Mahabharat News 9

Mahabharat News 9 Mahabharat News 9 is a hindi news channel
Watch Mahabharat News 9 videos at Youtube/Facebook & get latest news updates Like, Follow & Share.

18/09/2025

PM नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर ‘शतायु भव’ पुस्तक का भव्य विमोचन | Piyush Goyal | Asha Parekh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर कपोल समाज दर्पण द्वारा ‘शतायु भव’ पुस्तक का विमोचन किया गया।
इस विशेष कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा किया।

📖 ‘शतायु भव’ पुस्तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित है, जिसे कपोल समाज की 103 बहनों ने अपने अलग-अलग लेखों से सजाया है।



इस मौके पर वरिष्ठ अभिनेत्री आशा पारेख, पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी, मुंबई कांग्रेस उपाध्यक्ष भूषण पाटिल और पूज्य भूपेंद्रभाई पंड्या जी सहित कई समाजसेवी, साहित्यकार और उद्योगपति मौजूद रहे।

कार्यक्रम का आयोजन विरलभाई चितालिया और उनकी टीम ने किया जबकि एंकरिंग शोभित देसाई ने की।
इस भव्य विमोचन समारोह ने समाज, राजनीति और संस्कृति को एक साथ जोड़ दिया।

👉 पूरा वीडियो देखें और जानें कैसे ‘शतायु भव’ बनी नरेंद्र मोदी के जीवन का प्रेरणादायी दस्तावेज़।

18/09/2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर दहिसर विधानसभा में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन।

भाजपा विधायिका मनीषा ताई चौधरी ने स्वयं रक्तदान कर मोदीजी को दी जन्मदिवस की शुभकामनाएँ।

18/09/2025

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर विधायिका मनीषाताई चौधरी द्वारा भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

बोरीवली पश्चिम स्थित पेराडाइज हॉल में आयोजित इस शिविर में स्वयं विधायिका मनीषा चौधरी ने रक्तदान कर प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिवस की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर उनकी बेटी अंकिता चौधरी, सुरक्षा कर्मियों, पुलिस अधिकारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी बड़ी संख्या में रक्तदान करते हुए समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई।

17/09/2025

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता शंकर गायकर बोले: मंदिर सरकारी नियंत्रण में रहे तो धर्म असुरक्षित!

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता शंकर गायकर का बड़ा बयान —
“मंदिरों पर सरकारी नियंत्रण भ्रष्टाचार और लूट को बढ़ावा देता है। जब तक मंदिर स्वतंत्र नहीं होंगे, तब तक धर्म की सुरक्षा संभव नहीं।”

उन्होंने कर्नाटक घटनाओं पर कहा कि हिंदू समाज अब पहले से ज़्यादा जाग चुका है और यह राष्ट्र जागरण का समय है।
साथ ही पाकिस्तान से मैच खेलने पर उन्होंने कहा — “शहीदों का अपमान बर्दाश्त नहीं।”

17/09/2025

धर्मस्थलों पर बुरी नज़र बर्दाश्त नहीं, हिंदू युवा पहले से अधिक जागरूक और संगठित : विधायक Narendra Mehta नरेंद्र मेहता
मीरा भाईंदर के विधायक नरेंद्र मेहता का सख्त संदेश — धर्म को राजनीति के लिए बाँटना बर्दाश्त नहीं, तीर्थस्थल गरीबों के काम आते हैं और युवा अब जागरूक हैं।

उनका निजी विचार: शहीदों की भावनाओं को ध्यान में रखकर पाकिस्तान से मैच पर विचार किया जाना चाहिए।
#नरेंद्रमेहता 🇮🇳

16/09/2025

पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी : सनातन धर्म की रक्षा और मंदिरों की स्वतंत्रता ही भाजपा का संकल्प


मीरा रोड में भव्य हिंदू सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजेपी के पूर्व सांसद .official गोपाल शेट्टी ने कहा कि आने वाले दिनों में मंदिरों की स्वतंत्रता, सनातन धर्म की मजबूती और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से हिंदू समाज को नई ऊर्जा मिलेगी।
उन्होंने विश्वास जताया कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत और पूरी दुनिया सनातन धर्म की असली ताकत देखेगी।

ातन

15/09/2025

दहिसर पूर्व में बहुजन जनता पार्टी में मुंबई प्रदेश महिला अध्यक्ष पद पर सुनीता भाटिया की नियुक्ति

👉 मुंबई दहिसर में बहुजन जनता पार्टी का भव्य प्रवेश | सुनीता भाटिया बनीं मुंबई प्रदेश महिला अध्यक्ष

मुंबई के दहिसर पूर्व स्थित भरूचा रोड पर बहुजन जनता पार्टी का भव्य प्रवेश एवं पद नियुक्ति कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस अवसर पर सैकड़ों महिला और पुरुष पदाधिकारियों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
कार्यक्रम की मुख्य उपलब्धि रही – श्रीमती सुनीता सुनील भाटिया को मुंबई प्रदेश महिला अध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी सौंपना।

👉 कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि:

पुलिस टार्गेट समाचार पत्र के संपादक सुनील भाटिया

शिवसेना (ठाकरे गट) के उप विभाग संघटक विकास चव्हाण

बहुजन जनता पार्टी प्रमुख बालाजी घुमाडे

सुनीता भाटिया ने पद संभालते ही कहा –
“महिला सशक्तिकरण और संगठन की मज़बूती मेरी पहली प्राथमिकता होगी।”

15/09/2025

शिवसेना का भारत–पाक मैच पर बवाल | टीवी तोड़े, महिलाओं ने सिंदूर लेकर किया विरोध | Anand Dubey
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे एशिया कप मैच का शिवसेना (UBT) ने कड़ा विरोध किया है।

📍 कांदिवली पूर्व ठाकुर विलेज में शिवसेना प्रवक्ता आनंद दुबे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने टीवी तोड़कर और नारेबाज़ी कर विरोध जताया।
महिलाओं ने हाथों में सिंदूर लेकर पाकिस्तान का विरोध किया और कहा कि "सिंदूर उजाड़ने वालों से खेल नहीं, जवाब चाहिए।"

शिवसैनिकों का कहना है कि खून और खेल एक साथ नहीं चल सकते।
आनंद दुबे ने भारतीय खिलाड़ियों से अपील की कि वह मैच छोड़कर भारत लौट आएँ, यहाँ उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।

देखिए शिवसेना का ये अनोखा विरोध, जिसमें क्रिकेट बैट से टीवी तोड़कर पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया गया।

15/09/2025

पनवेल के ज्वेलर्स से करोड़ों की चोरी, बोरीवली से आरोपी गिरफ्तार, सोने-हीरे, नकदी सहित पूरा माल बरामद

मुंबई पुलिस ने पनवेल के कामोठे स्थित पारसनाथ ज्वेलर्स में हुई 72 लाख की चोरी का खुलासा कर दिया है। बोरीवली पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए आरोपी को सोने-हीरे और नकदी के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान राजस्थान के राजसमंद निवासी करणसिंह खरवार (18) के रूप में हुई है, जिसने महज़ पाँच दिन पहले दुकान पर काम शुरू कर वारदात को अंजाम दिया था।

पुलिस ने 78 तोले सोना, 18 छोटे हीरे और नकद 1.39 लाख रुपये बरामद किए हैं। चोरी के पीछे की वजह आरोपी ने अपनी शादी में हुए खर्च को बताया है। फिलहाल आरोपी को नवी मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट-3 के हवाले कर दिया गया है और आगे की जांच जारी है।

देखिए पूरी रिपोर्ट इस वीडियो में।

14/09/2025
14/09/2025

पनवेल के ज्वेलर्स से करोड़ों की चोरी, बोरीवली से आरोपी गिरफ्तार, सोने-हीरे, नकदी सहित पूरा माल बरामद

मुंबई पुलिस ने पनवेल के कामोठे स्थित पारसनाथ ज्वेलर्स में हुई 72 लाख की चोरी का खुलासा कर दिया है। बोरीवली पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए आरोपी को सोने-हीरे और नकदी के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान राजस्थान के राजसमंद निवासी करणसिंह खरवार (18) के रूप में हुई है, जिसने महज़ पाँच दिन पहले दुकान पर काम शुरू कर वारदात को अंजाम दिया था।

पुलिस ने 78 तोले सोना, 18 छोटे हीरे और नकद 1.39 लाख रुपये बरामद किए हैं। चोरी के पीछे की वजह आरोपी ने अपनी शादी में हुए खर्च को बताया है। फिलहाल आरोपी को नवी मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट-3 के हवाले कर दिया गया है और आगे की जांच जारी है।

देखिए पूरी रिपोर्ट इस वीडियो में।

13/09/2025

"मुंबईवालों के लिए बड़ी खबर! 🚗✨
दहिसर टोल नाका अब 2 किमी आगे शिफ्ट होगा, जिससे बचेंगे घंटों के ट्रैफिक जाम और ईंधन की बर्बादी।
दिवाली से पहले मिलेगी ये सबसे बड़ी राहत! 🎉
अगर आप रोज मुंबई आते-जाते हैं तो ये जानकारी जरूर शेयर करें और अपने दोस्तों को भी बताएं।

#मुंबईट्रैफिक #दहिसरटोल #ट्रैफिकराहत #दिवालीखुशियां "

Address

Mumbai

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mahabharat News 9 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mahabharat News 9:

Share

Category