Hansika Kapoor

Hansika Kapoor Digital Creator

20/03/2025

एक *ताज़ा रिसर्च* से पता *चला* है कि,
*Selfie* लेते समय *लड़की* 💃 का 🤳

और *बीड़ी 🚬* सुलगाते समय *आदमी*
का *मुंह* एक *जैसा* हो जाता हैं।

😀😂😂😂😂😂😂😂😂

20/03/2025

पहले *सब्र* का फल
*मीठा* होता था

*और अब*
*किसी* और का *हो* जाता है 😜🤣

16/03/2025

हर *खूबसूरत*
*लड़की* के पीछे *एक*

कामयाब *क्रीम* का हाथ होता है! 😄

16/03/2025

*टीचर:* बेटा तुमने कछुआ और खरगोश की कहानी सुनी है?

*मैं:* जी सर बिलकुल

*टीचर:* तो तुमने इससे क्या सीखा?

*मैं:* यही की रेस बेशक हार जाओ मगर नींद हमेशा पूरी होनी चाहिए…!!

😄😄😁😁😝😂😜

16/03/2025

अगर *प्यार* में पैसे की *अहमियत* नहीं होती तो हर *कहानी* में लड़की के *ख्वाबों* में कोई *राजकुमार* ही क्यों होता है?

*कभी सुना है कि....*

" *मेरे* सपनों का *मजदूर* ,
*बारात ले कर आएगा"* 🥳😜

15/03/2025

एक शराबी छत से नीचे गिर गया।

*सभी लोग आए और उससे पूछने लगे कि क्या हुआ?*

*शराबी:* पता नहीं भाई, मैं भी जस्ट अभी-अभी नीचे आया हूँ।"

😂😂😂😝

15/03/2025

Follow Us

Digital Creator

15/03/2025

😂😝😝😝😝😝😂

*वाइफ ने होली में भांग पीने के बाद पूछा:* "तुम कौन हो?"

*हसबैंड:* "पागल हो गई हो क्या? अपने हसबैंड को भूल गई?"

*वाइफ:* "नशा हर ग़म को भुला देता है, भाईसाहब!"

🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣😝

15/03/2025

Alsi logo pura pdh lana

😃😅😛 हंसना मना है 😛😅😃

💧एक बार एक बाप 👴 अपने बेटे 👱 से मिलने शहर जाता है l

💧 वहां उसके बेटे 👱 के साथ एक खूबसूरत लड़की 👸 भी रहती है l

💧 तीनों 👴👱👸 डिनर की टेबल 🍲🍮🍸🍵🍷☕ पर बैठ जाते हैं l

💧 पापा 👴:- बेटा 👱 तुम्हारे साथ ये लड़की 👸 कौन है ?

💧 लड़का 👱:- पापा, ये लड़की 👸

मेरी रूम पार्टनर है, और मेरे साथ ही रहती है l

💧 लड़का 👱:- मुझे पता है कि आप क्या सोच रहे होंगे………
लेकिन हम दोनों 💏 के बीच कोई ऐसा रिलेशनशिप नही है l हम दोनों के कमरें अलग हैं, और हम लोग अलग-अलग ही सोतें हैं l केवल हम लोग बहुत अच्छे दोस्त 👫 हैं l

💧 पापा 👴:- अच्छा बेटा 👱…!!

💧 दूसरे दिन उसके पापा वापस चले जाते हैं l

💧💧 एक सप्ताह बाद 💧💧

💧लड़की

👸:- सुनो, पिछले संडे तुम्हारे पापा 👴 ने जिस प्लेट 🍮 मे डिनर किया था, वो प्लेट गायब है l मुझे तो शक है कि प्लेट तुम्हारे पापा ने ही चोरी की की होगी……!!

💧 लड़का 👱:- शटअप…!!
ये तुम क्या कह रही हो ?

💧लड़की 👸:- तुम एक बार अपने पापा 👴 से पूछ तो लो, पूछने मे क्या हर्ज है l

💧 लड़का 👱:- ओ के……!!
लड़का अपने पापा 👴 को ई-मेल 📟📲 लिखकर भेजता है l

💧

डियर 👴 पापा,
मै ये नहीं कह रहा हूं, कि आपने प्लेट 🍮 चोरी की……
मै ये भी नहीं कह रहा हूं कि आपने प्लेट 🍮 चोरी नही की……
अगर आप 👴 गलती से प्लेट 🍮 ले गये हों तो प्लीज आप उसे वापस कर देना, क्योंकि वो उस लड़की 👸 की लकी प्लेट है l

-: आपका 👱 बेटा :-

💧 उसके पापा 👴 उसे एक घंटे बाद जवाब भेजते हैं l

💧 डियर 👱 बेटा,
मै ये नहीं कह रहा हूं कि तेरी रूम पार्टनर 👸 तेरे साथ सोती

है……
मै ये भी नहीं कह रहा हूं कि वो 👸 तेरे साथ नहीं सोती है……
अगर इस पूरे हफ्ते मे वो लड़की 👸 एक बार भी अपने कमरे मे अपने बेड पर सो जाती तो उसके तकिये के नीचे ही प्लेट 🍮 मिल जाती, जो मैने छुपाई थी l

-: तेरा 👴 बाप :-

बाप आखिर बाप होता है l

😅😃😍😀😛😳

Address

Mumbai
400003

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hansika Kapoor posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share