/2024
"इसे नहीं पता कैसे,
लेकिन वह उसके जीवन में आ गई,
फिर इसकी और उसकी पहचान हुई,
धीरे-धीरे इसने अपने जेब से,
मोबाइल फ़ोन निकाला,
और क्या कहे,
सोशल मीडिया के युग के कारण,
उसका Insta आईडी मांगा,
इसने उसको फॉलो किया,
उसने इसको फॉलो किया,
धीरे-धीरे उनकी बातें बढ़ी,
हर दिन गुड मॉर्निंग, गुड नाइट, खाना खाया क्या, कहते कहते,
उनकी दोस्ती और भी मजबूत हुई,
और तब इस व्यक्ति ने सिर्फ उसके साथ समय बिताने की कोशिश की।
ऑनलाइन आने के इंतज़ार से,
लास्ट सिन को जांचने की यात्रा शुरू हुई,
उसने अपनी फोटो रील शेयर कीया,
लेकिन उसको पहला लाइक इसका हि मिला।
एक साल हुआ, दो साल हुआ,
मोहब्बत का सफर बरकरार रहा,
लेकिन एक दिन घरवालों ने उसके लिए एक दुल्हा देखा,
मोहब्बत के रास्तों में कोई रुकावट न होकर भी,
एक दिन अचानक गाड़ी को ब्रेक लगा,
उसने गुड मॉर्निंग ना कहके भी,
इसका दिन शुरू हुआ,
वह इसकी जिंदगी से हमेशा के लिए चली जाती है,
लेकिन इसका मन,
आज उसका एक तो मेसेज आयेगा,
इसके इंतजार में रहता है,
वह उस पर का भरोसा,
अंत तक नहीं छोड़ता,
और इससे ही कहीं लोगों का जीवन बर्बाद हुआ,
यह आज देखा नहीं जा सकता,
इसलिए लोगों,
मोहब्बत के सफर में रास्ता साफ रखो,
इसकी और उसकी यात्रा अंत तक सुरक्षित बनाओ।"
✍️- Rupak Marathe
Visit poetrymasala.com, where words come to life, to experience the beauty of poetry.
Share your poetries with us on poetrymasala.com and get featured.