Bounsi Diary

Bounsi Diary Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Bounsi Diary, Media/News Company, Mumbai.

Bounsi Diary – ये है बांका जिले की असली आवाज़!
गांव से लेकर शहर तक, विकास से लेकर समस्याओं तक, त्योहारों से लेकर जनभावनाओं तक — हर बात, हर मुद्दा सिर्फ यहां 7004483985

जुड़िए हमारे साथ और देखिए बांका की हर धड़कन… ज़मीनी हकीकत सिर्फ Bounsi Diary पर।

26/11/2025

26 नवंबर – संविधान दिवस
अम्बेडकर विचार मंच, मोहनिया की ओर से
भारत रत्न डॉ. भीमराव रामजी अम्बेडकर साहेब को कोटि-कोटि नमन।

आज के कार्यक्रम का सफल संचालन
अध्यक्ष – मदन मेहरा जी
सचिव – कमल किशोर जी
के मार्गदर्शन में किया गया।

कार्यक्रम में विशेष योगदान देने वाले सभी साथी—
धनंजय दास, मनोज दास, संजय कुमार, मनोज दास (दूसरे), मुकेश कुमार
का हार्दिक धन्यवाद।

मीडिया प्रभारी – प्रकाश दास जी
का विशेष आभार, जिन्होंने कार्यक्रम को जन-जन तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

बाबा साहेब ने हमें ऐसा संविधान दिया
जो हर भारतीय को न्याय, समानता, स्वतंत्रता और बंधुता का अधिकार प्रदान करता है।

आइए, संविधान दिवस पर हम सभी यह संकल्प लें कि
हम संविधान की रक्षा करेंगे और
बाबा साहेब की सोच को आगे बढ़ाएंगे।

जय भीम ✊
जय संविधान 🇮🇳

26/11/2025
📍 CND School से मेला ग्राउंड तक — यूनिटी मार्च 2025आज CND LND स्कूल के छात्रों, शिक्षकों और स्थानीय लोगों की शानदार भागी...
24/11/2025

📍 CND School से मेला ग्राउंड तक — यूनिटी मार्च 2025

आज CND LND स्कूल के छात्रों, शिक्षकों और स्थानीय लोगों की शानदार भागीदारी के साथ जिला-स्तरीय पदयात्रा (Unity March) आयोजित की गई।

सर्दार पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित यह यूनिटी मार्च “एक भारत, आत्मनिर्भर भारत” के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का एक सशक्त प्रयास रहा।

हजारों बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर मेला ग्राउंड तक पदयात्रा की और देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रनिर्माण को मजबूती देने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह, अनुशासन और देशभक्ति देखने लायक था। यह पदयात्रा समाज में एकता और जागरूकता फैलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

23/11/2025

“कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने यह भी बताया कि
सरकार एसिड अटैक पीड़ितों को विशेष आर्थिक सहायता और उपचार सुविधा प्रदान करती है।

पीड़ित को

मेडिकल ट्रीटमेंट,

प्लास्टिक सर्जरी,

लंबे समय तक देखभाल,

और पुनर्वास (rehabilitation)

के लिए सरकार द्वारा निर्धारित राशि दी जाती है।

इसके अलावा, ज़रूरत पड़ने पर
जिला पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना (Victim Compensation Scheme) के तहत भी अतिरिक्त सहायता उपलब्ध कराई जाती है।

अधिकारियों ने लोगों को यह जानकारी भी दी कि
पीड़ित या परिवार सीधे
DM कार्यालय, थाना, या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं,
और पीड़ित को हर सम्भव मदद दी जाएगी।”

23/11/2025

Jila vidhik pradhikari banka Dawara Bounsi ayojit vishes abhiyan Bounsi hospital

मधुसूदन मंदिर का नवान्न पर्व — भक्ति, परंपरा और आत्मिक उल्लास का सुंदर संगम।Click by Nirmal Jha
23/11/2025

मधुसूदन मंदिर का नवान्न पर्व —
भक्ति, परंपरा और आत्मिक उल्लास का सुंदर संगम।

Click by Nirmal Jha

22/11/2025

#बौंसी गुरिया मोर मेडिकल में चोरी सीसीटीवी बॉक्स समझ के ले गए वाईफाई राउटर बॉक्स

22/11/2025

#बौंसी में देर रात एक मेडिकल स्टोर में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चोरों ने शटर तोड़कर अंदर घुसते ही लगभग 40 हज़ार रुपये नकद ले उड़े। वारदात को अंजाम देते समय चोरों ने दुकान में तोड़फोड़ भी की और अपनी पहचान छुपाने के लिए CCTV का वाई-फाई राउटर भी साथ ले गए।
घटना पूरी तरह CCTV कैमरे में कैद है, जिसकी मदद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इलाके में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।

21/11/2025

मंदार ❤️

20/11/2025

उधार पैसा मांगने पर हुआ था मार पिट

दूसरे पक्ष को कहना है फंसा जा रहा है पैसा देने के लिए तैयार है और मेटर खत्म करे

20/11/2025

मामला बौंसी थाना भीखा गांव का है

उधार पैसा माँगने पर किया मार पिट किसी के पाँव तोड़ दिये तो किसी के आँख में किया हमला

Address

Mumbai

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bounsi Diary posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share