
03/04/2025
पेंशन बनवाने के बहाने व्यक्ति को बातों में फंसाकर छीनी अंगुठी
चार लोग घटना को अंजाम देकर दो बाईकों पर हुए फरार
सफीदों, (महाबीर मित्तल)
नगर के हाट रोड़ पर चार लोग एक व्यक्ति को पेंशन बनाने के बहाने बातों में फंसाकर उससे अंगुठी छीन ले गए। इस घटना के बाद हाट रोड़ पर हडकंप मच गया। मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई। सूचना पाकर सिटी थाना के एएसआई जयवीर व सीआईए स्टाफ मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में वार्ड 14 सफीदों निवासी सुरेंद्र ने कहा कि बुधवार सुबह करीब पौने 8 बजे वह अपनी साइकिल पर अपने घर से सिंघपुरा गांव में काम करने के लिए निकला। जैसे ही वह रेलवे फाटक से होते हुए रेती-बजरी की दुकान के सामने हाट रोड पर पहुंचा तो पीछे से स्कूटी पर सवार होकर एक लड़का आया और उससे बुढ़ापा पेशन दफ्तर के बारे में पूछने लगा। उसके बाद उसने उसे उसकी बुढ़ापा पैंशन बनाने के बारे में बातों में लगा लिया। इसके बाद 2 ओर लड़के पैदल-पैदल आए और वो भी मेरे साथ बातें करने लगे। तीनों लड़को ने उसे कुछ समय मुझे बातों में उलझाए रखा और तीनों लड़के उसके हाथ से 4 ग्राम की सोने की अंगुठी छीन ले गए। एक लड़का तो स्कूटी पर हाट गांव की तरफ भाग गया और दो अन्य लड़के अपने एक अन्य बाईक सवार साथी के साथ सफीदों शहर की तरफ भाग गए। शिकायत के आधार पर अज्ञात युवकों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) व 318(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसएसआई जयवीर ने बताया कि अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फूटेज का खंगाला जा रहा है।