
05/06/2024
https://www.facebook.com/share/p/8PST1qiEB5jU7gk3/?mibextid=WC7FNe
देवी की प्रतिमा होती है रजस्वलाहर वर्ष जब माता रजस्वला होती हैं, तब यहां अम्बुवाची मेले का आयोजन होता है. उन दिनों माता भगवती के मंदिर के द्वार स्वत: ही बंद हो जाते हैं, यह तीन दिन चलता है. उन तीन दिनों समस्त गुवाहाटी में ना तो कोई मंगल कार्य होता है, नाही कोई मंदिर खुलता है. इसके बाद चौथे दिन कामाख्या देवी की मूर्ति को स्नान कराकर, वैदिक अनुष्ठान आदि करके मंदिर को जन-मानस के दर्शन हेतु पुनः खोल दिया जाता है. यह मंदिर अपने आप में एक अनोखा है. सम्पूर्ण जगत में ऐसा चमत्कार और ऐसी पूजा पद्धति कहीं और देखने को नहीं मिलती.