Uncut News

Uncut News Uncut news is India’s leading, independent Hindi-language media outlet.

From our Uncut newsroom, we provide readers across the world with breaking news, engaging stories and balanced journalism about the world’s 2nd most population country on Earth.

अपर मुख्य सचिव ने किया शराब कारोबार को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पदाधिकारियो को संबोधित -- दिए कई निर्देश  अपर मुख्य ...
24/04/2022

अपर मुख्य सचिव ने किया शराब कारोबार को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पदाधिकारियो को संबोधित -- दिए कई निर्देश

अपर मुख्य सचिव, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग,बिहार ने कल देर शाम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मद्य निषेध कानून को लेकर समीक्षा बैठक किया,जिसमे जिलाधिकारी मधुबनी अमित कुमार सहित सभी जिलों के जिला पदाधिकारियो ने भाग लिया। समीक्षा के क्रम में राज्य में लागू मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016/ नियमावली 2021 को पूरी सख्ती से लागू किए जाने और पूर्व में की गई करवाई की समीक्षा को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिये गए।

समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि विगत के वर्षों में ऐसा देखा गया है कि मद्य निषेध कानून को शत प्रतिशत लागू किए जाने के प्रतिफल के रूप में न्यायपालिका पर काफी बोझ बढ़ गया है। साथ ही कारागृह में कैदियों का अतिरिक्त दबाव देखा जा रहा है। इस परिप्रेक्ष्य में विभागीय दिशानिर्देश के आलोक में कार्यपालक दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है। जिले में ब्रेथ एनालाइजर से जांच तेज कर दी गई है। अब विभाग का पूरा ध्यान अवैध शराब के श्रोतों पर गंभीरता से चोट करने पर टिकी है। आने वाले दिनों में अवैध शराब का धंधा करने वालों पर उत्पाद विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा सक्रिय अभियान चलाकर प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।

बैठक के दौरान शराब का सेवन करनेवाले से सप्लायर की जानकारी हासिल करने पर पूरा बल दिया गया। इसके अतिरिक्त अवैध शराब के साथ जिस किसी वाहन की जब्ती हुई है, उन्हें जल्द से जल्द उनके मालिक के पेनल्टी भरने पर मुक्त किया जाए। यदि जब्त वाहन के मालिक उपस्थित नहीं होते हैं तो विभागीय दिशानिर्देश के आलोक में जल्द से जल्द उनकी नीलामी की जाएगी।

शराब का सेवन करने पर गिरफ्तार होनेवाले व्यक्ति की गिरफ्तारी उसके पूर्व के आपराधिक इतिहास के आलोक में की जाएगी। यदि कोई व्यक्ति बार बार शराब का सेवन करते पकड़े जाते हैं, उनपर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। पहली बार गिरफ्तारी पर तीस दिन और दूसरी बार गिरफ्तारी पर एक वर्ष के कारावास की सजा दी जाएगी।

उक्त बैठक में गणेश प्रसाद, उत्पाद अधीक्षक, मधुबनी के साथ साथ जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी मौजूद थे। बिहार मधुबनी से राजीव कुमार झा की रिपोर्ट

स्कॉर्पियो पर लदे 750 बोतल शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तारमधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा पर तैनात एस...
15/04/2022

स्कॉर्पियो पर लदे 750 बोतल शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 48वीं वाहिनी गंगौर कैंप के जवानों ने 750 बोतल नेपाली देसी शराब से भरा स्कॉर्पियो वाहन के साथ कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। धंधेबाज की पहचान दरभंगा जिला के सदर थाना अंतर्गत नैनाघाट निवासी मनोज कुमार साहू के रूप में किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार धंधेबाज अहले सुबह का लाभ उठाने कार बॉर्डर पिलर संख्या 290/8 से दो सौ मीटर अंदर वाहन खड़ा किया और नेपाल से शराब की बोरी सर पर उठाकर स्कॉर्पियों में डाल रहा था। इसकी सूचना एसएसबी जवानों को मिली। सूचना मिलते ही हेडकांस्टेबल अनिल कुमार पासवान, राजन कुमार राजहंस, सुनील कुमार, कांस्टेबल राकेश कुमार व अनंता चरण साहनी ने धंधेबाज को गाड़ी में शराब लोड करते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। कंपनी इंचार्ज करनाल चंद ने बताया कि धंधेबाज को जब्त वाहन व शराब के साथ अग्रिम कार्रवाई के लिए हरलाखी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि एसएसबी अधिकारी के लिखित प्रतिवेदन पर धंधेबाज के विरुद्ध मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया के लिए न्यायालय भेजने की तैयारी चल रही है।
बिहार मधुबनी से राजीव कुमार झा की रिपोर्ट

✍️"जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक ने गृह रक्षकों अभ्यर्थियों की आयोजित शारीरिक सक्षमता परीक्षा का लिया जायजा"..पुलिस ल...
13/04/2022

✍️"जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक ने गृह रक्षकों अभ्यर्थियों की आयोजित शारीरिक सक्षमता परीक्षा का लिया जायजा"..

पुलिस लाइन, मोतिहारी में मोतिहारी जिले में गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु अभ्यर्थियों की शारीरिक सक्षमता की जांच हेतु कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा हो रही है संपन्न...

पारदर्शिता कायम रखने हुए सीसीटीवी कैमरा एवं डिजिटल क्लॉक का किया जा रहा है प्रयोग...

जिलाधिकारी महोदय ने गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु अभ्यर्थियों की शारीरिक सक्षमता की जांच पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ कराने का दिया निर्देश...

शारीरिक सक्षमता परीक्षा में मेडिकल टीम एवं एम्बुलेंस का किया गया है समुचित व्यवस्था...

लगातार प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा पुलिस लाइन, मोतिहारी का किया जा रहा है मॉनिटरिंग...

इस अवसर पर समादेष्ठा अग्निशमन, श्रम अधीक्षक, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा के साथ-साथ संबंधित पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे...

 #लखनऊ में दुष्कर्म के आरोप में बड़ी काली मंदिर चौक के महंत गिरफ्तार..
12/04/2022

#लखनऊ में दुष्कर्म के आरोप में बड़ी काली मंदिर चौक के महंत गिरफ्तार..

 #बिहार:  #मुज़फ़्फ़रपुर की मस्जिद में भगवा झंडा फहराने के मामले में तीन गिरफ़्तार
12/04/2022

#बिहार: #मुज़फ़्फ़रपुर की मस्जिद में भगवा झंडा फहराने के मामले में तीन गिरफ़्तार

 #गोवा: हिंदू संगठनों ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर पर अज़ान बंद करने की मांग की
12/04/2022

#गोवा: हिंदू संगठनों ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर पर अज़ान बंद करने की मांग की

✍️"सीमा प्रबंधन विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के आदेशानुसार भारत - नेपाल जिला स्तरीय सीमा समन्वय समिति की बैठक आईसीपी,...
12/04/2022

✍️"सीमा प्रबंधन विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के आदेशानुसार भारत - नेपाल जिला स्तरीय सीमा समन्वय समिति की बैठक आईसीपी, रक्सौल में आयोजित की गई".....🇮🇳🇳🇵

समन्वय समिति की इस बैठक में श्री शीर्षत कपिल अशोक, जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण मोतिहारी, डॉ कुमार आशीष ,पुलिस अधीक्षक, मोतिहारी
श्री किरण कुमार गोरख यादव, पुलिस अधीक्षक, बगहा, श्री उपेंद्र नाथ वर्मा, पुलिस अधीक्षक, बेतिया श्री नंदकिशोर साह, अपर समाहर्ता ,पश्चिमी चंपारण, श्री उमेश कुमार ढकाल, सीडीओ, परसा नेपाल
श्री भीम कांत पौडेल, पुलिस अधीक्षक, परसा नेपाल श्री कृष्ण बहादुर कटुवल, सीडीओ बारा नेपाल
श्री दिलीप सिंह देउवा, पुलिस अधीक्षक, बारा नेपाल के साथ-साथ अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी गण शामिल हुए...

सीडीओ, परसा नेपाल, श्री उमेश कुमार ढकाल को गॉड ऑफ ऑनर दिया गया...

इस बैठक में मुख्य रूप से भारत नेपाल सीमा को सुदृढ़ बनाने, सीमा क्षेत्र पर बिहार शराबबंदी नियमों का अनुपालन करने, नेपाल में आगामी निर्वाचन के मद्देनजर सीमा सील करने, बाढ़ आपदा, सीमा क्षेत्र में विधि व्यवस्था सुदृढ़ करने संबंधी आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई...

उक्त विषयों पर सौहार्दपूर्ण एवं शांति पूर्ण वातावरण में दोनों देश के पदाधिकारियों के बीच वार्ता संपन्न हुई...

इस अवसर पर पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण तथा परसा एवं बारा नेपाल के पदाधिकारी गण एवं पुलिस पदाधिकारी गण उपस्थित थे...


Ministry of Information & Broadcasting, Government of India
Information & Public Relations Department, Government of Bihar
Ministry of Home Affairs, Government of India

ये फोटो रामनवमी के दिन की है दरभंगा के घनश्यामपुर थाना चौक पर मुस्लिम समुदाय के लोगों के दुकान को क्षतिग्रस्त/आग के हवाल...
12/04/2022

ये फोटो रामनवमी के दिन की है दरभंगा के घनश्यामपुर थाना चौक पर मुस्लिम समुदाय के लोगों के दुकान को क्षतिग्रस्त/आग के हवाले किया गया।एक दुकानदार शकीला खातून ने पुलिस को आवेदन देकर गुहार लगाई है कि ऐसे उपद्रवियों जिन्होंने गरीब दुकानदारों को क्षति पहुंचाई है उनपर कार्रवाई की जाए !

12/04/2022

बिहार शिक्षा विभाग में करोड़ों का बजट और शिक्षकों की मौज Nitish Kumar

www.uncutnews.in

Address

Mumbai
400053

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Uncut News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Uncut News:

Share