Bounsi Diary

Bounsi Diary Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Bounsi Diary, Media/News Company, Mumbai.

Bounsi Diary – ये है बांका जिले की असली आवाज़!
गांव से लेकर शहर तक, विकास से लेकर समस्याओं तक, त्योहारों से लेकर जनभावनाओं तक — हर बात, हर मुद्दा सिर्फ यहां 7004483985

जुड़िए हमारे साथ और देखिए बांका की हर धड़कन… ज़मीनी हकीकत सिर्फ Bounsi Diary पर।

Thank you 🙏  fans
24/09/2025

Thank you 🙏 fans

23/09/2025

बांका बौसी क्षेत्र के अंगारू जबड़ा पंचायत अंतर्गत गंगटा गांव में कलश शोभायत्रा निकालकर ग्रामीणों ने नव देवी दुर्गा पुजा शुभारंभ कर दी। जानकारी के अनुसार यहां सदियों से दुर्गा पुजा के अवसर पर पुजा पाठ करते हुए मुर्ति स्थापित कर बली दिया जाता है जिनके दर्शन पुजा के लिए यहां चारों तरफ अनेकों गांव के लोग आते है और दशमी के दिन हजारों की संख्या में लोग पहुंचकर मेला के आनंद लेते है। याहां के मुख्य पुजारी सर्वण रजक,अरूण दास,निर्मला देवी के सहयोग में शंभू यादव, पप्पू यादव, मनोज यादव,अनिल यादव, कन्हैया यादव, सुमित यादव, जयराम राय, गुड्डू यादव, कुलदीप दास,शिव दास, सुरो दास, मिथलेश दास, बमबम यादव, संतोष रजाक,सोनू रजाक, रोहित राय, चोबू यादव, किरानी मरांडी, गुरूदेव मरांडी, पांचू सिंह,जोगेंदर सिंह, ब्रह्मदेव यादव उपस्थित रहते है। और धुम-धाम से दुर्गा पुजा उमंग एवं उत्साह पूर्वक मानाते है।

22/09/2025

नितु हेम्ब्रम जी ने किया फ़ुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन”

Nitu Hembrom

22/09/2025

बांका जिले में पहली बार होने जा रहा है सबसे भव्य गरबा नाइट ✨
📅 तारीख: 27 सितम्बर
⏰ समय: शाम 5 बजे से
📍 स्थान: Prestige Radhe Shayam Banquet Hall, बाराहाट

Ticket 🎫 7857840317,
9661766443

🎶 डीजे की धमाकेदार धुनों पर होगा गरबा का जलवा,
💃 रंग-बिरंगे परिधान और अद्भुत माहौल,
🎁 साथ ही विशेष आकर्षण और सरप्राइज!

👉 इस गरबा नाइट में शामिल होकर बनाइए इसे यादगार रात।

21/09/2025

#बौंसी थाना में आज दुर्गा पूजा को शांति और सही तरीका से मनाने के लिए एक बैठक रखी गई। बैठक में थाना प्रभारी, प्रशासनिक अफसर और पूजा समिति के लोग सब मौजूद रहे। थाना प्रभारी जी सबके सामने कहे कि दुर्गा पूजा गांव और कस्बा में शांति और भाईचारा के साथ होना चाहिए। किसी तरह का झगड़ा–फसाद या गड़बड़ी नहीं होना चाहिए।

प्रशासन की ओर से साफ कहा गया कि पूजा में कोई दिक्कत नहीं होने दिया जाएगा। सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम थाना की ओर से किया गया है। जगह–जगह पुलिस तैनात रहेगी। पूजा समिति के लोगों से भी कहा गया कि वे पूरा सहयोग करें और ध्यान रखें कि कोई भी अफवाह या गलत काम न फैले।

बैठक में मौजूद गांव के बुजुर्ग और समाज के लोग भी सबों से अपील किए कि दुर्गा पूजा शांति से मनाएं और मिलजुल कर त्योहार को सफल बनाएं।"*

21/09/2025

भगवान मधुसूदन मंदिर में पंचामृत स्नान और मंदार पर्वत शिखर स्थित काशी विश्वनाथ, नरसिंह, कामधेनु मंदिर तथा गुरुधाम आश्रम में विशेष पूजा-अर्चना संपन्न हुई।

21/09/2025

परमाराध्य परमधर्माधीश, उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर, जगद्गुरु शंकराचार्य 1008 श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज मधुसूदन मंदिर के प्रांगण में।

21/09/2025
🌃 बौंसी हनुमान चौक 🌃पिछले 10 दिनों से मेन चौक की स्ट्रीट लाइट्स में से सिर्फ़ 2 ही जल रही हैं, बाकी सब बंद पड़ी हैं।इतने...
19/09/2025

🌃 बौंसी हनुमान चौक 🌃

पिछले 10 दिनों से मेन चौक की स्ट्रीट लाइट्स में से सिर्फ़ 2 ही जल रही हैं, बाकी सब बंद पड़ी हैं।
इतने भीड़भाड़ वाले इलाके में अंधेरा रहना क्या सही है? 🚨

अगर आप बौंसी डेम रोड से गुजरते हैं तो आपको फ्री का स्विमिंग पुल मिलेगा सिर्फ बौंसी में ही सुविधा मिलेगी आपको 😂😂
18/09/2025

अगर आप बौंसी डेम रोड से गुजरते हैं तो आपको फ्री का स्विमिंग पुल मिलेगा सिर्फ बौंसी में ही सुविधा मिलेगी आपको 😂😂

आप सबके प्यार और सपोर्ट से Bounsi Diary ने पूरा किया 7,500 सब्सक्राइबर का सफर 🙏ये सब आप सबकी वजह से मुमकिन हो पाया है।ऐस...
18/09/2025

आप सबके प्यार और सपोर्ट से Bounsi Diary ने पूरा किया 7,500 सब्सक्राइबर का सफर 🙏
ये सब आप सबकी वजह से मुमकिन हो पाया है।
ऐसे ही साथ दीजिए, अगला लक्ष्य है 10,000 सब्सक्राइबर 💯🔥

आपका अपना – Bounsi Diary ❤️”

Address

Mumbai

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bounsi Diary posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share