Mahabharat News 9

Mahabharat News 9 Mahabharat News 9 is a hindi news channel
Watch Mahabharat News 9 videos at Youtube/Facebook & get latest news updates Like, Follow & Share.

01/07/2025

सम्मेलन को लेकर मानेसर निगमकर्मियों की छुट्टियां रद, निगम आयुक्त ने जारी किए आदेश
मानेसर स्थित आईकैट में तीन व चार जुलाई को होने वाले शहरी स्थानीय निकायों के सम्मेलन को लेकर मानेसर निगमकर्मियों की छुट्टियां रद कर दी हैं। निगमकर्मियों द्वारा सम्मेलन को लेकर शनिवार और रविवार को भी कार्य किया जाएगा।

01/07/2025

दहिसर की विधायिका मनीषाताई चौधरी ने टीबी मरीजों के मुद्दे को विधानसभा में उठाया
महाराष्ट्र विधानसभा में टीबी मरीजों के मुद्दे पर मनीषाताई चौधरी की जोरदार आवाज


महाराष्ट्र विधानमंडल के पावसाल अधिवेशन 2025 में दहिसर विधानसभा क्षेत्र की विधायिका मनीषाताई चौधरी ने क्षयरोग (टीबी) मरीजों की समस्याओं को लेकर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने सरकार से इस दिशा में तुरंत प्रभावी कदम उठाने की मांग की।

01/07/2025

Rajasthan: दौसा में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार; एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

राजस्थान के दौसा में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां पर एक कार खड़े ट्रक से टकरा गई जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। ये दुखद घटना कलेक्ट्रेट जंक्शन के पास हुई।
कार में हरियाणा के रोहतक के रहने वाले एक ही परिवार के सदस्य सवार थे। ये लोग मेहंदीपुर बालाजी की तीर्थ यात्रा पर थे। इसी दौरान ये हादसा हो गया। कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई है।

घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंचे। उपाधीक्षक रवि प्रकाश शर्मा व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों को दौसा जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

01/07/2025

सोने की कीमत में उछाल: 24 कैरेट गोल्ड 98,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा

01/07/2025

Fake SIM Card: सिम एक्टिवेट कराकर नेपाल बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, इन लोगों को बनाते थे शिकार

उत्तराखंड पुलिस (एसटीएफ) की स्पेशल टास्क फोर्स ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जोकि भोले भाले लोगों के नाम पर सिमकार्ड एक्टिवेट कराकर नेपाल बेच रहे थे।

01/07/2025

दिल्ली के रोहिणी में दो भाइयों पर चाकू से हमला, एक की मौत; दूसरा घायल

रोहिणी के अमन विहार थाना क्षेत्र में कल देर शाम एक और हत्या हो गई। किराड़ी क्षेत्र के करण विहार में चार-पांच लोगों ने दो भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया। छोटे भाई की मौत हो गई और दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।

01/07/2025

15 लोगों की मौत, 29 करोड़ का नुकसान... हिमाचल में बाढ़ से मचा त्राहिमाम, आज इन आठ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

प्रदेश में 20 जून को मानसून के प्रवेश करने से लेकर अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें धर्मशाला के खनियारा की मनूनी खड्ड में बाढ़ आने के कारण छह, कांगड़ा जिले की खड्डों में डूबने से दो, शाहपुर के ढडम्ब में बिजली गिरने से एक, मंडी, शिमला व चंबा में गिरने से एक-एक और बिलासपुर में सांप के काटने से एक व्यक्ति की मौत हुई है।
इसके अलावा ऊना में दो लोगों की डूबने से मौत हुई है। प्रदेश में सात दिन में 14 मकानों और सात दुकानों को नुकसान हुआ है। अभी तक 29.16 करोड़ रुपये के नुकसान का आकलन किया है।

धर्मशाला के खनियारा की मनूनी खड्ड में आई बाढ़ में बहे एक और मजदूर का शव शुक्रवार को प्रोजेक्ट साइट के साथ मिला। मृतक की पहचान फतेहपुर की नंगल पंचाय त के गांव पंखुड़ा निवासी नितिन कुमार के रूप में हुई है। नितिन के पिता संजय कुमार का शुक्रवार को ही अंतिक संस्कार हुआ।

30/06/2025

कांदिवली की केईएस स्कूल को बम की धमकी
कांदिवली पश्चिम की केईएस स्कूल को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली।

30/06/2025

महाराष्ट्र के स्कूलों में तीसरी भाषा के रूप में पढ़ाई जाएगी हिंदी, मराठी संगठन करेंगे फैसले का विरोध

महाराष्ट्र सरकार ने एक आदेश जारी कर कहा है कि राज्य के मराठी और अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में कक्षा एक से पांचवीं तक के छात्रों को तीसरी भाषा के रूप में हिंदी पढ़ाई जाएगी। नई नीति शैक्षणिक वर्ष 2025-26 से लागू होगी।

मंगलवार को जारी संशोधित सरकारी आदेश में कहा गया है कि हिंदी अनिवार्य होने के बजाय ''सामान्य रूप से'' तीसरी भाषा होगी, लेकिन यदि किसी स्कूल में प्रति कक्षा 20 छात्र हिंदी के अलावा किसी अन्य भारतीय भाषा का अध्ययन करने की इच्छा व्यक्त करते हैं तो उन्हें इससे बाहर रहने का विकल्प दिया गया है।
स्कूल शिक्षा मंत्री दादा भुसे ने सरकार के इस फैसले का बचाव करते हुए बुधवार को कहा कि सार्वजनिक जीवन में हिंदी काफी बोली जाती है।

29/06/2025

PM Modi ने अंतरिक्ष से सीधे जुड़े Shubhanshu Shukla से की बात, हुआ ऐतिहासिक संवाद


'पैरों को बांध रखा है...', PM Modi से बातचीत के दौरान Shubhanshu Shukla ने बतायीं Space की मुश्किलें

29/06/2025

भारत के पूर्व खिलाड़ी शिखर धवन काफी ईमानदार और निडर व्यक्तित्व के धनी हैं। वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जो जीवन को पूरी तरह से जीते हैं।

मैदान पर हो या मैदान के बाहर, धवन हमेशा आकर्षक व्यक्तित्व वाले होते हैं। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने 2006 में अपनी निजी जिंदगी के बारे में सनसनीखेज खुलासा किया है। ऑस्ट्रेलिया में अपने भारत ए दौरे को याद करते हुए, धवन ने बताया कि कैसे उन्होंने एक गर्लफ्रेंड बनाई और बाद में उसे होटल के कमरे में 'तस्करी' करके ले गए, जिसे उन्होंने दौरे के दौरान रोहित शर्मा के साथ साझा किया था। उन्होंने इस घटना पर रोहित की प्रतिक्रिया का भी खुलासा किया। धवन ने कहा कि लड़की के साथ उनके रिश्ते की खबरें टीम में वायरल हो गईं। वह बहुत खूबसूरत थी, और अचानक मुझे फिर से प्यार हो गया! मैंने खुद से सोचा, 'वह मेरे लिए एक है, और मैं उससे शादी करने जा रहा हूँ,'" धवन ने अपनी आत्मकथा में लिखा है, जैसा कि स्पोर्टस्टार ने उद्धृत किया है। "मैंने अभ्यास खेल में अर्धशतक के साथ शुरुआत की, और मेरा दौरा अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा था

29/06/2025

ग्लोबल आइकॉन, सुपरस्टार, और किंग ऑफ बॉलीवुड, कहना होगा कि शाहरुख़ खान की कहानी खुद किसी फिल्म से कम नहीं रही.

जुनून, मेहनत और एक अलग ही जादू से भरी इस सफर में उन्होंने एक-एक किरदार के साथ इतिहास रचा है. 33 सालों में उन्होंने सिर्फ फिल्मों की लिस्ट नहीं बनाई, बल्कि एक दौर खड़ा कर दिया और हर गहरी नज़र, हर डायलॉग, हर अंदाज़ से उन्होंने पीढ़ियों के दिल जीते. 90 के दशक में एक नए चेहरे के तौर पर आए शाहरुख़ खान ने हीरो का मतलब ही बदल दिया था. आज 2020 के दशक में वो एक ग्लोबल फिनोमेनन बन चुके हैं, जिनकी मौजूदगी पूरी दुनिया महसूस करती है. उनकी पहचान सिर्फ सुपरस्टार के तौर पर नहीं, बल्कि उन किरदारों से बनी है जो दिलों में बस गए, चाहे वो रूमानी हो, टूटे हुए, कमज़ोर, मज़ेदार या फिर बिल्कुल जुनूनी. इस 33 साल के सफर में उन 20 फिल्मों को याद करते हैं, जिन्होंने उन्हें सुपरस्टार बनाया और हमें हर बार फिर से उनसे प्यार करने पर मजबूर कर दिया. जब सब 'हीरो' की परिभाषा को साफ-सुथरे किरदारों में ढूंढ रहे थे, शाहरुख ने 'एंटी-हीरो' बनकर सबको चौंकाया.

Address

Dahisar East
Mumbai
400068

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mahabharat News 9 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mahabharat News 9:

Share

Category