BMN News

BMN News Follow for breaking news alerts and latest stories from india and around the world

पेंशन बनवाने के बहाने व्यक्ति को बातों में फंसाकर छीनी अंगुठीचार लोग घटना को अंजाम देकर दो बाईकों पर हुए फरारसफीदों, (मह...
03/04/2025

पेंशन बनवाने के बहाने व्यक्ति को बातों में फंसाकर छीनी अंगुठी

चार लोग घटना को अंजाम देकर दो बाईकों पर हुए फरार

सफीदों, (महाबीर मित्तल)

नगर के हाट रोड़ पर चार लोग एक व्यक्ति को पेंशन बनाने के बहाने बातों में फंसाकर उससे अंगुठी छीन ले गए। इस घटना के बाद हाट रोड़ पर हडकंप मच गया। मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई। सूचना पाकर सिटी थाना के एएसआई जयवीर व सीआईए स्टाफ मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में वार्ड 14 सफीदों निवासी सुरेंद्र ने कहा कि बुधवार सुबह करीब पौने 8 बजे वह अपनी साइकिल पर अपने घर से सिंघपुरा गांव में काम करने के लिए निकला। जैसे ही वह रेलवे फाटक से होते हुए रेती-बजरी की दुकान के सामने हाट रोड पर पहुंचा तो पीछे से स्कूटी पर सवार होकर एक लड़का आया और उससे बुढ़ापा पेशन दफ्तर के बारे में पूछने लगा। उसके बाद उसने उसे उसकी बुढ़ापा पैंशन बनाने के बारे में बातों में लगा लिया। इसके बाद 2 ओर लड़के पैदल-पैदल आए और वो भी मेरे साथ बातें करने लगे। तीनों लड़को ने उसे कुछ समय मुझे बातों में उलझाए रखा और तीनों लड़के उसके हाथ से 4 ग्राम की सोने की अंगुठी छीन ले गए। एक लड़का तो स्कूटी पर हाट गांव की तरफ भाग गया और दो अन्य लड़के अपने एक अन्य बाईक सवार साथी के साथ सफीदों शहर की तरफ भाग गए। शिकायत के आधार पर अज्ञात युवकों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) व 318(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसएसआई जयवीर ने बताया कि अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फूटेज का खंगाला जा रहा है।

सड़क दुर्घटना पीड़ितों के कैशलेस उपचार के लिए पायलट योजनाजींद, 19 मार्च, 2025सड़क दुर्घटना पीड़ितों के कैशलेस उपचार के ल...
19/03/2025

सड़क दुर्घटना पीड़ितों के कैशलेस उपचार के लिए पायलट योजना

जींद, 19 मार्च, 2025

सड़क दुर्घटना पीड़ितों के कैशलेस उपचार के लिए पायलट योजना पर आज नागरिक हस्पताल जींद में डॉ. राजेश भोला कार्यवाहक प्रधान चिकित्सा अधिकारी और डॉ. अरविंद एस एम ओ व डॉ दीक्षा जिला नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयुष्मान भारत से जुड़े अस्पताल के सभी कर्मचारियों ने और एम्बुलेंस वीके डॉ ने भाग लिया, जिसमें योजना के प्रभावी कार्यान्वयन पर ध्यान केंद्रित किया गया। कार्यक्रम में फ्लीट मैनेजर योगेश भी मौजूद रहे।
आयुष्मान भारत की जिला नोडल अधिकारी डॉ. दीक्षा ने पायलट कार्यक्रम पर विस्तृत जानकारी दी, जिसमें सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए तत्काल और कैशलेस चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करने के इसके उद्देश्य को रेखांकित किया गया। इस योजना का उद्देश्य आपातकालीन उपचार में वित्तीय बाधाओं को दूर करना है, जिससे अस्पताल बिना देरी के जीवन रक्षक देखभाल प्रदान कर सकें। दुर्घटना पीड़ितों को पंजीकृत करने, उपचार शुरू करने और दावों को कुशलतापूर्वक संसाधित करने के बारे में अस्पतालों और स्वास्थ्य अधिकारियों को मार्गदर्शन देने के लिए डॉ राजेश भोला (कार्यवाहक प्रधान चिकित्सा अधिकारी जींद) और डॉ हीना नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत नागरिक हस्पताल * द्वारा विस्तार से पूरी जानकारी दी । इस मीटिंग का उद्देश्य निर्बाध क्रियान्वयन के लिए अस्पतालों और प्रशासन के बीच समन्वय को कारगर बनाना था। चर्चा का मुख्य बिंदु अस्पतालों और पुलिस के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों का महत्व था, जो दुर्घटना के मामलों में त्वरित प्रतिक्रिया और सुचारू समन्वय सुनिश्चित करता है। *यह पहल आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए कैशलेस और समय पर चिकित्सा उपचार के माध्यम से जीवन बचाने की प्रतिबद्धता को मजबूत करती है।

जिला कारागार जींद में लगाया हेल्थ चेकअप कैंप:सीजेएम मोनिकाजींद, 19 मार्च (ब्यूरो डेस्क)जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक...
19/03/2025

जिला कारागार जींद में लगाया हेल्थ चेकअप कैंप:सीजेएम मोनिका

जींद, 19 मार्च (ब्यूरो डेस्क)

जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण यशवीर सिंह राठौर के निर्देशानुसार जिला कारागार में हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मोनिका ने की।
इस कैंप में डॉ. मंदीप (दंत रोग विशेषज्ञ), डॉ. दीपक रंगे (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. राजेंद्र सिंह (मानसिक रोग विशेषज्ञ) और कुलदीप सिंह (लैब असिस्टेंट) ने करीब 185 पुरुष और महिला बंदियों का चेकअप और टेस्ट किए। साथ ही, जरूरतमंद बंदियों को दवाइयां भी वितरित की गईं। सचिव ने बताया कि इस मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश जींद का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि समय-समय पर ऐसे हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित करना बीमार बंदियों के इलाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इससे पहले भी जेल में कई बार ऐसे कैंप आयोजित किए जा चुके हैं। उन्होंने जेल का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बंदियों की कानूनी और व्यक्तिगत समस्याओं को सुना और समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने बंदियों से अपील की कि यदि उन्हें अपने केस की पैरवी के लिए वकील की आवश्यकता है, तो वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधीन मुफ्त कानूनी सहायता ले सकते हैं। साथ ही, जिन बंदियों की प्री-मैच्योर रिहाई (समय से पहले रिहाई) रद्द हो गई है, वे भी मुफ्त कानूनी सहायता के हकदार हैं। इसके लिए उन्हें लिखित दरखास्त जेल प्रशासन या न्याय रक्षक के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में भेजनी होगी।

05/03/2025

हमला करके धमकी देने का मामला दर्ज

सफीदों, (जोगिंदर)

सफीदों पुलिस ने हमला करके धमकी देने का मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव सिंघाना निवासी अंकित ने कहा कि 3 मार्च की सायं करीब साढ़े 7 बजे वह अपने रिलेटिव के पास कॉल कर रहा था। वह कॉल गलती से किसी ओर नंबर पर लग गई। सामने वाले ने कॉल उठाई तो उसने उससे पूछा कि कौन बोल रहे हो। जिस पर उसने अपना नाम आशीष बताया और कहा कि वह किसी कॉल कहीं ओर कर रहा था लेकिन वह गलती से उसके पास लग गई और उसने कॉल काट दी। तभी उसके पास उसने दोबारा कॉल की और गाली देते हुए धमकी देने लगा और उसने कॉल काट दी। करीब साढ़े 9 बजे आशीष व उसकी दादी उसके घर पर आए। आशीष अपनी चादर के अंदर पता नहीं क्या लिए हुए था, उससे उसने उसके ऊपर कई बार वार किए और मौके से फरार हो गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 333, 351(2) व 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

लेवल सही ना होने को लेकर ग्रामीणों ने रेलवे पुलिया का काम रूकवायाड्रेन के पानी निकासी के लिए रेलवे लाईन के पास बनाई जा र...
05/03/2025

लेवल सही ना होने को लेकर ग्रामीणों ने रेलवे पुलिया का काम रूकवाया

ड्रेन के पानी निकासी के लिए रेलवे लाईन के पास बनाई जा रही है पुलिया

सफीदों, (महाबीर मित्तल)

उपमंडल के गांव टीटोखेड़ी के ग्रामीणों ने डे्रन के पानी की निकासी के लिए बनाई जा रही रेलवे पुलिया का कार्य लेवल सही ना होने को लेकर रूकवा दिया। ग्रामीणों का साफ कहना था कि जब तब लेवल पहले जैसा नहीं किया जाएगा तब तक के इस कार्य को शुरू नहीं होने देंगे। ग्रामीण राजेंद्र व जिम्मी सहित अनेक ग्रामीणों का कहना था कि उनके गांव में से गांव जोशी, कवी, धर्मगढ़ व करसिंधू से होते हुए एक डे्रन गुजरती है। यह ड्रेन रेलवे लाईन के नीचे से गुजरते हुए आगे निकल जाती है। इस ड्रेन के माध्यम से बरसाती व गंदे पानी की निकासी होती है। रेलवे लाईन के नीचे बनी पुलिस की अब मियाद पूरी हो चुकी है। जिसके चलते रेलवे विभाग द्वारा नई पुलिया का निर्माण शुरू करवा दिया गया है लेकिन ठेकेदार इस पुलिया को गलत तरीके से बनाया जा रहा है। पुलिस निर्माण के लिए नीचे बिछाया गया बैड ड्रेन की तलहटी से करीब 4 फीट ऊंचा बिछा दिया गया है। इस गलत तरीके से बिछाए गए बैड के कारण इस ड्रेन में निकासी प्रभावित होगी क्योंकि पानी आगे नहीं जा पाएगा और अनेक गांवों पानी आकर उनके गांव में रूक जाएगा। ग्रामीणों का कहना था कि बरसात के दिनों में तो यह ड्रेन पानी से भरकर चलती है। अगर इसका सहीं से निर्माण नहीं किया गया तो बरसाती पानी उनके खेतों व गांव को डूबो देगा। अगर इसी प्रकार से रेलवे विभाग व ठेकदार लापरवाही दिखाता रहा तो उनके सामने जिदंगी भर के लिए निकासी की समस्या खड़ी हो जाएगी। ग्रामीणों ने साफ किया कि जब तक इस पुलिया के बनाया गया बैड का लेवल सहीं नहीं किया जाता तब वे किसी भी सूरत में इस कार्य को शुरू नहीं होने देंगे।
बाक्स:
क्या कहते हैं अधिकारी
इस मामले में रेलवे के कंस्ट्रक्शन अधिकारी संदीप कल्याण का कहना है कि वे इस समस्या को चेक करवाएंगे। अगर लेवल ठीक नहीं है तो उसे दुरूस्त करवाया जाएगा। किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी।
फोटो कैप्शन 4एसएफडीएम4.: बनाई जा रही पुलिस के पास एकत्रित हुए किसान।

परीक्षाओं के दौरान जिला मे रहेगी धारा 163 लागू -संवेदनशील परीक्षा केन्द्रो पर किये जाएंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम -फ्ला...
01/03/2025

परीक्षाओं के दौरान जिला मे रहेगी धारा 163 लागू

-संवेदनशील परीक्षा केन्द्रो पर किये जाएंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

-फ्लाइंग टीमें करेगी परीक्षा केन्द्रो के नियमित दौरे

जींद, 01 मार्च

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी (अकादमिक एवं ओपन स्कूल) वार्षिक परीक्षाओं तथा डी.एल.एड. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष (री-अपीयर) परीक्षा के सफल एवं निष्पक्ष संचालन को सुनिश्चित करना था। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा एवं व्यवस्था को पुख्ता करने के निर्देश दिए। इस बैठक में उपायुक्त मोहम्मद इमरान रज़ा भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहें।उन्होंने परीक्षा केंद्रों की निष्पक्षता एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इन आदेशों के तहत परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में पांच या अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा, परीक्षा अवधि के दौरान किसी भी व्यक्ति को लाठी, गंडासा, भाला, तलवार, कुल्हाड़ी, साइकिल चेन अथवा अन्य किसी भी प्रकार के हथियार या ज्वलनशील पदार्थ लेकर चलने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा केंद्रों के आसपास नकल प्रवृत्ति को रोकने के लिए 200 मीटर की परिधि में स्थित सभी फोटोस्टेट की दुकानों को भी बंद रखने के निर्देश भी दिए।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद, लघु सचिवालय के सभागार में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की और परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर परीक्षा केंद्र पर चार पुलिसकर्मियों की तैनाती अनिवार्य रूप से की जाएगी, जबकि संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर दस पुलिसकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना और नक़ल को रोका जा सके। उन्होंने जानकारी दी कि सफीदों उपमंडल के गांव हाट मे बने परीक्षा केंद्र को संवेदनशील घोषित किया गया है और वहां विशेष सुरक्षा प्रबंध किए जाएंगे।
अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य ने परीक्षा की तैयारियों को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कुल 86 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें से जींद में 39, नरवाना में 15, उचाना में 17 और सफीदों में 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन द्वारा चार फ्लाइंग टीमें को नियमित रूप से परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त, एसडीएम फ्लाइंग स्क्वॉड टीमों को भी नियमित परीक्षा केंद्रों का दौरा करने को कहा गया है ताकि नकल जैसी गतिविधि पर अंकुश लगाया जा सके। इसके अलावा, जिले में स्थित 17 सीबीएसई परीक्षा केंद्रों पर भी विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि परीक्षा के दौरान कोई भी अनुचित गतिविधि न हो सके।

युवा नशे से दूर रहकर समाज के नवनिर्माण में सहयोग दें: बचन सिंह आर्यसफीदों, (महाबीर मित्तल)आर्य संगठन की एक सभा नगर के आर...
01/03/2025

युवा नशे से दूर रहकर समाज के नवनिर्माण में सहयोग दें: बचन सिंह आर्य

सफीदों, (महाबीर मित्तल)

आर्य संगठन की एक सभा नगर के आर्य सदन में संपन्न हुई। सभा में बतौर मुख्यातिथि सूबे के पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने शिरकत की। संगठन के कार्यकर्त्ताओं ने पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य का जोरदार अभिनंदन किया। सभा में सर्वप्रथम आर्य संगठन के कार्यकर्त्ता पहलवान रविंद्र रावण के द्वारा निकाली जा रही नशा विरोधी बुग्गी यात्रा की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। अपने संबोधन में पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने समाज में फैल रहे नशे पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि नशे का कारोबार जड़ें जमा रहा है और इसको समाप्त करना बहुत बड़ी चुनौती बन गई है। नशे की गिरफ्त में आकर युवा असमय काल का ग्रास बन रहे हैं तथा परिवार तबाह हो रहे हैं। नशे के ये कारोबारी स्कूल-कॉलेजों में पढ़ने वाले युवाओं को नशे की लत लगाते हैं और जब वे इसकी गिरफ्त में आ जाते हैं, तो वे इस जंजाल का हिस्सा बन जाते हैं। हेरोइन व चरस आदि जैसे नशे युवाओं के शरीर और दिमाग दोनों को इस कदर अक्षम बना देते हैं कि वे बिना इसके रह नहीं पाते। नशा न मिलने पर वे खुदकुशी कर लेते हैं या कई दूसरी तरह के अपराधों में संलिप्त हो जाते हैं, फिर उनका दर्दनाक अंत हो जाता है। उन्होंने रविंद्र उर्फ रावण द्वारा प्रदेश भर में निकाली जा रही बुग्गी यात्रा की तारीफ करते हुए कहा कि रविंद्र का पूरा परिवार नशे के खिलाफ है तथा देसी खानपान को अपनाया हुआ है। रविंद्र ने नशे के खिलाफ यह बुग्गी यात्रा निकालकर अपने परिवार, आर्य संगठन व सफीदों क्षेत्र का नाम देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि जीवन में किसी लक्ष्य को प्राप्त करना है तो हमें नशे से दूर रहना होगा। युवाओं को नशे से दूर रहकर समाज के नवनिर्माण में अपना सहयोग देना चाहिए। युवा अपना ध्यान पढ़ाई, खेलों, धर्म-ध्यान, योगा व स्वाध्याय में लगाएं।

न्याय के लिए विधवा ने डीएसपी से लगाई गुहारसफीदों, (जोगिंदर)उपमंडल के गांव मलार निवासी एक विधवा महिला ने न्याय के लिए डीए...
28/02/2025

न्याय के लिए विधवा ने डीएसपी से लगाई गुहार

सफीदों, (जोगिंदर)

उपमंडल के गांव मलार निवासी एक विधवा महिला ने न्याय के लिए डीएसपी सफीदों से न्याय की गुहार लगाई है। महिला सरला अपने परिजनों के साथ मिनी सचिवालय पहुंची और डीएसपी को एक शिकायत सौंपी। शिकायत में महिला सरला ने कहा कि उसका एक प्लाट सफीदों की तारा बस्ती में है। इस प्लाट की रजिस्ट्री व इन्तकाल उसके नाम है और वह प्लाट पर काबिज है। अब इस प्लॉट पर कुछ दबंग किस्म के लोगों ने ईंट डालकर कब्जा करने की कोशिश की। जब उसके लड़कों ने उन्हे जमीन पर ईंटें डालने से मना किया तो उन्हे से मारने की धमकी दी गई। सरला ने कहा कि वह एक विधवा औरत है और अपने बच्चों के साथ किसी तरह से गुजरबसर कर रही है लेकिन इन दबंग किस्म के लोगों द्वारा उसके प्लाट पर कब्जा करने के साथ-साथ उसे व उसके परिवार को परेशान किया जा रहा है। इन लोगों से उन्हे जान का खतरा बना हुआ है। महिला ने डीएसपी से कार्रवाई की मांग की है।

ओलावृष्टि व बरसात से रबी फसल में हुए नुकसान को किसान ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर 10 मार्च तक कर सकते हैं अपलोड: उपायुक्तरबि ...
28/02/2025

ओलावृष्टि व बरसात से रबी फसल में हुए नुकसान को किसान ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर 10 मार्च तक कर सकते हैं अपलोड: उपायुक्त

रबि फसल को जोखिम मुक्त करने के लिए किसान योजना का उठाएं लाभ

जींद 28 फरवरी

जिला में गत 20 फरवरी को कुछ गांवों में ओलावृष्टि व भारी बरसात से फसलों में नुकसान होने की सूचना प्राप्त हुई थी, इसको लेकर प्रभावित गांवों के किसानों द्वारा उपायुक्त के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी, जिला प्रशासन द्वारा इस पर तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करते हुए इसको मुख्यालय भेजकर ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोलने की सिफारिश की गई, इसको गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार द्वारा फसलों में हुए नुकसान की भरपाई के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला गया है।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि किसान अपनी रबी फसल में हुए नुकसान को इस पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं। फसल नुकसान की रिपोर्ट दर्ज करने की अंतिम तारीख 10 मार्च है। किसान द्वारा फसल के नुकसान को अपलोड करने के बाद सम्बंधित पटवारी व कानूनगो द्वारा भौतिक निरीक्षण कर विभाग द्वारा उसका सत्यापन कराया जाएगा। उसके बाद नुकसान की भरपाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि गत 20 फरवरी को जिला में किसानों की रबी फसल ओलावृष्टि/ज्यादा बरसात होने के कारण प्रभावित हुई थी, इससे किसानों को चिंता हो गई थी। इसी बीच प्रदेश द्वारा किसानों को आश्वासन देते हुए कहा था कि किसानों को रबी की फसल में हुए नुकसान की भरपाई के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। फसलों में हुए नुकसान की भरपाई प्रदेश सरकार करेगी। इसी कड़ी में उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने जिला के किसानों से अपील करते हुए कहा है कि जिन किसानों की फसल ओलावृष्टि या ज्यादा बरसात के कारण प्रभावित हुई हैं, वे किसान अपने नुकसान का खुद आकलन करके ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज करें ताकि उनको मुआवजा राशि मिल सके। उन्होंने कहा है कि सरकार द्वारा खोले गए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल की अंतिम तारीख 10 मार्च है।

23/02/2025

J D International School में बच्चो ने लगाई विज्ञान प्रदर्शनी..

बारिश व ओलावृष्टि से हुआ फसलों में नुकसान, मौसम में बढ़ी ठण्डकसफीदों, (जोगिंदर बीरवाल)सफीदों क्षेत्र में देर रात हुई तेज ...
22/02/2025

बारिश व ओलावृष्टि से हुआ फसलों में नुकसान, मौसम में बढ़ी ठण्डक

सफीदों, (जोगिंदर बीरवाल)

सफीदों क्षेत्र में देर रात हुई तेज बारिश व ओलावृष्टि के कारण फसलों में नुकसान पहुंचा है। इसके साथ-साथ मौसम में भी काफी ठण्डक बढ़ गई है। देर रात मौसम ने एकदम से करवट लेते हुए तेज तुफान शुरू हो गया। उसके बाद तेज बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि शुरू हो गई। एक बार तो स्थिति यह हो गई थी कि धरती में सफेद चादर सी बिछ गई थी। लोगों ने हाथों में ओलों का इक_ा कर लिया था। इस ओलावृष्टि के कारण अगेती गेहूं फसल के साथ सब्जियों व फलों की फसलों में नुकसान पहुंचा है। गांव सिंघपुरा-बहादुरपुर के बीच बागवानी करने वाले किसान प्रमोद कुमार ने बताया कि उसने यहां पर कई एकड़ में बेर का बाग लगाया हुआ है। बाग में अच्छा खासा बेर लगा हुआ था और बेहतर आमदनी होने की उम्मीदें थी लेकिन इस ओलावृष्टि के कारण उसका सारा बाग तबाह हो गया है। पेड़ों पर लगे हुए सारे बेर टूटकर धरती पर आ गिरे। इस ओलावृष्टि के कारण उसका लाखों रूपए का नुकसान पहुंचा है। वहीं किसान कर्मजीत सिंह, राणा भुल्लर, शेर सिंह, संदीप बैरागी का कहना है कि बारिश व ओलावृष्टि के कारण उनकी गेंहू व सब्जियों की फसलों में भारी क्षति पहुंची है। तुफान, बारिश व ओलावृष्टि से खड़ी फसल बिछ गई है। सबसे अधिक नुकसान अगेती फसलों में हुआ है। ओलावृष्टि से गेंहू व सरसों की फलियों से दाना झड़ गया है। किसानों ने सरकार से मांग की कि सरकार को किसानों की नष्ट फसलों का सर्वे करवाकर पीड़ित किसानों को मुआवजा देना चाहिए।

एनआईएमएस की कोना-कोना शिक्षा योजना के तहत हुआ व्याख्यानसफीदों, (महाबीर मित्तल)नगर के राजकीय पीजी कॉलेज में कॉमर्स एवं अर...
22/02/2025

एनआईएमएस की कोना-कोना शिक्षा योजना के तहत हुआ व्याख्यान

सफीदों, (महाबीर मित्तल)

नगर के राजकीय पीजी कॉलेज में कॉमर्स एवं अर्थशास्त्र विभाग द्वारा नेशनल इंस्टीस्च्यूट ऑफ सिक्योरिटी मार्किटस (एनआईएमएस) की कोना-कोना शिक्षा योजना के तहत सिक्योरिटी मार्किट में रोजगार के अवसर विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर डा. प्रदीप कुमार शर्मा ने की। इस अवसर पर बतौर मुख्यवक्ता सिक्योरिटी मार्किट ट्रेनर अरुण पुनिया एवं पद्मा ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। ट्रेनर अरुण पुनिया एवं पद्मा ने विद्यार्थियों को शेयर बाजार, निवेश रणनीतियों, म्यूचुअल फंड स्कीम और सिक्योरिटी मार्किट में करियर अवसरों पर विस्तार से जानकारी देते हुए निवेश के विभिन्न पहलुओं, जोखिम प्रबंधन और बाजार विश्लेषण से अवगत कराया। कार्यक्रम की संयोजिका प्रो. मनीता ने बताया कि इस व्याख्यान का उद्देश्य विद्यार्थियों को सिक्योरिटी मार्किट और उसमें उपलब्ध करियर संभावनाओं से परिचित कराना था। कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट्स भी प्रदान किए जाएंगे, जिससे उन्हें भविष्य में सिक्योरिटी मार्किट से जुड़े रोजगार अवसरों में लाभ मिलेगा। यह आयोजन राजकीय महाविद्यालय सफीदों में शिक्षा और व्यावसायिक मार्गदर्शन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है। इस मौके पर डा. रूचि भारद्वाज, डा. प्रवीन शर्मा, राजीव, भावना, मंजू व डा. अजयप्रकाश मौजूद थे।

Address

Mumbai
<<NOT-APPLICABLE>>

Telephone

+919996833193

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BMN News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BMN News:

Share